सोनी ने MWC 2016 में अपने दो नए स्मार्टफोंस एक्सपिरिया X और XA को लॉन्च किया है. इसके साथ ही सोनी ने इन दो फोंस के अलावा एक नए स्मार्ट ब्लूटूथ हेडफ़ोन जिसे एक्सपिरिया इयर नाम दिया गया है के साथ कुछ ने कांसेप्ट प्रोडक्ट्स की भी घोषणा की है.
आइये शुरू करते हैं पहले स्मार्टफ़ोन सोनी एक्सपिरिया X से... तो जान लेते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में क्या क्या स्पेक्स मौजूद हैं.
डिस्प्ले: 5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 650
रैम: 3GB
स्टोरेज: 32/64GB
कैमरा: 23MP, 13MP
बैटरी: 2620mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1
फ़ोन की डिस्प्ले को आप यहाँ देख सकते हैं, इसमें आपको 5-इंच डिस्प्ले मिल रही है इसके अलावा आप डिस्प्ले के ऊपर 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी देख सकते हैं.
स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 पर काम करेगा.
फ़ोन में यहाँ दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर भी आप देख सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ इसके वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन्स को भी देख सकते हैं.
फ़ोन की स्टोरेज के बारे में भी हम पहली स्लाइड में ही चर्चा कर चुके हैं. यह आपको 32/64GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 200GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. फ़ोन में आपको 3GB की रैम भी मिल रही है.
फ़ोन में 23MP का रियर कैमरा मौजूद है आप यहाँ उस कैमरा को देख सकते हैं.
आइये अब बात करते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया XA की तो इस स्मार्टफ़ोन के बारे में आप आगे की स्लाइड्स में विस्तार से जान पाएंगे.
आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 5-इंच, 720p
प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलिओ P10
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13MP, 8MP
बैटरी: 2300mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1
इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1280x720p है.
आप यहाँ स्मार्टफ़ोन में दिए गए सर्कुलर पॉवर की को देख सकते हैं इसके साथ ही आपको यहाँ वॉल्यूम रॉकर और कैमरा शटर बटन भी देख रहे होंगे.
फ़ोन में राईट साइड पर ही आपको सिम कार्ड स्लॉट के साथ मेमोरी कार्ड स्लॉट भी देख रहा होगा.
फ़ोन में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है जो आपको LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है.
ये हैं सोनी के द्वारा लॉन्च किया गया एक्सपिरिया इयर जिसके बारे में हम पहले भी चर्चा कर चुके हैं.
इसके अलावा सोनी द्वारा कुछ कांसेप्ट प्रोडक्ट्स की भी घोषणा की गई है जिनमें से एक यह है एक्सपिरिया ऑय जो कि एक स्मार्ट कैमरा है जिसमें 360 डिग्री वाइड लेंस मौजूद है.
इसके साथ ही यह एक प्रोजेक्टर है जिसके माध्यम से आप काफी कुछ कर सकते हैं.
और ये आखिरी डिवाइस जिसका नाम एक्सपिरिया एजेंट है, यह आपकी आवाज़ पर प्रतिक्रिया करता है.