जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jul 01 2015
जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

क्या आप नहीं जान पाए कि जून के महीने में कितने स्मार्टफोंस लॉन्च हुए हैं. सभी के बारे में जानना तो शायद नामुमकिन हैं लेकिन फिर भी हम आपके लिए कुछ बजट, मिड रेंज और हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त लेकर आये हैं. अब यह आपके ऊपर है कि आप अपने लिए किस सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन का चयन करते हैं.

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

एलजी जी4

यह नया स्मार्टफ़ोन एलजी जी 3 की पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की QHD रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. इस नए स्मार्टफ़ोन में क्वांटम LCD पैनल है जो कम्पनी के अनुसार हाई-कंट्रास्ट, वाइब्रेंट इमेज जिसमें रंगों का सही समावेश है. कम्पनी ने इस नए स्मार्टफ़ोन के इन-सेल टच डिस्प्ले के बारे में भी बताया, कंपनी के मुताबिक़ इसके होने के कारण इस स्मार्टफ़ोन में सुपर-रेस्पोंसिव फील आता है, इसके साथ ही दिन की रौशनी में भी इसकी स्क्रीन पर आप काम कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 के साथ X10 LTE प्रोसेसर और 3GB की रैम भी है. एलजी जी 4 में इसके साथ ही 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन 2.0 लेज़र ऑटो फोकस, और 8 मेगापिक्सेल का फरों फेसिंग कैमरा है. यह 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ आपको मिलेगा साथ ही इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें यहाँ. 

 

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

एचटीसी वन मी

एचटीसी ने कल अपना नया स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला वन मी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को एचटीसी ट्रेडमार्क डिजाईन दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 2.2GHz मीडियाटेक हेलिओ X10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही अगर बात करें इसकी बॉडी की तो इस स्मार्टफ़ोन में पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ इसके फ्रंट को मैटेलिक फिनिश दी गई है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन के निचली ओर ड्यूल-स्पीकर ग्रिल दी गई हैं. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. एचटीसी ने इस स्मार्टफ़ोन में बूमसाउंड तकनीक को डॉल्बी ऑडियो के साथ शामिल किया है. ज्यादा जानिएँ यहाँ से

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G

सैमसंग ने काफी समय बाद भारतीय बाज़ार में अपना बजट स्मार्टफ़ोन उतारा है और इस बार सैमसंग ने बजट सेगमेंट में लोगों को एक नया और आकर्षक 4G LTE सपोर्ट करने वा स्मार्टफ़ोन दिया है. मुंबई की एक मोबाइल टेलीकॉम रिटेलर महेश टेलीकॉम ने यह ने अपने एक ट्वीट के द्वारा यह कहा है सैमसंग का यह नया स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G भारतीय बाज़ार में Rs. 9,999 में उपलब्ध है. इसके साथ ही आप इसे खरीद भी सकते हैं. बैंकाक ने हुई सैमसंग फोरम 2015 में इसकी घोषणा की गई थी, सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G में 4.5 इंच की 480x800 पिक्सेल की TFT डिस्प्ले है इसके साथ ही यह 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8GB इंटरनल स्टोरेज हैं जिसे आप अगर एक्सपैंड करना चाहते हैं तो एसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G एंड्राइड 5.0 पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इसके बारे में ज्यादा जानें यहाँ

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

आसुस ज़ेनफोन सेल्फी 

कम्प्युटैक्स 2015 में, आसुस ने आधिकारिक तौर पर अपने ज़ेनफोन सेल्फी की घोषणा की है. यह स्मार्टफ़ोन सेल्फी प्रेमियों के ख़ास कहा जा सकता है. यहाँ इसके बार में आप ज्यादा जान सकते हैं.

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

फिकॉम पैशन P660

फिकॉम भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में एक नया स्मार्टफ़ोन है, इसने अपने स्मार्टफ़ोन पैशन P660 के साथ भारतीय बाज़ार में अपना कदम रखा है. इसकी कीमत Rs. 10,999 है यह स्मार्टफ़ोन आपको ई-कॉमर्स साइट अमेज़न के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 9 जून से बिकना आरम्भ हो जाएगा. यह स्मार्टफ़ोन 7.3mm पतला है और इसका वजन महज़ 110 ग्राम है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल रही है, इसके साथ ही इसपर गोरिला ग्लास सुरक्षा भी चढ़ी हुई है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आ रहा है. इसके साथ साथ यह एंड्राइड किटकैट पर चलता है, इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ साथ 2GB की रैम भी है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है. जो कि आपके लिए नानो सिम होल्डर का भी काम करती है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल सिम के साथ 4G, वाई-फाई (b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, GPS और NFC भी है. इसके साथ आपको इसके साथ 2300mAh की बैटरी भी मिल रही है. ज्यादा जानिएँ यहाँ से.

