भारतीय बाज़ार अब दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोंस बाज़ारों में से एक बन गया है. इसी वजह से भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आये दिन कोई नया फ़ोन पेश होता है. अब भारतीय बाज़ार में बहुत सी नई स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियों ने भी प्रवेश किया है. ऐसे में अब भारतीय बाज़ार में पहले के मुकाबले कई नए स्मार्टफोंस बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हम यहाँ आपको उन स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने हाल ही के समय में भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया है.
1. Invens Diamond D2
इस फ़ोन की कीमत Rs. 7,490 है. इसे हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है. Invens Diamond D2 में कंपनी ने 5-इंच की HD डिस्प्ले दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. यह 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.इसमें 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही यह 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. यह 2800mAh की बैटरी के साथ आता है.
2. Invens Fighter F1
इसमें मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो यह 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. इसमें यूजर को 1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें मौजूद कैमरे पर नज़र डालें तो यह 13MP के रियर कैमरे से लैस है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह एंड्राइड नूगा पर काम करता है. कंपनी ने इसे पॉवर देने के लिए 3200mAh की बैटरी दी है.
3. Invens Fighter F2
यह कंपनी का तीसरा फ़ोन है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही यह 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से भी लैस है. यह एंड्राइड नूगा पर काम करता है और इसमें 3200mAh की बैटरी दी गई है.
4. HTC U11 Plus
इसे 6GB रैम और अमेजिंग स्लिवर रंग के साथ भारत में पेश किया गया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 56,990 रखी गई है. इस फ़ोन में यूजर को 128GB की स्टोरेज भी मिलती है. HTC U11+ में 6-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गई है. यह एक क्वाड HD+ डिस्प्ले है. यह सुपर LCD 6, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से भी सुरक्षित है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2880 x 1440 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 3930mAh की बैटरी भी मौजूद है. फ़ोन में 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें यूजर को दो सिम का सपोर्ट मिलता है. यह हाइब्रिड स्लिम स्लॉट से लैस है. यह OTG और क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है. इसे IP68 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है.
5. Sony Xperia L2
भारतीय बाज़ार में Sony Xperia L2 की कीमत Rs. 19,990 रखी गई है. Sony Xperia L2 में कंपनी ने 5.5-इंच की एक HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इस फ़ोन में प्रदर्शन के लिए कंपनी ने मीडियाटेक MT6737 चिपसेट दिया है. यह एक क्वाड-कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.5GHz है. ग्राफ़िक्स के लिए कंपनी ने इसमें माली T720-MP2 GPU दिया है. साथ ही यह 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.Xperia L2 में एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. साथ ही इस फ़ोन को 3300mAh की बैटरी पॉवर देती है. अगर बात करें इस फ़ोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप की तो यह फ़ोन 13MP f/2.0 अपर्चर के रियर कैमरे से लैस है. साथ ही इसमें 8MP का 120-डिग्री सुपर-वाइड एंगल लेंस सामने दिया गया है.
6. Infinix Hot S3
Infinix Hot S3 को भारत में दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है. इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 8,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है. Infinix Hot S3 में मिलने वाले फीचर्स पर नज़र डालें तो यह फ़ोन 20MP के लो लाइट सेल्फी कैमरे से लैस है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ओक्टा कोर प्रोसेसर है. इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी भी दी गई है. साथ ही इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले भी मौजूद है. यह एक 5.7-इंच की डिस्प्ले है. यह एक फुल व्यू डिस्प्ले है. फुल व्यू डिस्प्ले से लैस यह कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन है.
7. Oppo F5 Sidharth Edition
Oppo F5 Sidharth Edition स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत Rs. 19,990 रखी गई है. इस फ़ोन को ब्लू रंग में पेश किया गया है. Oppo F5 Sidharth Edition में मिलने वाले स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 4GB की रैम के साथ ही 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन में कंपनी ने ओक्टा-कोर MT6763T प्रोसेसर भी दिया है. 3200mAh की बैटरी इस फ़ोन को पॉवर देती है. इसके साथ ही इसमें 6.0-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद है. यह एक FHD+(2160 by 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है. इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 16MP के रियर कैमरे से लैस है. साथ ही रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कलरओएस 3.2 पर काम करता है. इस फ़ोन की मोटाई 7.5mm है और इसका वजन 156.5mm है.
