10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Oct 08 2015
10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

इस साल सितम्बर में कई स्मार्टफोंस लॉन्च किए गए हैं. इन स्मार्टफोंस में एप्पल, गूगल, सैमसंग और कई दूसरी कंपनियों के नाम शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर स्मार्टफ़ोन फ्लैगशिप स्मार्टफोंस हैं. यह स्मार्टफोंस कई खास फीचर्स से लैस हैं.

10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

एप्पल आईफ़ोन 6S/ आईफ़ोन 6S प्लस

कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोंस को 9 सितम्बर को आयोजित इवेंट में लॉन्च किया था. यह दोनों स्मार्टफोंस 16 अक्टूबर भारत में लॉन्च किए जाएंगे.

10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5

इस स्मार्टफ़ोन को भारत में7 सितम्बर को लॉन्च किया गया था. इसमें स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले और 4GB की रैम दी गई है. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

सोनी एक्स्पीरिया M5 ड्यूल

इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इसमें 21.5 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

गूगल नेक्सस 5X/ नेक्सस 6P

इन दोनों स्मार्टफ़ोन को गूगल ने इस माह लॉन्च किया था और उम्मीद है की कुछ ही दिनों में यह स्मार्टफ़ोन भारत में भी लॉन्च कर दिए जाएगे. नेक्सस 5X की कीमत Rs. 31,900 से शुरू है, वहीँ नेक्सस 6P की कीमत Rs. 39,990 से शुरू है.

10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

लेनोवो वाईब शॉट

इस स्मार्टफ़ोन की खास बात है इसका कैमरा. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही यह 1.7GHzस्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है.

10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

मोटो X प्ले

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ यह स्मार्टफ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.

10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

आसुस जेनफ़ोन गो

यह स्मार्टफ़ोन 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले से लैस है. इसके साथ ही इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

10 शानदार स्मार्टफ़ोन जो सितम्बर में हुए हैं लॉन्च

यू यूनीक 

यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 4.7-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.