सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

द्वारा Team Digit | अपडेटेड May 28 2015
सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

सेल्फी का क्रेज दिन बदिन बढ़ता हो जा रहा है, और इसके लिए बहुत सी कंपनियों जैसे सैमसंग और अन्य को इस तरह की पहल करने के लिए क्रेडिट जरुर देना चाहिए. हालाँकि सोनी वह पहला ब्रांड है जिसने इस चलन को पहचाना और इसके लिए अपने एक स्मार्टफ़ोन के साथ बाज़ार में उतरा भी. सोनी एक्सपिरिया C3 सोनी का पहला सेल्फी पर आधारित फैबलेट था, जिसके बाद अब सोनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन फैबलेट सोनी एक्सपिरिया C4 लॉन्च किया है. सोनी का यह नया फैबलेट जून से भारत में सेल होना आरम्भ हो जाएगा, इसके दाम के बारे में कंपनी ने अभी किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है. आइये एक नज़र डालते हैं इस नए सेल्फी पर आधारित फैबलेट पर... आगे की स्लाइड्स में आप इसे बहुत करीब से जान सकेंगे.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

सोनी का यह नया फैबलेट 1.7GHz मीडियाटेक MT6752 ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. ऐसा ही प्रोसेसर हमने जीओनी के ईलाइफ एस7 और कुछ अन्य स्मार्टफोंस पहले ही देखा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2GB रैम है.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

इस फैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसका सेल्फी लेने के लिए ख़ास तौर पर बनाया गया 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है जिसके साथ आपको फ़्लैश भी मिल रहा है. इसके साथ ही सोनी ने इसमें कुछ नए सॉफ्टवेयर्स को भी जोड़ा है, जिसके माध्यम से आप अपनी सेल्फियों को एडिट भी कर सकते हैं.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन फैबलेट में आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है. इसका कैमरा C3 के 8 मेगापिक्सेल कैमरा से बढ़िया और अधिक पिक्सेल वाला है.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन फैबलेट में आपको 5.5-इंच d1080p की डिस्प्ले मिल रही है, इस डिस्प्ले में काफी बड़े व्युविंग एंगल्स हैं. इस स्क्रीन बढ़िया और बेहतर है.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

हालाँकि इसकी बॉडी प्लास्टिक से बनी है, पर यह एक बढ़िया क्वालिटी की प्लास्टिक मैट फिनिश के साथ है. डिजाईन और बनावट के मामले में यह बढ़िया बढ़िया डिवाइस है.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

इस स्मार्टफ़ोन फैबलेट में एक्सपिरिया का खुद का यूआई है, इसके साथ साथ यह एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. यहाँ गूगल के मटेरियल डिजाईन के कुछ कुछ हिंट मिलते हैं.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

सोनी C4  में भी घुमावदार कोने बिलकुल उसी प्रकार के हैं जैसे सोनी एक्सपिरिया Z3 और Z3 कॉम्पैक्ट में थे.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

इस फैबलेट का वजन महज़ 147 ग्राम है और यह 7.9 mm पतला है.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

इस फैबलेट में 16GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

इस स्मार्टफ़ोन में मात्र 2600mAh की बैटरी का होना थोड़ा निराशाजनक है. जबकि अगर देखा जाए तो फैबलेट में साधारण तौर पर बड़ी बैटरियां होती हैं.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

यह फैबलेट जून से मिलना आरम्भ हो जाएगा और सोनी ने इसके दाम के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है. यह ब्लैक और वाइट कलर्स में आपको मिल सकेगा.

सोनी एक्सपिरिया C4 की पहली झलक

यह फैबलेट एक्सपिरिया C3 का ही अपग्रेड वर्ज़न लगता है, पर सोनी को इसकी कीमत अच्छी और सही रखनी होगी तभी लोगों का ध्यान इस ओर जा सकेगा, अगर इसके दाम ज्यादा होंगे तो यह सीमित लोगों तक ही पहुँच कर रह जाएगा. इस फैबलेट की बनावट और डिजाईन काफी बढ़िया है और इसका कैमरा भी बढ़िया लग रहा है. इसके रिव्यु क्व बाद ही हम इसके बारे में आपको सही जानकारी दें पायेंगे.