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2

माइक्रोमैक्स ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2 लॉन्च किया है, यह स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है और इसकी कीमत Rs. 16,299 है. यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा. इसके साथ ही अगर कोई यूजर इस स्मार्टफ़ोन को एयरटेल के साथ सिम के साथ लेता है तो इस यूजर को एयरटेल द्वारा 4G का दोगुना डाटा ऑफर किया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन में इसकी सबसे बड़ी खासियत कही जा सकती है इसका एंड्राइड लोलीपॉप से लैस होना. इस स्मार्टफ़ोन के दोनों ही सिम स्लॉट्स नानो सिम कार्ड के रूप में भी काम में लिए जा सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इन्च की एचडी AMOLED डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 64-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर (क्वाड-कोर कोर्टेक्स-A53 1.5GHz + क्वाड-कोर कोर्टेक्स-A53 1GHz) प्रोसेसर मिल रहा है. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफ़ोन में 2GB DDR3 रैम मिल रही है. इसके साथ ही अभी यह नहीं पता चला है कि इस स्मार्टफ़ोन में इनबिल्ट स्टोरेज कितनी है पर इतना जरुर कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन में आप अपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी मेमोरी में 32GB का इजाफा कर सकते हैं. यहाँ पढ़ें पूरी खबर

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

माइक्रोमैक्स कैनवास फायर 3

इस स्मार्टफ़ोन के सबसे बड़ी खासियत है इसके ड्यूल फ्रंट स्पीकर्स, इसके साथ साथ ही इसकी दूसरी खासियत है इसका मेटालिक फिनिश का होना, या स्मार्टफ़ोन एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन है जो आपको आपके बजट में मिल रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन में ड्यूल सी सपोर्ट के साथ और भी बहुत कुछ ख़ास है, जैसे यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.2 पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 4.5-इंच (540x960 पिक्सेल) QHD IPS डिस्प्ले है, और साथ ही यह कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है. इसके साथ ही अगर इसके प्रोसेसर पर ध्यान दें तो इस स्मार्टफ़ोन में 1.3ghZ क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6582M) प्रोसेसर है, और इसमें एक 1GB की रैम भी है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, और अगर आप इसमें इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप इसे लगभग 32GB तक अपने माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ा सकते हैं. यहाँ जानिएँ पूरी खबर

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

Dell Venue 8 (7000 सीरीज)

लैपटॉप और टैब जगत में दुनिया भर में अपना नाम कर चुकी डैल ने एक ऐसा टैब बना दिया है जिससे दुनिया का सबसे पतला टैब बताया जा रहा है. इस टैब को डैल ने भारत में भी लॉन्च किया है. कंपनी ने Dell Venue 8 (7000 सीरीज) को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. कंपनी द्वारा इस टैब की कीमत Rs. 34,999 रुपए रखी गई है. आपको बता दें इस टैब में शानदार फीचर्स हैं और इसका डिजाईन भी काफी बढ़िया है इसके बाज़ार में आने से दूसरे टैब और लैपटॉप निर्माताओं के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है. कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा हो पर इसके फीचर जबरदस्त हैं. आइये जानते हैं इस टैब में ख़ास क्या है. सबसे अगर इसकी पहली खासियत की बात करें तो यह टैब काफी पतला है. साथ ही यह एंड्राइड 5.0 पर रन करता है. यह काफी पतले एल्युमीनियम से बना होने के कारण यह मात्र 6mm पतला है जिससे इसका आकर्षक काफी बढ़ जाता है. यहाँ जानें ज्यादा

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

ZTE  ब्लेड Qlux 4G

आखिरकार ZTE ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ब्लेड Qlux 4G से पर्दा उठा ही दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत  महज़ Rs. 4,999 है. यह अब तक का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफ़ोन है. ZTE इस फ़ोन के माध्यम से ज्यादा ज्यादा लोगों तक 4G कनेक्टिविटी को पहुँचना चाहती है. इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने मीडियाटेक MTK6732M 1.3GHz क्वाड-कोर CPU दिया है. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 1GB रैम भी मिल रही है और अगर इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 2200mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिल रही है. अगर बात करें इसके डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4.5-इंच FWVGA IPS डिस्प्ले 854x400 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 पर चलता है पर इसे आप एंड्राइड 5.0 से अपग्रेड भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 8GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. और अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसमें 32GB तक का इजाफा कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया है साथ आपको इसके साथ एक 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. पूरी खबर पढ़ें यहाँ

