हम देख रहे है कि स्मार्टफ़ोन बाज़ार में रोज़ाना फोंस बढ़ते जा रहे हैं, पर हम यहाँ बात कर रहे हैं आपके पुराने स्मार्टफोन की जिससे आप अब तक इस्तेमाल करते आये हैं. हममें से ज्यादाटार अपना स्मार्टफ़ोन तब बदल देता हैं जब उसमें कुछ कमी आ जाती है. यह मोबाइल फ़ोन खरीदने के दो या तीन साल के अंतर में हो सकता है. और जब आप कोई नया स्मार्टफोंस खरीदते हैंतो कोशिश करते हैं कि आप कोई ऐसा फोंस खरीदें जो आपके पिछले स्मार्टफोंस से मिलता जुलता हो. हम यहाँ कुछ ऐसे फोंस लायें जो आपके पिछले फ़ोन का सबसे अच्छा बदलाव हो सकते हैं. आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में.
पहला क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: सैमसंग गैलेक्सी एस3
गैलेक्सी एस 2 की जबरदस्त सफलता के बाद इसे बाज़ार में उतारा गया, और इसने भी अपनी पीढ़ी के पुराने स्मार्टफ़ोन की तरह ही सफलता हासिल की. यह 2012 का सबसे प्रसिद्द स्मार्टफ़ोन भी था.
इसे बदलने का पहला ऑप्शन
मोटो एक्स (2014)
कीमत: Rs. 21,999
हमने पाया है कि यह स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी एस 3 का सबसे अच्छा अल्टरनेटिव है. क्योंकि इसने अपने हर पहलू में बदलाव किया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको एक कॉम्पैक्ट डिजाईन मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले के साथ स्नेपड्रैगन 801 प्रोसेसर मिल रहा है.
इसे बदलने का दूसरा ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी एस 6
शुरूआती कीमत: Rs. 39,000 (लगभग)
यह सैमसंग के डिजाईन परम्पता में एक बदलाव को दिखाता है. जो एस 3 की चाह कर रहे हैं उन्हें चिंतित होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि यह कॉम्पैक्ट है और इसकी स्क्रीन भी काफी बढ़िया है. इसके साथ ही इसमें आपको एक बढ़िया प्रोसेसर भी मिल रहा है.
दूसरा क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: एप्पल आईफ़ोन 4एस
आईफ़ोन आते हैं और चले जाते है, पर यह अपने समय का बढ़िया स्मार्टफ़ोन रहा है. एक स्टेटमेंट के द्वारा कहा जा सकता है कि कई देशों में यह अभी भी बिक रहा है. और नए सॉफ्टवेर अपडेट में से भी इसे हटाया नहीं गया है. यह अभी भी एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन है.
इसे बदलने का पहला ऑप्शन
एप्पल आईफ़ोन 6
शुरूआती कीमत: Rs. 43,500 (लगभग)
अगर आईफ़ोन 4एस की बात करें तो दोनों के डिजाईन में काफी बदलाव है, लेकिन यह एक कॉम्पैक्ट और कम्फ़र्टेबल डिवाइस है. आईओएस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है, जो एक बढ़िया ओप्रतिंग सिस्टम है. इन दोनों में ही बढ़िया स्क्रीन है शानदार प्रोसेसर है और आकर्षक कैमरा है.
इसे बदलने का दूसरा ऑप्शन
सोनी एक्स्पिरिया Z3 कॉम्पैक्ट
कीमत: Rs. 32,000 (लगभग)
एक चीज़ जिसके लिए 4एस और यहाँ तक की आईफ़ोन 5 को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, वह यह है कि यह काफी कॉम्पैक्ट हैं. पर बाज़ार अब बड़े स्मार्टफोंस की तरफ झुकने लगा है. इसके कोई भी छोटा स्मार्टफ़ोन नहीं है सोनी एक्स्पिरिया Z3 कॉम्पैक्ट को छोड़कर, यह एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन है इसे आप अपने आईफ़ोन 4एस से बदल सकते हैं.
