भारतीय ब्रांड Smartron ने अपनी शुरुआत साल 2014 में की थी और दो साल की कड़ी मेहनत के बाद कंपनी अपने दो नए प्रोडक्ट्स को लेकर बाज़ार में उतारी है. कंपनी एक हाइब्रिड विंडोज टैबलेट और एक एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को लेकर आई है. हालाँकि कंपनी अपने स्मार्टफ़ोन t.phone को अगले महीने लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी का हाइब्रिड विंडोज टैबलेट t.book बाज़ार में Rs. 39,999 की कीमत के साथ उपलब्ध हो गया है. ये गैजेट360 पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे 8 अप्रैल से ख़रीदा जा सकता है. इसके साथ ही बता दें कि t.phone की बुकिंग 18 अप्रैल से की जा सकती है.
कंपनी ने अभी तो अपने tBook टैबलेट को लॉन्च किया है, इसे कंपनी ने विंडोज 10 के साथ लॉन्च किया है. tBook टैबलेट की लुक सरफेस प्रो 4 जैसी है. इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें...
प्रोसेसर: इंटेल एटम M 5Y10c
रैम: 4GB DDR3
ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 10 होम/ प्रो
कीबोर्ड के साथ
इस t.book टैबलेट में आपको 12.2-इंच की IPS डिस्प्ले 2560x1600 पिक्सेल्स के साथ मिल रही है. इसकी डिस्प्ले अच्छी कही जा सकती है. इसके व्यइंग एंगल्स अच्छे हैं और इस पर रंग भी अच्छे दिखाई देते हैं. ये टैबलेट टच इनपुट के साथ आता है और इस डिवाइस को कुछ देर के लिए इस्तेमाल करने पर तो ये बढ़िया लगी.
Smartron ने अपने सभी प्रोडक्ट्स में एक बहुत ही खास फीचर शामिल किया है- IoT केंद्रित हब. इसके अभी डिवाइसेस IoT केंद्रित हब के साथ आएंगे. जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी के साथ इस डिवाइस से कनेक्टेड प्रोडक्ट्स का कंट्रोल कर पाएंगे. वैसे कंपनी जल्द ही अपने IoT प्रोडक्ट्स को पेश करने वाली है. इस हब की मदद से थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स को भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. ये हब कंपनी के प्रोडक्ट्स में प्री-इन्सटाल्ड आएगा.
इस t.book टैबलेट के साथ एक कीबोर्ड कवर भी आता है जिसे इस डिवाइस के साथ पोगो पिंस के जरिए कनेक्ट किया जाता है. हमने इस कीबोर्ड को इस्तेमाल करके देखत और हमे ये कीबोर्ड अच्छा लगा. हालाँकि अभी इसके बारे में हम आपको ठीक से अपने रिव्यु में बताएँगे. वैसे अगर इस कीबोर्ड में बैकलाइट होती तो ये कीबोर्ड हमे ज्यादा पसंद आता, लेकिन ये एक बजट डिवाइस है जो कि Rs. 39,999 की कीमत के साथ पेश किया गया है और इस कीमत में इसे बढ़िया माना जा सकता है.
tBook टैबलेट मैग्नीशियम+एल्युमीनियम बॉडी के साथ निर्मित किया गया है. हालाँकि इसकी बिल्ड क्वालिटी बढ़िया है लेकिन ये डिवाइस थोड़ा भारी है. इसका डिज़ाइन अच्छा है और ये लोगों को जरुर पसंद आएगा.
t.book को एक लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और ये इसके डिज़ाइन की खासियत है. ये एक किकस्टैंड के साथ आता है. इस किकस्टैंड के जरिए इस डिवाइस को एक डेस्क पर रख कर बहुत ही आसानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
वैसे तो हमे टैबलेट से तस्वीरें लेना पसंद नहीं है लेकिन अब टैबलेट में भी कैमरा दिया जाते हैं. इस डिवाइस में पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीँ सामने की तरफ इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. सामने मौजूद कैमरे से HD वीडियोस ली जा सकती है.
ये डिवाइस बहुत ही बढ़िया है. कंपनी ने इसमें सभी तरह के जरुरी पोर्ट्स दिए हैं. इस डिवाइस में राइट में एक माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट, दो USB 3.0 पोर्ट्स, एक माइक्रो HDMI पोर्ट और एक USB Type-C 3.0 पोर्ट जो कि चार्जिंग पॉवर पोर्ट की तरह भी काम करता है, मौजूद हैं. लेफ्ट में सिर्फ एक पोर्ट मौजूद है जो है – 3.5mm हेडफ़ोन-माइक्रोफ़ोन कॉम्बो जैक.