2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jan 15 2016
2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

CES 2016 में स्नेपड्रैगन 820 कुछ समय के लिए चर्चा में रहा है. इसके साथ ही यहीं हमने इस सबसे ख़ास प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Le मैक्स प्रो स्मार्टफ़ोन लॉन्च होते देखा है. कहा जा रहा था कि इस प्रोसेसर के साथ सबसे पहले सैमसंग का गैलेक्सी S7 लॉन्च किया जाएगा, लेकिन सबसे पहला स्मार्टफ़ोन इस प्रोसेसर के साथ Le मैक्स प्रो बना. आइये अब जानते हैं कि इस साल इस शानदार प्रोसेसर के साथ कौन कौन से स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है. आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी S7

खबरों के माध्यम से कहा जा रहा था कि इस स्मार्टफ़ोन को सबसे पहले स्नेपड्रैगन 820 के साथ लॉन्च किया जाएगा... सैमसंग की ओर से यह पहला स्मार्टफ़ोन होगा जिसमें यह प्रोसेसर आपको मिलेगा.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

एलजी जी5/एलजी जी फ्लेक्स 3

2016 में होने वाले MWC में इन दोनों स्मार्टफोंस को इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही अफवाहें कह रही हैं कि ये स्मार्टफोंस मेटल बॉडी के साथ आ सकते हैं.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

शाओमी Mi5

शाओमी भी अपना ये स्मार्टफ़ोन इस प्रोसेसर के साथ बाज़ार में ला सकती है. यह स्मार्टफ़ोन भी काफी समय से चर्चा में है और समय समय पर इसे लेकर लीक भी सामने आ रहे हैं. स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 4GB की रैम, 16GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ 20MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

LeTV Le मैक्स प्रो

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि यह दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफ़ोन है जो स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ हाल ही में CES 2016 में लॉन्च किया गया है.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

सोनी एक्सपिरिया Z6

जब सभी कम्पनियां अपने स्मार्टफोंस को इस प्रोसेसर के साथ लाने का विचार बना रही है तो सोनी भी कहा पीछे रहने वाला है. सोनी भी अपना नया Z6 स्मार्टफ़ोन इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

अगला विंडोज फ़ोन

2016 में अगला जो भी विंडोज फ़ोन लॉन्च होने वाला है उसे इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किये जाने पर विचार किया जा रहा है.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

अगला नेक्सस स्मार्टफ़ोन

विंडोज फ़ोन के साथ साथ अगले नेक्सस स्मार्टफ़ोन में भी स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर ही सकता है. इस स्मार्टफ़ोन के पिछले वैरिएंट को स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया था.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

नया मोटो X स्मार्टफ़ोन

अभी इस स्मार्टफ़ोन के नाम के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन ये कहा जा रहा है कि अगला मोटो X स्मार्टफ़ोन भी इसी प्रोसेसर के साथ बाज़ार में आयेगा.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

वनप्लस 3

वनप्लस की ओर से उसके अगले स्मार्टफ़ोन वनप्लस 3 में भी इसी प्रोसेसर को स्थान दिया जा सकता है.

2016 में ये स्मार्टफोंस सबसे शानदार प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 820) के साथ हो सकते हैं लॉन्च

अगला HTC वन

हाल ही में HTC की ओर से A9 स्मार्टफ़ोन काफी ख़ास रहा है लेकिन अब अगले स्मार्टफ़ोन में HTC नया प्रोसेसर शामिल करने वाली है.