सोनी ने भारत में एक्सपीरिया X और XA को Rs. 48,990 और Rs. 20,990 की कीमत के साथ पेश किया है. ये दोनों फोंस ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन हैं और यह 4G सपोर्ट के साथ आते हैं. यह फोंस रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन 7 जून को उपलब्ध हो सकता है, इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग आधिकारिक सोनी मोबाइल डीलर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर की जा सकती है. यह फ़ोन वाइट, ब्लैक, लाइम गोल्ड और ओरसे गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा. एक्सपीरिया XA जून की तीसरे हफ्ते से उपलब्ध होगा. इस फ़ोन के साथ यूजर्स को कुछ फ्री कंटेंट भी मिलेगा- सोनी LIV, हंगामा प्ले और गेमलॉफ्ट, इस फ्री कंटेंट की कीमत Rs. 2700 है. आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में...
इससे पहले कि इस स्मार्टफ़ोन के बारे में आगे की बातें शुरू की जाएँ आइये एक नज़र डाल लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर:
डिस्प्ले: 5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 650
रैम: 3GB
स्टोरेज: 64GB
कैमरा: 23MP, 13MP
बैटरी: 2620mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1
सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जो पहली नज़र में काफी बढ़िया दिख रही है.
इसके साथ ही इसमें 23MP का कैमरा मौजूद है जो बढ़िया तस्वीरें लेने में सक्षम है साथ ही बता दें कि सोनी के स्मार्टफोंस अपने कैमरा के लिए ज्यादा बड़े पैमाने पर जाने जाते हैं.
यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन का माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट देख सकते हैं जिसके माध्यम से आप इसकी मेमोरी को बढ़ा सकते हैं.
यहाँ आप फ़ोन में दिए गए USB टाइप-C पोर्ट को देख सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा से ली गई कुछ तस्वीरों को आप यहाँ देख सकते हैं,
नोट: बता दें कि ये तसवीरें फोटोशॉप के माध्यम से बदली गईं हैं इसके साइज़ में फेरबदल किया गया है, असली तसवीरें कुछ अलग हो सकती हैं.
ये तस्वीर सोनी Xperia X के कैमरा से ली गई है...
आइये अब बात करते हैं सोनी के एक दूसरे स्मार्टफ़ोन Xperia XA की तो बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 20,990 है. आइये जानते हैं इसके बारे में...
जैसे कि देखने से ही पता चल रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन का सबसे ख़ास फीचर इसकी एज टू एज डिस्प्ले है. आइये जानते हैं इसके बाकी के स्पेक्स के बारे में...
डिस्प्ले: 5-इंच, 720p
प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलिओ P10
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13MP, 8MP
बैटरी: 2300mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1
इस स्मार्टफ़ोन के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमारे साथ बने रहे...