अगर आप बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफ़ोन में सबसे बढ़िया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस साल 25,000 रुपये के बजट में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इनमें से अधिकांश स्मार्टफ़ोन अच्छे परफॉर्मेंस की पेशकश करते हैं, लेकिन कुछ काफी अच्छे हैं और फ्लैगशिप डिवाइस के ज्यादातर फीचर्स से लैस हैं। इसलिये, अगर आपका बजट 25,000 रुपये के अंदर है, तो आपके पास कई आप्शन है। लेकिन इतने सारे ऑप्शन के बीच चुनाव करना थोड़ा मुश्किल है। हम यहां आपकी मुश्किल को थोड़ा आसान बनाने के लिये यहां 25,000 रुपये के अंदर के बजट में उपलब्ध 10 बेस्ट फोंस की लिस्ट दे रहे हैं। ये फोंस अच्छे परफॉर्मेंस, बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ बेहतर फीचर्स देते हैं।
OnePlus Nord क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.75 है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 5MP का डेप्थ सेन्सर है। डिवाइस को ड्यूल LED फ्लैश और OIS सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 240FPS पर सुपर स्लो-मोशन आइदेव कैप्चर कर सकते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आया है।
OnePlus Nord को मेटल-ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन में 6.44-inch Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर ड्यूल पंच-होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा को जगह दे गई है। हालाँकि Realme X3 फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। रियलमी का दावा है कि फोन 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है।
OnePlus Nord में 4,115mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जिसके लिए WarpCharge 30T एडाप्टर दिया गया है। OnePlus Nord क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित हैं और यह ओक्टा-कोर CPU है जो 2.4GHz पर क्लोक्ड है और इसे Adreno 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। Nord में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक मिलता है। OnePlus Nord कंपनी के OxygenOS पर काम करता है जो स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस का दावा करता है। इस फोन को भी अन्य वनप्लस फोंस की तरह दो साल तक अपडेट मिलेगा और यह 5G रैडी फोन है।
सैमसंग की ग्लोबल वेबसाइट के माध्यम से Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन के फुल स्पेक्स और फीचर्स सामने आये हैं। आपको बता देते हैं कि इस वेबसाइट के अनुसार इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की FHD= सुपर AMOLED Infinity U डिस्प्ले मिल रही है। हालाँकि सैमसंग की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर इस मोबाइल फोन में किस प्रोसेसर को इस्तेमाल किया गया है।
हालाँकि लीक आदि की मानें तो ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक Helio P65 प्रोसेसर मिल रहा है। फोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा 6GB रैम के साथ आपको 128GB की स्टोरेज मिल रही है। फोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट भी मिल रही है, जो आपको 512GB तक की स्टोरेज एक्सपेंड करने का अवसर देती है।
Samsung Galaxy A31 मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो फोन में 15W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का दूसरा सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 5MP का कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का अन्य कैमरा भी मिल रहा है, यह दोनों ही 5MP के कैमरा क्रमश: डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।
Huawei Y9s को 6.59 इंच की FHD+ Ultra FullView डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये जाएगा और डिवाइस में पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिज़ाइन भी मिलेगा। हालांकि, डिज़ाइन में कुछ बदलाव मिलने वाले हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा जो पॉवर बटन के अंदर मिलेगा और फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलेगा।
Huawei में 16MP सेंसर, 8MP f/2.4 अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP f/2.4 डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 रहेगा। Huawei Y9s किरिन 710F प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में 4000mAh की बैटरी मिलने वाली है जो USB Type-C पोर्ट के ज़रिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Samsung Galaxy A50s हार्डवेयर, बैटरी और डिस्प्ले के मामले में Galaxy A50 के समान है। कैमरा डिपार्टमेंट में कुछ बदलाव हुए हैं। Galaxy A50s में 6.4 इंच की इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है और डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया गया है। फोन ओक्टा-कोर एक्सिनोस 9610 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और मेमोरी की बात करें तो यूज़र्स को 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प मिलने वाले हैं।
कैमरा डिपार्टमेंट में, फोन में 48MP का कैमरा मिल रहा है जो f/2.0 लेंस के साथ आया है। कैमरा सेटअप में 5MP डेप्थ सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस रखा गया है जो 123-डिग्री ऑफ़ व्यू ऑफर करता है। सेल्फी कैमरा को 25MP लेंस से 32MP सेल्फी कामा पर मूव किया गया है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 15W फ़ास्ट-चार्जिंग टेक के साथ आती है।
OPPO F15 में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और जो 2400x1080 पिक्सल का FHD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। डिवाइस को हल्का बनाने के लिए स्लीक डिज़ाइन का उपयोग किया गया है। फोन की थिकनेस 7.9mm है और डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो Oppo F15 में AI क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 48MP (F1.8) का मुख्य कैमरा, 8MP (F2.3) का अल्ट्रा-वाइड एंगल मैक्रो लेंस, 2M (F2.4) मोनो लेंस, और 2M (F2.4) का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। डिवाइस का 48MP कैमरा 4-इन-1 पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर के शार्प इमेज साझा करता है।
