शायद आप सभी आजतक कई मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते रहे होंगे, लेकिन अगर साफ़ तौर पर मैं आपसे कहूँ कि आपका पसंदीदा मैसेजिंग ऐप कौन सा है तो आप बिना किसी झिझक के कहेंगे-व्हाट्सऐप. क्यों मैंने सही कहा न... लेकिन क्या आपने कभी भी इन अन्य मैसेजिंग ऐप्स को इस्तेमाल करके देखा है. शायद आपमें से कई इन्हें इस्तेमाल कर रहे होंगे और कई इस्तेमाल करके छोड़ चुके होंगे. लेकिन आपको बता दें कि जो काम व्हाट्सऐप करता है वो काम यह सभी मैसेजिंग ऐप्स भी का सकते हैं. आइये आगे की स्लाइड्स में इन बढ़िया और आपमें से कईयों के पसंदीदा मैसेजिंग ऐप्स पर नज़र डालते हैं.
हाइक मैसेंजर
इंडिया के सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप कहा जा सकता है. भारत में लगभग 35 मिलियन यूजर्स इस मैसेजिंग ऐप के माध्यम से मैसेज, स्टीकर, फाइल्स और बहुत कुछ शेयर करते हैं. हाइक के माध्यम से हर महीने लगभग 10 बिलियन मैसेजेस किये जाते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ जाएँ.
मैसेंजर
इसे फेसबुक के मेन ऐप कजो भी पीछे छोड़ दिया है. 2012 से 2015 के पहले हाल्फ तक मैसेंजर को दुनिया भर के लगभग 646.6 मिलियन यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. आप इस ऐप के माध्यम से मैसेजिंग के अलावा विडियो कॉल भी कर सकते हैं. इसे यहाँ से डाउनलोड करें.
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप
यह नेक्स्ट जेनरेशन का मैसेजिंग ऐप है जिसमें मोबाइल फोन नम्बर से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. यह बहुत ही सुरक्षित है जिसमें यूजर अपने अनुसार मैसेज को सिक्योर रख सकता है. इसे यहाँ से डाउनलोड करें.
वीचैट
चीनी ऐप वीचैट को भारत में लॉन्च हुए काफी समय हो गया है. भारत में लांच होने से पहले वीचैट को लगभग 3 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका था. यह एक चैटिंग ऐप्लीकेशन है और पूरी तरह मुफ्त है. इससे लाइव वॉइस चैट के साथ-साथ इंटरनेट फोन का भी काम लिया जा सकता है. इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
लाइन मैसेजिंग ऐप
यह जापानी मैसेजिंग ऐप भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसे मोबाइल फोन के अलावा डेस्कटॉप पर भी चलाया जा सकता है. इसमें मोबाइल फोन नम्बर के अलावा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के लॉग इन आईडी से भी रजिस्टर किया जा सकता है. इसे यहाँ से डाउनलोड करें.
वाइबर मैसेजिंग ऐप
एंड्रॉयड फोंस यूजर्स में यह भी बहुत लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसका हाल में अपडेट वर्जन 4.0 आया है. इसमें 1000 नए स्टीकर्स दिए गए हैं. जिन्हें आप अपने मूड के हिसाब से या सामने वाले को रिझाने के लिए भी कर सकते हैं, इसे यहाँ से डाउन करें.
स्काइप
हजारों किलोमीटर दूर बैठे हमारे दोस्तों एवं रिश्तेदारों से हमारी बात करवाने में सफल स्काइप ऐप को हाल ही में बढ़िया सेवा प्रदान करने के लिए अपडेट किया गया है, इसे माध्यम से आप कहीं भी कितनी भी दूर बसे अपने लोगों से आसानी से जुड़ सकते हैं. इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
हैंडआउट
हैंडआउट की मदद से आप अपनी बातों को एक वीडियो फाइल के रूप में रिकार्ड करके गूगल प्लस में शेयर कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स यह भी जान सकता है कि कितने यूजर उस वीडियो का देख रहें हैं. आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
ब्लैकबेरी मैसेंजर
यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्रोग्राम है जिससे आप ब्लैकबेरी टू ब्लैकबेरी कम्युनिकेट कर सकते हैं. मतलब दो व्यक्ति जिनके पास ब्लैकबेरी फोन है, वे दुनिया में कहीं पर क्यों न हों, अगर उनके पास डेटा सर्विस है तो वे कभी भी एक दूसरे से चैट कर सकते हैं. भारत में यह काफी प्रसिद्द है और ब्लैकबेरी को फोंस के लिए तो शायद दुनिया में ऐसा ही कोई होगा जो न जानता हो. इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
याहू मैसेंजर
याहू ने हाल ही में अपना नया मैसेंजर ऐप याहू लाइवटेक्स्ट लॉन्च किया है- यह एक विडियो मैसेंजर है. इसे अभी होन्ग कोंग के आईओएस यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है. बता दें कि कुछ पिछले कुछ सालों तक वेब जगत में याहू मैसेंजर एक बड़ा नाम था, लेकिन बहुत सारे नए मैसेंजरों के आ जाने से इसकी प्राथमिकता समय के साथ कुछ कम होती चली गई और अब फिर से याहू ने इस प्लेटफार्म पर अपना नाम करने के लिए अपना नया मैसेंजर ऐप आईओएस लॉन्च किया है. इसे लेकर याहू का कहना है कि यह आपस में एक दूसरे को जोड़ने का एक अच्छा साधन हो सकता है. इसे यहाँ से डाउनलोड करें.