सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Sep 04 2015
सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी ने बर्लिन में जारी IFA 2015 में अपने 3 फ्लैगशिप फोंस को लॉन्च किया है. कंपनी ने सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट की घोषणा इस इवेंट के दौरान की है. ये तीनों फोंस बहुत ही बढ़िया हार्डवेयर और 4K डिस्प्ले से लैस हैं.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

चलिए अब इन तीनों फोंस के मुख्य स्पेक्स पर नज़र डालतें हैं. इन तीनों फोंस में बैटरी और डिस्प्ले को छोड़ बाकि स्पेक्स एक समान ही हैं.

प्रोसेसर: कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810

रैम: 3GB (2GB रैम एक्स्पीरिया Z5 कॉम्पैक्ट)

स्टोरेज: 32GB

कैमरा: 23MP और 5.1MP

ओएस: एंड्राइड 5.1.1

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

चलिए सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम से शुरु करतें हैं. यह दुनिया का पहला 4k डिस्प्ले वाला फ़ोन है. 5.5-इंच की डिस्प्ले में 4Kरेसलूशन का मतलब है की इससे 806 ppi मिलेगा. अगर सैमसंग गैलेक्सी S6 से इसकी तुलना करें तो S6 में 577ppi है.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

सोनी ने एक्सपीरिय Z5 प्रीमियम में ग्लास बैक दी है, जैसा की आप इस तस्वीर में भी देख सकतें हैं. सोनी ने ऐसा जानबूझकर किया है.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

हालाँकि तीनों फोंस में ग्लास बैक दी गई है, लेकिन एक्सपेरिया Z5 और एक्सपीरिय Z5 कॉम्पैक्ट की ग्लास बैक एक्सपीरिय Z5प्रीमियम की तुलना में काफी काम रिफ्लेक्टिव है.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

तीनों फोंस की साइड को मेटल फ्रेम से कवर किया गया है. एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट में एलुमिनियम फ्रेम है, वहीँ एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम में स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

एक्स्पीरिया Z5 में 5.2-इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है. वहीँ एक्स्पीरिया Z5 कॉम्पैक्ट की बात करें तो इसमें 4.6-इंच की 720p वाली डिस्प्ले दी गई है. इन तीनों फोंस का पार्टी लेआउट एक समान ही है, फोंस के साइड में जो फ्लाप है वो सिम कार्ड स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दोनों को ही कवर कर लेता है. यह तीनों फोंस ही वाटरप्रूफ-USB से लैस हैं.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

इन फोंस की राइट साइड में वॉल्यूम बटन, कैमरा शटर बटन और पॉवर बटन दिया गया है. पॉवर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करता है. सोनी ने पहली बार किसी फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

फ़ोन में नीचे की तरफ वाटरप्रूफ माइक्रो-USB पोर्ट और एक लंयार्ड होल दिया गया है.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

इस फ़ोन के टॉप हिस्से में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक दिया गया है. यह तीनों ही फोंस IP68 सर्टिफाइड हैं, जिसका मतलब है की यह वाटर और डस्ट प्रूफ हैं.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

यह तीनों ही फोंस 23 मेगापिक्सल कैमरे से लैस हैं. साथ ही कैमरे में 5X ज़ूम और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है. कंपनी का दावा है की मौजूदा बाज़ार में यह सबसे बेस्ट कैमरा है. इसमें ISO का लेवल 12,800 है, जो की पहले एक्स्पीरिया Z3 में देखा गया था.

सोनी एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट: पहली नज़र

यह फोंस कई रंगों में उपलब्ध है. एक्स्पीरिया Z5 और Z5 कॉम्पैक्ट 4 रंगों में, जबकि एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम में लॉन्च किया गया है.