सोनी अपने स्मार्टफ़ोन के लिए ज्यादा निवेश तो नहीं किया है, पर अगर बनावट और डिजाईन में मामले में देखा जाए तो सोनी के स्मार्टफोंस का कोई जवाब नहीं है. और अगर इसके कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो यह भी अपने आप में सबसे हट के हैं.
यह स्लाइडशो खासकर उन लोगों के लिए है, जो सोनी के हार्डवेयर डिजाईन, क्वालिटी और परफॉरमेंस के प्रशंसक हैं, और जो सोनी के किसी नए स्मार्टफ़ोन की तलाश में हैं.
एक्सपिरिया Z3
कीमत: Rs. 40,000 (लगभग)
Z सीरीज़ के इस स्मार्टफ़ोन को आप एक क्लासिक डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन कह सकते हैं. इसके साथ ही यह एक बढ़िया चुनाव हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 801 प्रोसेसर है और इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 20.7 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में वाइब्रेंट फुल एचडी डिस्प्ले भी है.
एक्सपिरिया C4
कीमत: Rs. 24,000 (लगभग)
सोनी एक्सपिरिया C4 एक मिड रेंज का स्मार्टफ़ोन हैं और इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले भी है, इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6752 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.
एक्सपिरिया Z3प्लस
कीमत: Rs. N/A
यह सोनी का Z4 है जिसे दुनिया भर में Z3प्लस नाम से लॉन्च किया जाएगा. हाँ, कहा जा सकता है कि सोनी ने अपने स्मार्टफोंस को बड़े कंफ्यूजिंग नाम दिए हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच फुल एचडी डिस्प्ले, और स्नेपड्रैगन 810 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा भी है, और 5 मेगापिक्सेल का कैमरा सेल्फी लेने के लिए भी इसमें दिया गया है.
एक्सपिरिया Z3 कॉम्पैक्ट
कीमत: Rs. 35,000 (लगभग)
अगर आपको एक स्मॉलर फ्लैगशिप का स्मार्टफ़ोन चाहिए तो आपको एक्सपिरिया Z3 कॉम्पैक्ट स्मार्टफ़ोन को लेना चाहिए. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4.7-इंच की एचडी डिस्प्ले मिल रही है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ आपको 2GB रैम भी मिल रही है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 20.7 मेगापिक्सेल का रियर और 2.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.
एक्सपिरिया M4 एक्वा
कीमत: Rs. 23,000 (लगभग)
अगर आप मिड रेंज में एक वाटर प्रूफ स्मार्टफ़ोन की तलाश कर रहे हैं तो सोनी M4 एक्वा आपको की तरफ जरुर जाना चाहिए. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले है और इसके साथ आपको स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर भी इसमें मिल रहा है. इसके साथ साथ इसमें 2GB रैम भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.
एक्सपिरिया Z4v
कीमत: Rs. N/A
यह स्मार्टफ़ोन अभी केवल अमेरिका में ही उपलब्ध है. इस स्मार्टफ़ोन में क्वाड-एचडी स्क्रीन दी गई है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर भी है, इसके साथ इसमें 3GB की रैम भी है. यह धूल और पानी रोधक है. अगर कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 20.7 मेगापिक्सेल का रियर और 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.
एक्सपिरिया E4
कीमत: Rs. 12,000 (लगभग)
एक्सपिरिया E4 स्मार्टफ़ोन वाकई एक बढ़िया और प्रभावित करने वाला स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 4.7-इंच की QHD डिस्प्ले है, क्वाड-कोर मीडियाटेक 6582 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.