फ़ोन की दुनिया में नोकिया एक बड़ा और बहुत बड़ा नाम है, हां इतना जरुर है कि नोकिया कुछ समय के लिए फ़ोन के बाज़ार से दूर रहा है, लेकिन आज भी इसने लोगों के बीच अपनी पहचान नहीं खोई है. नोकिया के फोंस के इंतज़ार आज भी लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं, बताया जा रहा है और कुछ अफवाहें भी आ रही हैं कि नोकिया 2016 में कभी भी अपने नए फ़ोन C1 एंड्राइड के साथ बाज़ार में वापसी कर सकता है, नोकिया एंड्राइड के साथ बाज़ार में आने वाला है सुनकर ही लगता है कि शायद फिर से कुछ बदलने वाला है. आइये जानते हैं नोकिया के कुछ ऐसे फोंस के बारे में जिनका डिजाईन यूनीक होने के साथ साथ बहुत शानदार भी है, और इन फोंस के बल पर ही नोकिया ने लोगों तक इतने बड़े पैमाने पर अपनी पहुँच बनाई है. आगे की स्लाइड्स में आप इन फोंस के बारे में जान पाएंगे.
नोकिया 6800
इसे नोकिया ने 2003 में लॉन्च किया था और ये अपने आप में आप यहाँ देख ही सकते हैं कि किस शानदार और अलग से डिजाईन से लैस है.
नोकिया 3600
ये भी अपने आप में एक शानदार सा दिखने वाला फ़ोन है. इसके आपको कीपैड के साथ साथ 176x208 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही इसमें 4MB मेमोरी और एक VGA कैमरा दिया गया है.
नोकिया 7600
जैसा कि आप देख ही रहे हैं कि यह एक फ़ोन कम और एक अजीब सा गैजेट ज्यादा लग रहा है, लेकीन भी इसे एक शानदार फ़ोन कहा जा सकता है.
नोकिया 7700
नोकिया ये फ़ोन एक फ़ोन कम बल्कि बच्चों के खेलने का एक शानदार सा विडियो गेम ज्यादा लगता है और शायद आपको भी पहली नज़र में यह एक विडियो गेम लगे लेकिन ऐसा नहीं है यह विडियो गेम नहीं बल्कि एक शानदार सा फ़ोन है जिसने कई रिकॉर्ड बनाये हैं अपने समय में...
नोकिया 8910i
इसे तो एक बिजनेस फ़ोन कहें तो उसमें कोई बुराई नहीं होगी. फ़ोन को इस्तेमाल भी ज्यादातर बिजनेस करने वाले लोगों ने भी पसंद किया था, एक शानदार फ़ोन के रूप में यह फ़ोन उभरा था.
नोकिया 7370
शायद इस डिजाईन को देखकर ही बाकी कई कंपनियों ने फोंस का निर्माण किया है, लेकिन नोकिया के इस फ़ोन ने आते ही लोगों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी, फीचर के साथ साथ डिजाईन में भी यह फ़ोन किसी से कम नहीं है.
नोकिया 7280
नोकिया का यह फ़ोन एक लिपस्टिक के जैसा लगता है, लेकिन यह एक कमाल का फ़ोन है इसे आप आसानी से कैरी करने के साथ साथ कहीं भी रख सकते हैं और किसी को यह अंदाज़ा भी नहीं होगा कि यह फ़ोन है और जब किसी को पता चलेगा तो वह कहेगा क्या बात है यार, ये तो बड़ा ही शानदार फ़ोन है जो फ़ोन लगता भी नहीं है.
नोकिया 3250
कैमरा के मामले में इस फ़ोन को एक सबसे शानदार नोकिया का फ़ोन कहा जा सकता है. क्योंकि इसका कैमरा आप जहां चाहे घुमा सकते हैं, फ़ोन को घुमाए बिना कैमरा को किसी भी दिशा में ले जाकर आप इस फ़ोन से तस्वीर ले सकते हैं.
नोकिया 7900 प्रिज्म
डिजाईन के मामले इस फ़ोन से कोई टक्कर नहीं ले सकता है. शायद, कभी सोचा भी नहीं जा सकता कि इतना अलग और शानदार डिजाईन वाला फ़ोन उसके हाथों में होगा लेकिन नोकिया ने इसे भी संभव करके दिखाया है. इस फ़ोन का डिजाईन अपने आप में बहुत ही ख़ास है.
नोकिया N91
नोकिया की शानदार N सीरीज का ये फ़ोन अपने समय का बहुत ही बढ़िया फ़ोन कहा जा सकता है इसका डिजाईन भी बहुत ही बढ़िया है, कुलमिलकर एक फ़ोन में जो आपको चाहिए आपको इस फ़ोन में वह सब मिल रहा है.
नोकिया सोडा फ़ोन (कांसेप्ट)
ये फ़ोन अभी एक कांसेप्ट ही है लेकिन अगर ये फ़ोन बाज़ार में आता है तो आप सोच ही सकते हैं कि नोकिया अपने इस फ़ोन के साथ बाज़ार में कई रिकार्ड्स को तोड़ देगा.