जापानी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी सोनी ने आज भारत में अपना एक और नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन का नाम सोनी एक्सपिरिया Z3+ है. अगर आप इसे देखकर कोई कयास लगा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं यह वही स्मार्टफ़ोन यह जिसे जापान में Z4 नाम से लॉन्च किया जा चुका है.
अगर इस स्मार्टफोन के डिजाईन की बात करें तो यह काफी हद तक सोनी के ही Z3 से काफी मेल खाता है. इसके साथ ही यह उतना ही स्लिम और हल्का भी प्रतीत होता है. आप यहाँ तस्वीर में देख सकते हैं.
यह स्मार्टफ़ोन महज़ 6.3mm थिक है, इसके साथ ही कहा जा सकता है कि यह आजकल के ही पतले स्मार्टफ़ोन के तरह ही है.
आप इस स्मार्टफ़ोन में तस्वीर में यहाँ इसके मेटल के फ्रेम को देख सकते है.
इस बात पर जरुर आश्चर्य हो रहा है कि, सोनी ने इस स्मार्टफ़ोन में भी 1080p की डिस्प्ले रखी है. जो काफी बढ़िया है.
इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में एक एम्बिएंट डिस्प्ले फीचर भी है, जिसे हल ही में श्याओमी ने सनलाइट डिस्प्ले तकनीक के नाम से अन्वील किया था.
इसके अलावा अगर फोटोग्राफी की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि इसके सॉफ्टवेयर में भी कुछ बदलाव किया है.
सोनी के इस नए स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
यह स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर पर चलता है इसके साथ ही इसमें 3GB रैम भी है.
स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2930mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी है, और कंपनी के अनुसार यह एक मार्केट लीडिंग बैटरी है.
यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन में दिए गए यूएसबी पोर्ट देख सकते हैं. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन भी पहले के सोनी एक्स्पिरिया फोंस की तरह वाटरप्रूफ है.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है, इसके साथ ही सोनी ने कहा है कि यह एंड्राइड M के लिए भी अपग्रेडेबल है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 55,990 है. और यह आज से ही बिकना आरंभ हो गया है.