तीसरा क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: नेक्सस 4
यह पहला स्मार्टफ़ोन है जो कम महंगा है, पर साथ ही वह भी जिसने ज्यादातर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. इसका डिजाईन काफी बढ़िया है. और साथ ही आपको बता दें कि इसकी बैक पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. यह एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. पर भी तक यह लोलीपॉप की अपडेट नहीं पा सका है.
इसे बदलने का पहला ऑप्शन
मोटो एक्स (2014)
कीमत: Rs. 21,999
हमने पाया है कि यह स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी एस 3 का सबसे अच्छा अल्टरनेटिव है. क्योंकि इसने अपने हर पहलू में बदलाव किया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको एक कॉम्पैक्ट डिजाईन मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले के साथ स्नेपड्रैगन 801 प्रोसेसर मिल रहा है. मोटोरोला ने इसमें काफी बढ़िया अपडेट किये हैं.
इसे बदलने का दूसरा ऑप्शन
वनप्लस वन
शुरूआती कीमत: Rs. 18,998
अगर आप साइज़ में कोम्प्रोमाईज़ कर सकते हैं पर बाकी सब कुछ आपको एक दम अलग चाहिए तो आपको वनप्लस वन लेना चाहिए. हालाँकि तकनीकी तौर पर यह एंड्राइड पर नहीं चलता, ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है.
चौथा क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: ब्लैकबेरी बोल्ड
अगर आप क्लासिक स्मार्टफ़ोन के बारे में विचार करते हैं तो इस स्मार्टफ़ोन की तस्वीर आपके जहन में अपने आप ही आ जाती है. ब्लैकबेरी के फोंस पहले से ही काफी प्रसिद्द रहे हैं खासकर कॉर्पोरेट जगत में, और सभी इन्हें खरीदना चाहते हैं. यह ब्लैकबेरी का आखरी क्लासिक फ़ोन था और इसके बाद बाज़ार टच स्क्रीन फोंस की तरह बढ़ गया. यह स्मार्टफ़ोन काफी बढ़िया है.
इसे बदलने का पहला ऑप्शन
ब्लैकबेरी Q5
कीमत: Rs. 19,000 (लगभग)
हाँ, ब्लैकबेरी अभी तक स्मार्टफोंस बना रहा है. और यह बढ़िया की-बोर्ड स्मार्टफोंस का निर्माण करता आया है. यह स्मार्टफ़ोन भी बढ़िया स्मार्टफोन है जो काफी तेज़ी से काम करता है और कई रंगों में उपलब्ध है.
इसे बदलने का दूसरा ऑप्शन
एप्पल आईफ़ोन 6
शुरूआती कीमत: Rs. 43,500 (लगभग)
हाँ यह स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी के लिए अच्छा बदलाव कहा जा सकता है. दोनों के डिजाईन में काफी बदलाव है, लेकिन यह एक कॉम्पैक्ट और कम्फ़र्टेबल डिवाइस है. यह आपको काफी प्रभावित भी कर सकता है, यह टच है और ब्लैकबेरी नहीं पर फिर भी यह अच्छे डिवाइस हैं. आईओएस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है, जो एक बढ़िया ओप्रतिंग सिस्टम है. इन दोनों में ही बढ़िया स्क्रीन है शानदार प्रोसेसर है और आकर्षक कैमरा है.
पांचवा क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: एचटीसी वन
कुछ समय पहले तक एंड्राइड फ़ोन उनके डिजाईन से नहीं जाने जाते थे. इन सभी ने प्लास्टिक शेल्स होती थी और उँ ऐसे ही डिजाईन के होते थे को लोगो को पसंद नहीं आते थे. जबकि इसके अलावा अगर किसी दूसरे की बात करें तो आईफोंस एल्युमीनियम से बने होते थे. पर एचटीसी वन M7 ने इस प्रथा को बदलकर रख दिया. अब फोंस जबरदस्त डिजाईन के होने लगे थे.
