कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Oct 15 2015
कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

आज भारत में एप्पल अपने दोनों आईफोंस 6S और 6S प्लस को लॉन्च करने वाला है. कहा जा रहा है कि इन दोनों स्मार्टफोंस में वो सभी फीचर्स होने वाले हैं जो आपने आज से पहले किसी एंड्राइड स्मार्टफोंस या अन्य फोंस में नहीं देखे होंगे. फ़ोर्स टच पर सबकी निगाहें हैं. इसके साथ ही अगर कीमत की बात करें तो पहले से ही एप्पल अपने आईफोंस को भारत में बड़ी कीमत में उतारता रहा है. और इस बार भी इन आईफोंस की कीमत हमारे सामने आ चुकी है और ये सभी आपकी जेब पर काफी भारी पड़ने वाले हैं. लेकिन अगर कीमत की बात करें तो ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं पीछे... आइये जानते हैं कुछ ऐसे एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में जो कीमत के मामले में आईफोंस से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं.

इस प्रकार हो सकती है आईफोंस की कीमत- इनकी कीमत इस प्रकार है. आईफोन 6S 16GB-Rs. 64,836, आईफोन 6S 64GB-Rs. 74,117, आईफोन 6S 128GB-Rs. 83,401, आईफोन 6S प्लस 16GB-Rs. 74,117, आईफोन 6S प्लस 64GB-Rs. 83,401, आईफोन 6S प्लस 128GB-Rs. 88,478.

कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

सैमसंग गैलेक्सी S6 (32GB)

कीमत: Rs. 41,900

प्रोसेसर: 1.5GHz ओक्टा-कोर

रैम: 3GB

डिस्प्ले: 5.1-इंच 1440x2560 पिक्सेल

कैमरा: 16MP/5MP

स्टोरेज: 32GB

ओएस: एंड्राइड 5.0

कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

एलजी G4

कीमत: Rs. 46,500

प्रोसेसर: 1.8GHz हेक्सा-कोर

रैम: 3GB

डिस्प्ले: 5.5-इंच 1440x2560 पिक्सेल

कैमरा: 16MP/8MP

स्टोरेज: 32GB

ओएस: एंड्राइड 5.1

कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5

कीमत: Rs. 53,900

प्रोसेसर: 1.5GHz ओक्टा-कोर

रैम: 4GB

डिस्प्ले: 5.7-इंच 1440x2560 पिक्सेल

कैमरा: 16MP/5MP

स्टोरेज: 32GB

ओएस: एंड्राइड 5.1.1

कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

सोनी एक्सपिरिया Z5 (जल्द ही लांच होने वाला है)

कीमत: अभी तक नहीं आई है.

सोनी एक्सपीरिया Z5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 1/2.3 एक्समोर RS वाला 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ इह कैमरे में f/2.0 G लैंस भी मौजूद हैं. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन के कैमरे को उसी टेक्नोलॉजी से डिजाइन किया गया है जो अल्फा रेंज के इंटरचेनेजेबल लेंस कैमरा में देखने को मिलती है. रियर कैमरा मात्र 0.037 सेकेंड को ऑटोफोकस कर सकता है. कहा जा रहा है कि यह सबसे तेजी से ऑटोफोकस करने वाले स्मार्टफोन हैं. वहीं, अगर सोनी एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160x3840 पिक्सल है और पिक्सल डेनसिटी 806ppi है.

कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

गूगल नेक्सस 5X

कीमत: Rs. 31,990

प्रोसेसर: 1.8GHz हेक्सा-कोर

रैम: 2GB

डिस्प्ले: 5.2-इंच 1080x1920 पिक्सेल

कैमरा: 12MP/5MP

स्टोरेज: 16GB

ओएस: एंड्राइड 6.0 

कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

गूगल नेक्सस 6P

कीमत: Rs. 39,999

प्रोसेसर: 1.55GHz ओक्टा-कोर

रैम: 3GB

डिस्प्ले: 5.7-इंच 1440x2560 पिक्सेल

कैमरा: 12MP/8MP

स्टोरेज: 32GB

ओएस: एंड्राइड 6.0

कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

इस सब के अलावा अगर आप केवल फ़ोर्स टच और एक अच्छे कैमरा को छोड़कर वही सब लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप एप्पल के ही अन्य आईफ़ोन आईफ़ोन 6 को ले सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत भी उन दोनों आईफोंस 6S और 6S प्लस के बराबर भी है और स्पेक्स की अगर बात करें तो फ़ोर्स टच को छोड़कर सब समान भी होने वाला है. हालाँकि बता दें कि आईफोंस 6S और 6S प्लस में काफी नए फीचर्स हो सकते हैं.

आईफ़ोन 6

कीमत: Rs. 51,200

प्रोसेसर: 1.4GHz ड्यूल-कोर

रैम: 1GB

डिस्प्ले: 4.7-इंच 720x1334 पिक्सेल

कैमरा: 8MP/1.2MP

स्टोरेज: 16GB

ओएस: आईओएस 8

कीमत के मामले में ये एंड्राइड फोंस भी नहीं हैं आईफोंस से कम

साथ ही अगर आप लुक के मामले में एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन लेना चाहते हैं आप इस स्मार्टफ़ोन के साथ भी जा सकते हैं.

HTC वन M9 प्लस

कीमत: Rs. 41,149

प्रोसेसर: 2.2GHz ओक्टा-कोर

रैम: 3GB

डिस्प्ले: 5.2-इंच 1440x2560 पिक्सेल

कैमरा: 20.7/4MP

स्टोरेज: 32GB

ओएस: एंड्राइड 5.0.2