IFA 2015 में इस बार बहुत से आकर्षक लॉन्चेस हुए, सभी वर्गों में नए नए गैजेट्स को लॉन्च किया फिर चाहे वह स्मार्टफ़ोन हो, टैबलेट हो, टीवी हो, या कुछ और, सोनी की ओर से हमने सबसे बढ़िया डिवाइस एक्सपिरिया Z5 को देखा और एसर ने बढ़िया गेमिंग पीसी को बाज़ार में उतारा. हालाँकि इन सभी से अलग कुछ ऐसे गैजेट्स भी लॉन्च किये गए जिनके बारे में शायद आप जान ही नहीं पाते, शायद यह आप तक पहुँच ही नहीं पाते. लेकिन घबराइए नहीं, हम यहाँ आपके लिए ऐसे ही सभी गैजेक्ट्स को एक साथ एक ही जगह पर ले आये हैं. यहाँ आप इनके बारे में जान सकते हैं और अपने यार दोस्तों को भी बता सकते हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ आकर्षक और दिलचस्प गैजेट्स के बारे में...
आइये शुरू करते हैं बड़ी टीवीओं से, यहाँ दिखाई दे रहा टीवी दो कंपनियों द्वारा बनाया गया है. जर्मन कंपनी Metz और चीनी कंपनी Skyworth ने साथ मिलकर इस LED स्क्रीन का निर्माण किया है. यह वाकई एक बड़ा टीवी है एक बहुत बड़ा टीवी! हमें इसके साथ समय बिताकर काफी अच्छा लगा.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 4K रेजोल्यूशन की डिस्प्ले हमारा भविष्य है, हमें आने वाले समय में यह डिस्प्ले मिलने वाली है. लेकिन तोशिबा इससे काफी आगे निकल गया है. यह दिखाई दे रही डिस्प्ले तोशिबा की ओर से है. यह एक LC-80XU30 लगभग 80-इंच का एक टीवी है, इसकी रेजोल्यूशन 8K के बराबर है. यह टीवी अभी के लिए केवल जापान में ही सेल किया जाएगा.
अगर हम बड़े टीवीओं की बात कर ही रहे हैं तो सैमसंग को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं. सैमसंग यहाँ IFA 2015 में अपने 110-इंच 8K डिस्प्ले के साथ था. इसकी कीमत एक छोटे घर के जितनी है. लेकिन यह एक 8K टीवी है... आप समझ रहे हैं 8K का मतलब क्या है...?
आने वाला समय यह भी कहा जा सकता है कि रोबोट ही हमारा सारा काम किया करेंगे, लेकिन कुछ कंपनियों ने इसे सच करना भी शुरू कर दिया है. कुछ कंपनियों ने ऐसे रोबोट बनाना शुरू कर दिया है जो हमारा सारा काम करेंगे. यह FURo-S एक स्मार्ट रोबोट है और इसे कमर्शियल सेक्टर और किओक्स के लिए बनाया गया है.
इस रोबोट की ख़ास बात यह है कि यह 30 अलग अलग भाषाओँ में लोगों से वाद-विवाद कर सकता है. और इसके साथ ही इसका इस्तेमाल एक्सिबिशन्स, इवेंट्स, शोकेसेस, रेस्तौरेंट आदि में किया जा सकता है.
यह एक नया टॉम टॉम बैंडीकैम एक्शन कैमरा है. यह टॉम टॉम का पहला 4K रेजोल्यूशन कैमरा है.
टॉम टॉम ने कहा है कि, फोटो एडिटिंग के लिए आपके फ़ोन में ऐप होना चाहिए और आप जो चाहे वह कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इस कैमरा को लेकर 40 मीटर का गोता भी लगा सकते हैं.
3D प्रिंटर्स के दाम तेज़ी से गिर रहे हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण डा विंची जूनियर 1.0 है जिसकी कीमत महज़ 349 डॉलर यानी लगभग Rs. 23,400 के आसपास है.
XYZ प्रिंटिंग, इस प्रिंटर के पीछे की कंपनी का कहना है कि यह प्रिंटर इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और इसके लिए कैलिब्रेशन की जरूरत नहीं होती है.