इसे बदलने का पहला ऑप्शन
एचटीसी M9+
कीमत: Rs. 48,000 (लगभग)
एचटीसी का नया फ़ोन वन M9+ कंपनी फ्लैगशिप वन M9 स्मार्टफ़ोन्स का बड़ा और बेहतर संस्करण है. इस फ़ोन में 5.2 इंच 1440 x 2560 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ क्वाड-एचडी डिस्प्ले है. साथ ही आपको इसमें ओक्टा-कोर 2.2 GHz मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 GB रैम मिल रहा है. इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 32 GB की है पर अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड में माध्यम से इसमें 128GB तक इजाफा कर सकते हैं.
इसे बदलने का दूसरा ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी एस 6
शुरूआती कीमत: Rs. 39,000 (लगभग)
हमने यह पहले भी कहा था कि, या हम पहले भी कह चुके हैं और फिर से कह रहे हैं कि यह बाज़ार में मौजूद बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफ़ोन है. यह कॉम्पैक्ट है और इसकी स्क्रीन भी काफी बढ़िया है. इसके साथ ही इसमें आपको एक बढ़िया प्रोसेसर भी मिल रहा है.
नोट: बाकी के पांच फोंस की चर्चा हम अपने अगले स्लाइड शो में करेंगे...
छठा क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: मोटोरोला मोटो जी
एक समय था जब कम पैसे में आने वाले स्मार्टफोंस को अच्छा नहीं माना जाता था, पर मोटो जी बाज़ार में उतरा और उसने सारा खेल ही बदल कर रख दिया. यह एक बहुत ही कम कीमत पर बाज़ार में आया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि कम कीमत में भी इस स्मार्टफ़ोन में बढ़िया स्क्रीन, शानदार प्रोसेसर दिया गया था, इसके साथ ही यह एंड्राइड के लेटेस्ट वर्ज़न पर चलता है. यह एक फ्लैगशिप किलर तो नहीं था, पर उससे कुछ कम भी नहीं. इसके अल्टरनेटिव स्मार्टफोंस के बारे में आप आगे की स्लाइड्स में जान सकते हैं.
इसे बदलने का पहला ऑप्शन
श्याओमी Mi 4i
कीमत: Rs. 12,999
यह बजट सेगमेंट में मिलने वाला अब तक का सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में एक तेज़ी से काम करने वाला प्रोसेसर है, एक बढ़िया फुल एचडी डिस्प्ले है. इसके साथ ही इसमें एक बढ़िया रैम भी है. और सबसे बड़ी बात यह अफोर्डेबल है.
इसे बदलने के लिए दूसरा ऑप्शन
आसुस ज़ेनफोन 2
शुरूआती कीमत: Rs. 12,999
हालाँकि यह बात सच है कि यह Mi 4i के जितना प्रसिद्द नहीं है, पर इस स्मार्टफ़ोन का सबसे कम कीमत में मिलने वाला वैरिएंट वाकई एक बढ़िया और शानदार फ़ोन है. यह शक्तिशाली होने के साथ साथ दिन प्रतिदिन की क्रिया के लिए एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन है.
सांतवा क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: नोकिया लुमिया 1020
सभी जानते हैं कि नोकिया ने कुछ बढ़िया और शानदार कैमरा वाले स्मार्टफोंस बनाए हैं. इसने प्योरव्यू तकनीकी को प्योरव्यू 808 में विकसित किया है. और यह वाकई शानदार कही जा सकती है. यह स्मार्टफ़ोन भी अपने आप में एक बढ़िया उदाहरण है सबसे शानदार फोंस में से एक होने का. आइये जानते हैं इसके अल्टरनेटिव्ज के बारे में...
इसे बदलने के पहला ऑप्शन
लुमिया 930
कीमत: Rs. 29,000 (लगभग)
इस स्मार्टफ़ोन में एक तेज़ काम करने वाला प्रोसेसर है. यह काफी जबरदस्त इमेजेज लेने में सक्षम है. और देखने में तो विंडोज फोंस होते ही बढ़िया हैं.
