सोनी ने काफी समय बाद भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन सोनी एक्सपिरिया M4 एक्वा किया है या ऐसा भी कह सकते हैं कि सोनी बहुत दिनों बाद अपनी नींद से उठ गया है और उसने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लांच किया है. इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा सोनी ने MWC 2015 में ही कर दी थी, इस स्मार्टफ़ोन में एक कैप-लेस यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है. यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ आकर्षक बातें जान सकते हैं... आगे की स्लाइड्स में आप इसके बारे में विस्तार से जान सकेंगे.
इस डिवाइस में चार्जिंग पोर्ट इसके बायीं ओर है और यही इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत भी कहा जा सकता है. क्योंकि इस चार्जिंग पोर्ट को पानी से बचाने के लिए किसी कैप की जरुरत नही हैं. यह धूल और पानी रोधक है. इसके साथ साथ यह IP67 मान्यता प्राप्त भी है, इसका मतलब है कि यह 1.5 मीटर तक पानी में जलमग्न रह सकता है और इसे कुछ नहीं होगा. पर आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की चार्जिंग करने से पहले इस बात की पूरी तरह पुष्टि कर लें कि इसके यूएसबी पोर्ट में पानी न हों.
इस स्मार्टफ़ोन में बढ़िया व्युविंग एंगल्स के साथ 5-इंच 720p की डिस्प्ले है. हालाँकि यह वनप्लस वन और श्याओमी Mi4 के जितनी ही शार्प है.
साफ़ है कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलिपॉप पर चलता है, इसके साथ साथ इसमें सोनी का अपना यूआई भी है. अगर आप मटेरियल डिजाईन एलिमेंट के फैन हैं तो आप इस यूआई को यहाँ पसंद नहीं करेंगे.
इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है, और यह सेल्फी प्रेमियों के लिए काफी बढ़िया है.
इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है, यह कैमरा सोनी के स्टैंडर्ड्स से भी काफी ऊंचे दर्जे का कैमरा कहा जा सकता है.
इसके घुमावदार कोनों और ग्लॉसी बैक के कारण यह स्मार्टफ़ोन एक बढ़िया और प्रीमियम लुक देता है. M4 एक्वा की बैक ग्लास जैसी फिनिश की है, पर यह पूरी तरह प्लास्टिक से निर्मित है, इसके साइड्स के साथ साथ यह पूरी तरह प्लास्टिक से बना एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन है.
इस डिवाइस के आयीं ओर ही इसके वॉल्यूम रॉकर बटन, कैमरा शटर बटन, पॉवर बटन और माइक्रोएसडी स्लॉट हैं. यहाँ माइक्रोएसडी स्लॉट को पानी से बचाने के लिए एक फ्लैप है.
इस स्मार्टफ़ोन में इसके स्पीकर ग्रिल्स इसके नीचे की ओर हैं, जो आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं जब आप कहीं बहार जा रहे हों, या किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में हों.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको एक 2400mAh क्षमता वाली बैटरी मिल रही है. इसके साथ साथ आपको 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम भी मिल रही है, इसे अगर आप एक्सपैंड करना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 पर काम करता है.
कुल मिलाकर अगर कहें तो सोनी M4 एक्वा 10,000 से 15,000 के सेगमेंट में फिट होने वाला स्मार्टफ़ोन लगता है. लेकिन Rs. 24,990 की इसकी कीमत पर अगर ध्यान दें तो यह कुछ ज्यादा महँगा लगता है.