आज एप्पल अपने 4-वाले आईफ़ोन, आईफ़ोन SE को कैलिफ़ोर्निया में लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफ़ोन के लिए बहुत समय से कई तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. लेकिन इसके लॉन्च के बाद यह साफ हो जाएगा कि आखिर इसमें क्या ख़ास फीचर होने वाला हैं लेकिन कहा जा रहा है कि इन ख़ास फीचर्स से लैस होगा एप्पल का आईफ़ोन SE. यह स्मार्टफोन आज रात (भारतीय समय के अनुसार) 10:30 पर लॉन्च होने वाला है. आप इसका लाइव इवेंट भी देख सकते हैं. आइये एक नज़र डालते हैं उन फीचर्स पर जिनके साथ ये स्मार्टफ़ोन लॉन्च हो सकता है. आगे की स्लाइड्स में आप इन फीचर्स के बारे में जान पाएंगे.
4-इंच की स्क्रीन
एप्पल अपने इस आईफ़ोन SE के साथ एक बार फिर से अपने 4-इंच वाले आईफोंस को लॉन्च करने वाला है जैसे पहले करता था. एप्पल एक ऐसा स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतरना चाहता है जिसकी स्क्रीन 4.7-इंच की ही हो.
आईफ़ोन 5S जैसा हो सकता है
कुछ लीक्स में तो कहा जा रहा है कि यह आईफ़ोन SE एप्पल के पिछले आईफ़ोन 6S के डिजाईन से काफी मिलता जुलता होने वाला है. लेकिन कुछ अन्य अफवाहें कह रही हैं कि यह आईफ़ोन 5S की तरह होगा.
आईफ़ोन 6S के प्रोसेसर से होगा लैस
इस स्मार्टफ़ोन में भी एप्पल के आईफ़ोन 6S में जिस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ, वही प्रोसेसर हो सकता है. इस आईफ़ोन में एप्पल का A9 चिपसेट और 1GB की रैम हो सकती है.
एप्पल पे
यह आईफ़ोन एप्पल पे और लाइव फोटोज को भी सपोर्ट कर सकता है.
3D टच का अभाव
शायद एप्पल के इस आईफ़ोन में इस फीचर को शामिल नहीं किया जाएगा, कहा जा सकता है कि इस फीचर को अभी भी एप्पल के आईफ़ोन 6S और 6S प्लस में ही देखा जाएगा.
4K विडियो सपोर्ट करेगा कैमरा
इस स्मार्टफ़ोन में दिया गया कैमरा शायद 4K विडियो सपोर्ट के साथ आ सकता है.
एप्पल आईफ़ोन 6S जैसे रंगों में आ सकता है
कहा जा रहा है कि शायद ये नया आईफ़ोन उन्हीं रंगों में मिल सकता है जैसे रंगों में आईफ़ोन 6S देखने को मिला है.