8. Vivo V7 Plus इन्फाइनाइट लव लिमिटेड एडिशन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मिल कर भारतीय बाज़ार में Vivo V7 Plus इन्फाइनाइट लव लिमिटेड एडिशन को पेश किया है. ये स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन रेड कलर वैरिएंट में तैयार किया गया है और इसके बॉर्डर्स पर गोल्ड फिनिशिंग नजर आ रही है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है. इसे Rs. 22,990 में ख़रीदा जा सकता है.यूजर इसे EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं. Vivo V7 Plus स्मार्टफोन में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो यह 5.99-इंच की 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन को यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है और साथ ही इसमें फेस ब्यूटी 7.0 और पोर्टरेड मॉड फीचर शामिल हैं. फ़ोन को अनलॉक करने के लिए इसमें फेस एक्सेस भी दिया गया है और साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट एक्सेस भी दिया गया है. Vivo V7 Plus क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर 64 बिट प्रोसेसर, 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस स्मार्टफोन में 3225 mah की बैटरी दी गई है. Vivo V7 Plus स्मार्टफोन फनटच OS 3.2 पर चलता है.
9. Honor 7X Red Edition
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर Honor 7X Red Edition को पेश किया गया है. Honor 7X में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.93 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080p के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. यह डिवाइस किरिन 659 चिपसेट, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. यह हैंडसेट माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी सपोर्ट करता है. Honor 7X में 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है. यह हैंडसेट EMUI 5.1 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है.इस डिवाइस में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3340 mAh बैटरी मौजूद है और चार्जिंग के लिए यह डिवाइस माइक्रो USB पोर्ट का इस्तेमाल करता है.
10. Infocus A2
Infocus A2 को भारत में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 5199 रखी गई है. यह ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड रंग में पेश किया गया है. यह रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.Infocus A2 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है. इस डिवाइस में 1.30GHz स्प्रेडट्रम SC9832 क्वाड-कोर प्रोसेसर माली 400 MP2 GPU के साथ दिया गया है. यह फ़ोन 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 5MP के फ्रंट और रियर कैमरे से लैस है. दोनों कैमरों के साथ कंपनी ने LED फ़्लैश दी है. फ़ोन में एंड्राइड 7.0 पर आधारित 360UI मिलता है. इसमें 2400mAh की बैटरी भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफ़ोन जैक दिया गया है. इसका आकार 143.9 x 71.7 x 8.9 mm है.
11. Xiaomi Redmi 5A रोज गोल्ड
Xiaomi Redmi 5A के रोज गोल्ड वर्जन को पेश कर दिया है. भारत में इस वेरियंट की कीमत Rs. 4,999 रखी गई है. Xiaomi Redmi 5A के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह 5-इंच की फुल-लैमिनेटेड HD डिस्प्ले से लैस है. इसमें यूजर को रीडिंग मॉड भी मिलता है. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी ने इसमें MIUI सिस्टम-लेवल पॉवर ऑप्टिमाइजेशन दिया है और कंपनी दावा करती है कि यह पॉवर को बहुत ही एफिशिएंसी के साथ इस्तेमाल करता है.
12. Moto X4
नए Moto X4 को 6GB रैम के साथ भारत में Rs. 22,999 कीमत के साथ पेश किया गया है. यह फ़ोन एंड्राइड 8.0 ओरियो से लैस है. 6GB रैम और एंड्राइड ओरियो के अलावा नए Moto X4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद है और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी इसमें मौजूद है. यह डिवाइस 3000mAh की बैटरी से भी लैस है, जो फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ आती है. Moto X4 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है, एक सेंसर 12MP का है, वहीँ दूसरा सेंसर 8MP का है. इसका 12MP सेंसर डुअल ऑटोफोकस पिक्सल सेंसर और f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आता है, वहीँ 8MP यूनिट एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जिसका फील्ड ऑफ़ व्यू 120 डिग्री है. इस फ़ोन में एक 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़िलहाल Moto X4 का मौजूदा वर्जन भारत में 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज में उपलब्ध है.
13. Honor 9 Lite
ये डिवाइस 13MP + 2MP क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है. इस स्मार्टफोन का रियर पैनल ग्लास का होगा. इस डिवाइस के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,99 9 रुपये है, हालांकि, लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही है, यानि आप इसे 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि ये डिस्काउंट कब तक रहेगा. वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये Honor 9 Lite 5.65 इंच के फुल HD+ IPS डिस्प्ले और 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ से लैस है. इसमें Kirin 659 चिपसेट मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड 8.0 Oreo मौजूद है. ये डुअल सिम डिवाइस है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद है.
