क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jun 25 2015
क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

आपने शायद इस फ़ोन के बारे में न सूना हो, पर यह स्मार्टफोंस भी बाज़ार में अपनी एक अलग पहचान रखता है. बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 4,999 रुपये है और अगर आपका बजट भी इसकी कीमत जितना ही है तो आपके लिए इस स्मार्टफ़ोन में बहुत कुछ इस कीमत में आपको इस स्मार्टफ़ोन में क्या क्या मिल रहा है आइये जानते हैं आगे की स्लाइड्स में.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4.5-इंच की डिस्प्ले मिल रही है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस डिस्प्ले के रंग भी काफी बढ़िया हैं. विभिन्न तरह की लाइट कंडीशन्स में यह काफी बढ़िया लगती है.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

यूँ तो यह स्मार्टफ़ोन प्लास्टिक से बना है, पर फिर भी इसे आकर्षक बनाने के लिए इसकी बैक में इसे बढ़िया टेक्सचर दिया गया है, आप यहाँ तस्वीर में इसके पिछले हिस्से को देख सकते हैं.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

स्वाइप कनेक्ट में 1.3GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह इतना प्रभावी तो नहीं कहा जा सकता है पर इस कीमत में इसे स्वीकार किया जा सकता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर चलता है.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

कहा जा सकता है कि इस कीमत में माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क भी आ रहा है जो इससे काफी बेहतर और एंड्राइड के नए वर्ज़न एंड्राइड 5.0 पर चलता है. स्वाइप कनेक्ट ME में आपको 1GB की रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

अगर इसके रियर कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है, जो इस कीमत में अच्छी तस्वीरें ले सकता है.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. यहाँ आप तस्वीरों में इसके बारे में जान सकते हैं.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

अगर इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2450mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

अगर इस स्मार्टफ़ोन के वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में इन सभी बटन्स को दायीं और स्थान दिया गया है जो फ़ोन के लुक से मेल खा रहे हैं, इस स्मार्टफ़ोन में दोनों तरफ बटन देने की बजाय उन्हें एक ओर ही रखा है.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

इसके साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन के ऊपरी ओर इसके यूएसबी पोर्ट और हेडफ़ोन पोर्ट दिए गए हैं. आप इस पोर्ट को चार्जिंग के लिए भी इस्तेमाल करेंगे.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

इसके पिछले और अगर इसका कवर निकाल दें तो आपको इसके ड्यूल सिम स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिख जायेंगे.

क्या ख़ास है महज़ Rs. 4,999 में मिलने वाले स्वाइप कनेक्ट ME में

इस स्मार्टफ़ोन की कुछ और तसवीरें आपके लिए...