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

सोनी एक्सपिरिया C4

सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन सोनी एक्सपिरिया C4 स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, कंपनी ने स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 29,490 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन आज से सोनी के सभी अहम इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर मिलना आरम्भ हो जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच में फुल एचडी डिस्प्ले 1080X1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें यह स्मार्टफ़ोन सोनी की ब्राविया इंजन 2 तकनीकी के साथ साथ सुपर विविड मोड से भी लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट 1.7GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम भी है. इस स्मार्टफ़ोन में मेमोरी की चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, और अगर इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ के साथ हॉटस्पॉट के साथ वाई-फाई, 3G, 4G LTE, माइक्रो-यूएसबी, DLNA, और NFC सपोर्ट भी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. यहाँ अधिक पढ़ें

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

माइक्रोमैक्स कैनवास ह्यू 2

माइक्रोमैक्स ने अपना एक और स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास ह्यू 2 लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की ऑनलाइन कीमत Rs. 11,736 है. मुंबई के एक रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा इस स्मार्टफ़ोन की कीमत औए स्पेक्स से पर्दा उठाया है. इस रिटेलर का कहना है कि यह ऑफलाइन भी मिलने लगेगा. इस रिटेलर के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन के MOP Rs. 12,499 है जबकि इसकी MRP Rs. 17,999 है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है जिसका मॉडल नंबर (A316) है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ आपको 720x1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 1.7GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6582) प्रोसेसर है, इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2GB रैम भी मिल रही है.  हालाँकि इस रिटेलर का कहना है कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.7 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. यहाँ जानिएँ पूरी खबर विस्तार से

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

श्याओमी Mi 4i डार्क ग्रे वैरिएंट

चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने भारत में अपना श्याओमी Mi 4i का नया डार्क ग्रे वैरिएंट लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत पिछले वैरिएंट के जितनी यानी Rs. 12,999 रुपये है. कंपनी ने इसी साल अप्रैल महीने में इस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च भारत में किया था, साफ़ है कि स्मार्टफ़ोन के बड़े और उभरते बाज़ार को देखते हुए स्मार्टफ़ोन कम्पनियां भारत में अपना भविष्य देख रही हैं. श्याओमी के Mi 4i को भारत में काफी पसंद किया गया था इसीलिए श्याओमी ने इसका डार्क ग्रे वैरिएंट भी भारत में उतारने का फैसला लिया है. इस स्मार्टफ़ोन की फ़्लैश सेल मंगलवार, 16 जून दोपहर 2 बजे से शुरू हो जायेगी.  इसे कंपनी के इंडिया वेबसाइट Mi.com/in. पर जाकर ख़रीदा जा सकता है. इसकी पहली फ़्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है. यहाँ पढ़ें पूरी खबर

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

ओप्पो निओ 5

चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना एक और स्मार्ट फ़ोन ओप्पो निओ 5 लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा कंपनी द्वारा अगस्त 2014 में ही कर दी गई थी, यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है जिसकी कीमत Rs. 9,990 है. इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच (480x854P) की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही आपको बता दिएँ कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 400 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 1GB की रैम भी मिल रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 4GB की इनतेर्नल स्टोरेज आपको मिल रही है जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से आप इसे 32GB तक बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलता है. पूरी खबर यहाँ से जानिएँ

