यूँ त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी स्मार्टफोंस निर्माता कंपनियों यूजर्स को शानदार ऑफर देने का फैसला लिया था. ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इससे प्रभावित होकर उस कंपनी की ओर आ सके. शाओमी ने इस त्योहारी सीजन में आपको भारी डिस्काउंट दिया था. और मोटोरोला ने भी अपने स्मार्टफोंस में दामों में भारी कटौती की थी. साथ ही और भी बढ़िया ऑफर आपको मिले थे. लेकिन आज जिस ऑफर की हम बार कर रहे हैं वो कुछ समय में इन गजब के स्मार्टफोंस के दामों में हुई कटौती की है. आइये जानते हैं कौन से शानदार 6 स्मार्टफोंस है जिनपर आपको भारी छूट मिल रही है. आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान पाएंगे.
एलजी G4 और G4 स्टाइलस
इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती का एलान कंपनी ने त्योहारी सीजन से पहले ही कर दिया था. लॉन्च के समय इन स्मार्टफोंस की कीमत काफी ज्यादा थी लेकिन जैसे ही हम इनके दामों के कटौती देखते हैं इन स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 40,000 और Rs. 21,000 हो गई है.
शाओमी Mi4i
इस स्मार्टफोन के 16GB वर्ज़न पर आपको 1 हजार रुपये की बचत करने का सुनेहरा मौका मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,999 थी, लेकिन अब यह आपको 1 हजार रुपये की कटौती के साथ Rs. 11,999 में मिल रहा है.
दोनों नए आईफोंस और आईफ़ोन 6
एप्पल के नए आईफोंस आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 6S प्लस के भारत में उपलब्ध होने के कुछ दिनों के भीतर ही इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में भारी गिरावट आई है. अभी कुछ खबरों से सामने आया था कि आईफोंस की कीमत में Rs. 34,000 की कीमत तक की कटौती की थी.
यू यूरेका प्लस
ये स्मार्टफ़ोन भी आपको Rs. 1,000 के कटौती के साथ बाज़ार में उपलब्ध मिलेगा...
गूगल नेक्सस 6
हाल ही में लॉन्च हुए नेक्सस के दोनों स्मार्टफोंस 5X और 6P के कारण इस स्मार्टफ़ोन के दामों में निरंतर गिरावट आई है. इस स्मार्टफ़ोन की नई कीमत पर गौर करें तो इस खबर को लिखे जानें तक इन स्मार्टफोंस की नई कीमत 32GB स्टोरेज वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 24,999 और 64GB वाले वर्ज़न की कीमत Rs. 29,999 थी.
यू यूफ़ोरिया
इस स्मार्टफ़ोन के दामों में कंपनी ने Rs. 500 की कटौती की है और अब यह Rs. 6,499 में उपलब्ध है लेकिन जब यह लॉन्च हुआ था तो इसकी कीमत Rs. 6,999 थी.