Oppo F15 एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 पर काम करता है और ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P70 (MT6771V) SoC से लैस है इसे Mali G72 MP3 GPU के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि ओप्पो के नए F15 फोन में 3 कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। मीडियाटेक हीलियो P70 12nm प्रोसेसर पर बनाया गया है और यह 2.1GHz पर क्लोक्ड है। Oppo F15 में 4,000mAh की बैटरी मिल रही है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का मेजरमेंट 160.2x73.3x7.9mm है और इसका वज़न 172 ग्राम है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo V17 में 6.44 इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है और फोन स्नैपड्रैगन 675 AIE प्रोसेसर पर चलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया भी जा सकता है। Vivo V17 एंड्राइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 9.2 पर काम करता है। स्मार्टफोन को मिडनाईट ब्लैक और ग्लेशियर वाइट कलर में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर को ऐड किया गया है। Vivo V17 के कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस क्वाड रियर कैमरा के साथ आया है और इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 म्गापिक्स्ल का सेकंड्री कैमरा तथा दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिया गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियर कैमरा में अल्ट्रा स्टेबल विडियो का ऑप्शन भी मिल रहा है और साथ ही डिवाइस AI HDR और Pro मोड से लैस है। नाइट्स शॉट्स को बेहतर बनाने के लिए फोन में सुपर नाईट मोड को शामिल किया गया है। Vivo V17 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0 GPS, OTG, WiFi को रखा गया है।
POCO X2 स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 6.67 इंच का फुल HD+ पैनल मिल रहा है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि यह 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक इंटेलीजेंट डायनामिक रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया गया है जो फोन पर चल रहे टास्क के आधार पर रिफ्रेश रेट को कम कर देता है। Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिया गया है जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं।
Poco X2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है जो Realme X2, Oppo Reno2, आदि फोंस में भी देखा गया है। Poco का दावा है कि X2 अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक पॉवरफुल है। Poco X2 android 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। POCO X2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कम्पनी ने बॉक्स में एक फ़ास्ट चार्जर भी रखा है। कम्पनी का दावा है कि फ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए डिवाइस को 25 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Realme X3 SuperZoom और रेगुलर Realme X3 में अधिक अंतर नहीं है। हालांकि, कैमरा की ज़ूम क्षमताओं में अंतर देखा जा सकता है। Realme X3 SuperZoom और Realme X3 स्नैपड्रैगन 855+ द्वारा संचालित है। यह थोड़ा अजीब है कि नए स्मार्टफोंस को पिछले साल के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ उतारा गया है। Snapdragon 855+ प्रॉसेसर 7nm मैनुफेक्चुरिंग प्रोसैस पर तैयार चिपसेट है और इसे Adreno 640 GPU के साथ पेयर किया गया है जो OnePlus 7T, Asus ROG Phone II आदि को टक्कर देगा।
दोनों फोंस LPDDR4X रैम और UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आए हैं। फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। रियलमी का दावा है कि फोन 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है। डिवाइस में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme X3 Android 10 पर आधारित नए RealmeUI पर काम करता है और इसे डॉल्बी एटमोस ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। जहां तक कैमरा की बात है फोन में एक 64MP Samsung GW-1 सेन्सर है, दूसरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 32MP का Sony IMX616 सेन्सर है और दूसरा Sony IMX 471 का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर है।
Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच की DotDisplayमिल रही है और डिवाइस के बैक पर 3D Curved ग्लास को ऐड किया गया है। डिवाइस को औरा डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन को ट्रिपल कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। Redmi Note 9 Pro Max में दिया गया क्वाड कैमरा 64MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP के मैक्रो कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है जो कि 32MP का सेंसर है। फ्रंट कैमरा में AI पोर्ट्रेट मोड को जगह दी गई है।
फ़ोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G द्वारा संचालित किया गया है। Note 9 Pro Max में 6GB/8GB रैम के अलावा 128GB तक का UFS 2.1 स्टोरेज मिलने वाला है। फोन के स्टोरेज को बढाने के लिए 2+1 स्लॉट्स दिए गए हैं और स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो नए फोन में 5020mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। इस वैरिएंट के साथ 33W फ़ास्ट चार्जर भी मिल रहा है जो डिवाइस को 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है।
Realme 6 Pro में 6.6" FHD+ डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी 6 सीरीज़ को 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ लाया गया है। दोनों फोंस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। प्रो वैरिएंट के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Realme 6 Pro डिवाइस में 64MP का मुख्य कैमरा Samsung GW1 sensor, लॉन्ग फोकस के लिए 12MP सेंसर, 8MP का वाइड सेंसर और 2MP के लिए मैक्रो सेंसर मिल रहा है। कैमरा सेटअप को 20X Hybrid ज़ूम सपोर्ट दिया गया है और साथ ही फोन में नाईटस्केप 3.0 सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर ड्यूल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 16MP का Sony IMX471 सेंसर है जबकि दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।