इंटेल कंप्यूट स्टिक एक पूरा कंप्यूटर है जो आपके हाथों में फिट हो जाता है, लेकिन यह जितना छोटा है उतना प्रभावी भी है. आप इसके माध्यम से किसी भी डिस्प्ले को एक HDMI पोर्ट के साथ पूरे कंप्यूटर (पीसी) में बदल सकते हैं. अगर आप एक महंगे कंप्यूटर को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस डिवाइस को ले सकते हैं. यह कंप्यूट स्टिक क्वाड-कोर एटम Z3735F प्रोसेसर पर काम करता है, इसके साथ ही इसमें 2GB रैम भी है. इसके साथ साथ इसमें आपको 32GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. इस स्टिक के एक एसडी कार्ड स्लॉट भी है जिसके माध्यम से आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं, इसके साथ साथ इसमें यूएसबी पोर्ट भी हैं. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ को भी सपोर्ट करता है.
इस स्टिक में काफी जगह खाली छोड़ी गई हैं, ताकि यह ज्यादा गर्म न हो जाये, इसके साथ साथ आपको बता दें कि इसमें एक छोटा पंखा भी है. यहाँ आप तस्वीरों में देख सकते हैं.
यह एक बड़े पैनड्राइव जैसा दिखता है, और आसानी से आपके हाथ की हथेली में फिट हो सकता है.
इसमें क्वाड-कोर एटम प्रोसेसर के साथ 2GB रैम भी है.
इसे टीवी के पिछली ओर लगा कर आप अपने टीवी को एक कंप्यूटर बना सकते हैं.
यहाँ आप देख सकते हैं इसकी विंडोज 8 होमस्क्रीन को. यह आपके टीवी के पिछली और लगकर उसे एक तेज़ कंप्यूटर में तब्दील कर देती है. इसके बाद आप इसपर एक कंप्यूटर की तरह काम कर सकते हैं.
इंटेल कंप्यूट स्टिक पर वेब ब्राउज़िंग. यह आसानी से कुछ टैब्स को हैंडल कर सकता है, इसके साथ ही इसके माध्यम से आप फुल एचडी विडियो भी देख सकते है.
कंप्यूट स्टिक पर यूट्यूब की फुल एचडी विडियो चलना. इसने आत्मविश्वास के साथ इन्हें चलाया.
CPU Z इसके प्रोसेसर के बारे में आपको कुछ और जानकारी प्रदान करेगा.