भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Sep 15 2015
भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

यूँ तो हम सभी जानते हैं कि हर एक स्मार्टफोंस की अपनी ही एक अलग ख़ास बात होती है, फिर चाहे वह एंड्राइड हो, या विंडोज. हर एक फ़ोन अपनी अलग पहचान ही अपने ख़ास फीचर्स के चाहते बनाता है. लेकिन यूजर्स की नज़रों में आने के लिए एक स्मार्टफ़ोन में सबकुछ ख़ास होना चाहिए. फिर चाहे वह स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले हो, कैमरा हो, परफॉरमेंस हो या ऑपरेटिंग सिस्टम. यूँ तो विंडोज और एंड्राइड फोंस में काफी अंतर हैं. लेकिन आइये जानते हैं एप्पल के आईफोंस को भारत में कौन से एंड्राइड स्मार्टफोंस टक्कर दे सकते हैं. आइये आगे की स्लाइड्स में इन स्मार्टफोंस पर एक नज़र डालते हैं...

भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

मोटोरोला मोटो X प्ले

मोटोरोला ने मोटो X प्ले को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है. इसके दो वर्जन्स लॉन्च किए गए हैं. इसके 16GB वर्जन की कीमतRs. 18,499 और 32GB वर्जन की कीमत Rs. 19,999  रखी गई है. मोटो X प्ले में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है की यह स्मार्टफ़ोन 30 घंटो की बैटरी लाइफ देगा. इसमें 3630mAh की बैटरी दी गई है. आज रात से ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकर्ट पर इस स्मार्टफ़ोन की बिक्री शुरू हो जायेगी. ज्यादा जानें

भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

सोनी एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा ड्यूल

सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा ड्यूल लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 29,990 तय की गई है. यह स्मार्टफ़ोन सेल्फी प्रेमियों के लिए ख़ास है. आप इस स्मार्टफ़ोन को बुधवार से ब्लैक, वाइट और ग्लॉसी सॉफ्ट मिनट रंगों में अपना बना सकते हैं. सोनी ने अभी इंडिया में इसका सिंगल-सिम वैरिएंट लॉन्च नहीं किया है. इस स्मार्टफ़ोन में शानदार सेल्फी लेने के लिए 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और रियर कैमरा दिया गया है. और इन दोनों कैमरा में आपको LED फ़्लैश भी मिल रही है. इसके साथ ही इसमें सोनी का एक्समोर RS सेंसर भी दिया गया है. अगर इस स्मार्टफोन में दिए गए कुछ कैमरा टूल्स की बात करें तो इसमें विडियो स्टेबलाइजर, ऑटो सीन रिकग्निशन, 25mm वाइड-एंगल लेंस (रियर) के साथ 80-डिग्री फील्ड-व्यू, 4x डिजिटल ज़ूम, फुल-एचडी विडियो रिकॉर्डिंग, इमेज स्टेबीलाइसर, जिओ टैगिंग और रेड ऑय रिडक्शन भी दिया गया है. ज्यादा जानें

भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

सोनी एक्सपिरिया Z5

सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन जिसके बारे में पिछले काफी समय से अफवाहें उड़ रही थी आखिरकार उसकी घोषणा कर दी है. सोनी ने एक्सपिरिया Z5, Z5 कॉम्पैक्ट और Z5 प्रीमियम स्मार्टफोंस को IFA 2015 में पेश किया है. बता दें कि सोनी का Z5 प्रीमियम स्मार्टफोंस दुनिया का एकमात्र पहला ऐसा स्मार्टफ़ोन बन गया है जो 4K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि सोनी अपने दो स्मार्टफोंस एक्सपिरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट को दुनियाभर अक्टूबर 2015 में लॉन्च करेगा. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि सोनी के अगले फ़ोन Z5 प्रीमियम को नवम्बर में लॉन्च करने की योजना बनाई गई है. एक्सपिरिया Z5 और Z5 प्रीमियम दोनों ही स्मार्टफोंस सिंगल और ड्यूल सिम वैरिएंट्स में लॉन्च किये जायेंगे. ज्यादा जानें 

भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

सोनी एक्सपिरिया Z5 प्रीमियम

अगर Z5 प्रीमियम की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की TRILUMINOS डिस्प्ले सोनी के X-रियल्टी इंजन जो की IPS पैनल में मौजूद है, के साथ दी गई है. साथ ही इसी रेजोल्युशन 4K है. स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 200GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में आपको 3430mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 1/2.3-इंच 23-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा एक्समोर RS इमेज सेंसर, के साथ सोनी का f/2.0 सोनी G लेंस भी दिया गया है. ज्यादा जानें

भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5

सैमसंग ने अपने स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. यह कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है. स्मार्टफ़ोन में गैलेक्सी S6 की तरह ही एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर दिया गया है. लेकिन स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही फोटोग्राफी के फ़ोन में 16 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. नोट 5 में 5.7-इंच की QHD SAMOLED डिस्प्ले भी दी गई है. लेकिन इसे बनाने के लिए जिस मटेरियल का प्रयोग किया गया है उसे इस बार बदल दिया गया है. सैमसंग ने इस बार फ़ोन को ग्लास बैक पैनल दिया है जैसे कि हमने गैलेक्सी S6 में देखा था. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में यह ग्लास रियर पैनल में कर्व्ड है. ज्यादा जानें

भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस

इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-एज डिस्प्ले जैसे हमें गैलेक्सी S6 एज में देखी थी है, साथ ही यह लोलीपॉप पर आधारित गैलेक्सी S6 एज के फीचर्स से लैस है इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले 1440x2560pixel के साथ मिल रही है बता दें कि इसकी स्क्रीन सुपर AMOLED है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 515ppi है. स्मार्टफ़ोन 64-बिट ओक्टा-कोर एक्सीनोस 7420 प्रोसेसर के साथ 4 कोर्टेक्स-A57 कोर से क्लोक्ड 2.1GHz और कोर्टेक्स-A53 कोर्स से क्लोक्ड 1.5GHz प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 4GB की LPDDR4 रैम भी दी गई है. ज्यादा जानें 

भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

एलजी G4

एलजी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन एलजी जी4 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन जून के मध्य से आपको मिलना आरम्भ हो जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 51,000 रखी गई है. इसके लिए प्रीआर्डर करने वालों को कुछ उपहार भी दिए जायेंगे. इन लोगों को बैटरी चार्जर क्रैडल, एक बार की स्क्रीन बदलना और मेटलिक बैक कवर, इस कवर की कीमत एलजी के अनुसार Rs. 12,000 है. यह नया स्मार्टफ़ोन एलजी जी 3 की पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की QHD रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. इस नए स्मार्टफ़ोन में क्वांटम LCD पैनल है जो कम्पनी के अनुसार हाई-कंट्रास्ट, वाइब्रेंट इमेज जिसमें रंगों का सही समावेश है. कम्पनी ने इस नए स्मार्टफ़ोन के इन-सेल टच डिस्प्ले के बारे में भी बताया, कंपनी के मुताबिक़ इसके होने के कारण इस स्मार्टफ़ोन में सुपर-रेस्पोंसिव फील आता है, इसके साथ ही दिन की रौशनी में भी इसकी स्क्रीन पर आप काम कर सकते हैं. ज्यादा जानें

भारत में एप्पल के आईफोंस को टक्कर देने वाले एंड्राइड फोंस

एचटीसी वन M9 प्लस

एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप वन एम9 के एक नए वेरिएंट की घोषणा की है जिसे एचटीसी वन एम 9+ नाम दिया गया है, इस नए स्मार्टफ़ोन में 2.2GHz मीडिया टेक MT6795T चिपसेट है, साथ ही इसमें ओक्टो-कोर सीपीयू के साथ 3GB रैम भी है. यह एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप के साथ एचटीसी सेंस 7 से भी लैस होगा. एचटीसी ने अपने इस नए फ़ोन की घोषणा चीन में की है. 5.2 इंच के क्यूएचडी डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन और भी कई खूबियों से भरपूर है. फ़ोन में 20MP का रियर कैमरा f/2.2 और डेप्थ-सेंसिंग के लिए सेकेंडरी लेंस हैं. इसके अलावा एक अल्ट्रापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. यह 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आयेगा. साथ ही इस फ़ोन में 2840 mAh की बैटरी भी है. ज्यादा जानें