Honor 9 Lite स्मार्टफोन 13MP + 2MP का डुअल फ्रंट कैमरा रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें GPS, A-GPS, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है.
इसे दो वेरियंट में पेश किया गया है- 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज. Samsung Galaxy On7 Prime के 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 12,990 है, वहीँ इसके 4GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 14,990 है. Samsung Galaxy On7 Prime में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD TFT डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इस फ़ोन के प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया है. जैसे की हम ऊपर बता चुके हैं, Samsung Galaxy On7 Prime दो वेरियंट में पेश किया गया है. पहले वेरियंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, वहीँ दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. Samsung Galaxy On7 Prime में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13MP का फ्रंट और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. दोनों कैमरे f/1.9 अपर्चर से लैस हैं.इस फ़ोन में की मोटाई के बारे में बात करें तो यह सिर्फ 8mm स्लिम है और इसमें मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया गया है. Samsung Galaxy On7 Prime को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3300mAh की बैटरी भी दी है. Samsung Galaxy On7 Prime डुअल सिम और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है.
15. Oppo A83
ह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है और इसमें फेस अनलॉक फीचर मौजूद है और इसकी कीमत Rs. 13,990 है. Oppo A83 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें डुअल सिम स्लॉट दिया गया है. यह एंड्राइड 7.1 नूगा का आधारित कलर ओएस 3.2 पर काम करता है. इसमें 2.5GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ ही 4GB की रैम दी गई है. यह 5.7-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले से लैस है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल है और यह 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. इसके अलावा Oppo A83 में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, वहीँ यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. यह फ़ोन 16GB स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
16. Titanium Frames S7
ये डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलाता है और इसमें 1.45 Ghz क्वॉड कोर प्रोसेसर 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के पर्सनल असिस्टेंट "Niki.AI" के साथ आता है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने चैनल पार्टनर के माध्यम से भुगतान, रिचार्ज, मूवी टिकटिंग, स्वास्थ्य और घरेलू सेवाओं जैसी सर्विसों का उपयोग करने का विकल्प देता है. यह डिवाइस 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच के HD डिस्प्ले से लैस है. इसमें 3,000mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज से पूरे दिन चल सकता है.
Smartron tphone P का सबसे खास फीचर है, इसकी बैटरी. कंपनी ने अपने इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी है. इस फ़ोन में 5.2-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. यह 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 MSM8940 ओक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 505 GPU भी दिया गया है. यह एक डुअल सिम फ़ोन है. यह फ़ोन OTG रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यह फुल मेटल बॉडी से लैस है. कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो LED फ़्लैश, PDAF फीचर से भी लैस है. फ़ोन में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. फ्रंट कैमरे के साथ भी LED फ़्लैश मौजूद है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
18. OnePlus 5T Lava Red
OnePlus 5T Lava Red एडिशन को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत Rs. 37,999 है. यह डिवाइस सिर्फ 8GB रैम से लैस है और इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. OnePlus 5T Lava Red वेरियंट भी फुल HD रिजॉल्यूशन के साथ 6 इंच के ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है. डिवाइस के अन्य सभी स्पेसिफिकेशन भी समान हैं, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 5T लावा रेड वेरियंट सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कैमरे की बात करें तो OnePlus 5T Lava Red वेरियंट में भी 20+16MP रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
Samsung Galaxy A8+ 2018 को कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs 32,999 है. Samsung Galaxy A8+ 2018 में 16MP+8MP डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा सेटअप मौजूद है. दोनों कैमरों में f/1.9 अपर्चर लेंस मौजूद है. फ़ोन में 16MP का f/1.7 अपर्चर लेंस रियर हिस्से पर मौजूद है. फ़ोन में USB टाइप-C पोर्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. यह ब्लूटूथ 5.0 (LE), वाई-फाई, GPS और NFC जैसे फीचर्स से लैस है. यह 3500mAh की बैटरी से लैस है. यह एक IP68 सर्टिफाइड डिवाइस है, जो इसे वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट बनाता है.
Samsung Galaxy J2 Pro में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. Samsung Galaxy J2 Pro में 5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन QHD है. इसमें 1.5GB की रैम के साथ ही 1.4GHz वाला प्रोसेसर दिया गया है. इस फ़ोन में दो माइक्रो-सिम कार्ड स्लॉट मिलते हैं. यह फ़ोन 8MP के रियर कैमरे के साथ आता है, जिसके साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इसमें 2,600 mAh की बैटरी भी दी गई है.