इसे बदलने का दूसरा ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी एस6
शुरूआती कीमत: Rs. 39,000 (लगभग)
आप शायद परेशान हो गए होंगे एस6 का नाम बार बार देखकर, पर इसमें कोई दोराय नहीं है. एस6 बाज़ार में मौजूद एक शानदार स्मार्टफ़ोन है. और इसका कैमरा शायद बाकियों में ऐसा हो ही नहीं सकता है.
आठवां क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: सोनी एक्सपिरिया Z
यह स्मार्टफ़ोन उस समय बाज़ार में लाया गया जब सोनी ने एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की तरफ सीरियस होना आरम्भ किया. इस स्मार्टफ़ोन में एक शानदार डिजाईन है. और यह काफी तेज़ भी है. पर इसकी स्क्रीन अच्छी नहीं है. आइये जानते हैं इसके अल्टरनेटिव्ज के बारे में...
इसे बदलने का ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी एस6
शुरुआती कीमत: Rs. 39,000 (लगभग)
हम आपसे वादा करते हैं कि यह आख़िरी बार है. इस स्मार्टफ़ोन के लिए एस6 एक सबसे अच्छा अल्टरनेटिव हो सकता है.
नौवां क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: सैमसंग गैलेक्सी नोट
यह एक बड़ी स्क्रीन के साथ एक बढ़िया और बड़ी तेज़ी से काम करने वाला स्मार्टफ़ोन है. इसकी परफॉरमेंस भी काफी बढ़िया है. पर किसी किसी समय आपका फ़ोन पुराना हो जाता है और आपको उसे बदलना जरुरी हो जाता है. आइये जानते हैं इसके अल्टरनेटिव्ज के बारे में...
इसे बदलने का पहला ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4
कीमत: Rs. 40,000 (लगभग)
हाँ, यह सही है, नोट की चौथी पीढ़ी अप पुरानी हो चुकी है, बीत चुकी है. एक हल एक पूराने से अब नया आया एक बेहतर डिवाइस है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5.7-इंच की स्क्रीन मिल रही है. इसके साथ साथ यह काफी पोर्टेबल भी है. तो आप समझ सकते हैं कि हम आपको इसे रीकमेंड क्यों कर रहे हैं.
इसे बदलने के लिए दूसरा ऑप्शन
एप्पल आईफ़ोन 6 प्लस
शुरूआती कीमत: Rs. 50,000 (लगभग)
शायद आप इस बात से गवारा न हों कि हम आपको इसे रीकमेंड क्यों कर रहे हैं. पर हम आपको बता दें इस स्मार्टफ़ोन में जानदार एकोसिस्टम है, एक बढ़िया कैमरा है और ज्यादा कहें तो यह बाज़ार में मौजूद एक शानदार फैबलेट है.
दसवां क्लासिक स्मार्टफ़ोन है: लुमिया 520
यह अब तक सबसे ज्यादा सफल विंडोज स्मार्टफ़ोन है. इसका कारण यह है कि यह अफोर्डेबल है. इसके कुछ अल्टरनेटिव्ज के बारे में यहाँ जानिये...
इसे बदलने का पहला ऑप्शन
लुमिया 535
कीमत: Rs. 7,000 (लगभग)
अगर आप एक स्टिक विंडोज फ़ोन की चाह में हैं तो आपके लिए यह सबसे बढ़िया चोइस हो सकती है.
इसे बदलने का दूसरा ऑप्शन
यू यूरेका
कीमत: Rs. 8,999
अगर आप सोचते हैं कि एक विंडोज फ़ोन का एकोसिस्टम काफी लिमिटेड होता है, तो क्यों न एंड्राइड की तरफ रुख किया जाए, जिसमें काफी बड़ा ऐप्स से भरा एकोसिस्टम है? तो आपके लिए 10K की रेंज में यू यूरेका सबसे अच्छा फ़ोन कहा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में बढ़िया प्रोसेसर के साथ साथ बढ़िया स्क्रीन भी है.