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

आईबॉल mSLR कोबाल्ट 4

आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और समय के साथ साथ बदल रहिया तकनीकी जिस तेज़ी से हमारे जीवन में बदलाव कर रही है उसे देखकर कहा जा सकता है या लगता है कि भविष्य में कुछ असंभव नहीं रहने वाला है. अगर एक उदाहरण के तौर पर मोबाइल को देखें तो यह तकनीकी के बदलने का सबसे नवीन और प्रथम उदाहरण कहा जा सकता है. आज से लगभग 10 साल पहले मात्र एक फ़ोन का काम करने वाले स्मार्टफ़ोन ने आज मल्टीटास्किंग करना आरम्भ कर दिया है. हमारी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गया है. आज हम देख रहे हैं कि बाज़ार में नए नए स्मार्टफ़ोन नई नई तकनीकी के साथ लॉन्च हो रहे हैं कम्पनियां मोबाइल फोंस को एक ऐसा साधन बना देना चाहती हैं जिसके बाद आपको किसी और अन्य उपकरण की जरुरत न पड़े मोबाइल से ही आप अपने सभी कार्य कर लें, आईबॉल ने भी इसी को देखते हुए एक ऐसा स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है जो न केवल मोबाइल का काम करता है बल्कि यह एक ऐसा कैमरा है भी है जो आपके मोबाइल से फोटोग्राफी के अंदाज़ को ही बदल कर रख देने वाला है. पूरी खबर यहाँ से जानिएँ.

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

ज़ोलो क्यूब 5.0

ज़ोलो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश किया है. ज़ोलो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन ज़ोलो क्यूब 5.0 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन के कीमत Rs. 7,999 है, यह स्मार्टफ़ोन आपको ब्लैक और वाइट कलर में आसानी से उपलब्ध हो जायेगा. ड्यूल-सिम सपोर्ट से लैस ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720x1280p IPS डिस्प्ले है, इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन की पिक्सेल डेंसिटी की अगर बात करें तो इसमें 294ppi है. यह नया स्मार्टफ़ोन 1.3Ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M प्रोसेसर है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 1GB रैम भी दी गई है. अधिक जानिएँ यहाँ से

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

इनफोकस M350

इनफोकस स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने M330 के बाद अपना एक और नया 4G कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टफ़ोन M350 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,999 है. इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी 1280x720p रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ साथ यह स्मार्टफ़ोन में 294 ppi डेन्सिटी भी सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट 1.5 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ साथ 2GB DDR3 रैम भी दी गई है. इसके साथ साथ स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल मेमोरी है, और अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप इसमें एपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से लगभग 32GB का इजाफा कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम के साथ स्टैंडबाय मोड को सपोर्ट करता है. ज्यादा जानिएँ यहाँ से

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

इनफोकस M530

अगर बात करें इनफोकस M530 की तो इसमें 5.5-इंच 720x1280p एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ साथ इसमें 2GHz मीडियाटेक MT6595 ओक्टा-कोर  प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा आपको इसमें 2GB की रैम भी मिल रही है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ इसके रियर कैमरा में f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन दिया गया है, इसके अलावा बता दें कि इसके साथ हमने जितना भी समय बिताया है उसमें इसने कुछ बढ़िया और आकर्षक तसवीरें ली. इसके रिव्यु तक आपको इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए अभी ठहरना होगा. इसकी कीमत Rs. 10,999 है.  यहाँ जानें विस्तार से

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

लेनोवो K3 नोट 

लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन जिसका काफी समय से सभी को इंतज़ार था, K3 नोट लॉन्च किया है. यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है, इसके साथ ही कहा जा सकता है कि इस कीमत में यह एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. ज्यादा जानिएँ यहाँ से

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

सोनी एक्सपिरिया Z3+

सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया Z3+ लॉन्च किया है. बता दें इस स्मार्टफ़ोन को Z4 के नाम से लॉन्च किया जाना था पर सोनी ने इसे इस नए नाम से लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन Z4 नाम से जापान में लॉन्च हुआ था. इसके साथ आपको बता दें कि Z3+ सोनी एक्सपिरिया Z4 का ग्लोबल वैरिएंट है. यहाँ पढ़ें विस्तार से 

जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस की फ़ेहरिस्त

आईबॉल एंडी अवोंटे 5

अगर बात करें कैमरा केंद्रित स्मार्टफोंस की तो बाज़ार में बहुत से स्मार्टफोंस उपलब्ध हैं जिनमें शानदार कैमरा से लेकर दमदार और असरदार कैमरा हैं. इसके साथ ही आजकल बढ़िया कैमरा फोंस का मानो मेला सा लगा हुआ है. और इसकी चलन को आगे बढ़ाते हुए आईबॉल ने अपना नया स्मार्टफ़ोन आईबॉल एंडी अवोंटे 5 भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड किटकैट पर आधारित है और इसकी सबसे खासियत यह है कि आपके बजट में इस स्मार्टफ़ोन में आपको रोटेटिंग कैमरा दिया जा रहा है, जो 180 डिग्री पर घूमता है. ज्यादा पढ़ें यहाँ