ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

द्वारा Sudha Pal | अपडेटेड Jul 01 2019
ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

हाल ही में नूबिया ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन NUBIA RED MAGIC 3 लॉन्च किया गया है जो कि एक गेमिंग फ़ोन है और AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। आज हम आपके सामने कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं जो OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। ये सभी फ़ोन्स 2019 के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स है जिनमें बेहतरीन परफॉरमेंस और डिज़ाइन का दमदार मेलजोल है। आइये जानते हैं इन सभी फ़ोन्स के बारे में जिनमें आपको शानदार डिस्प्ले और व्यू मिलता है। इनकी स्क्रीन की वजह से आपको अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलता है।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

NUBIA RED MAGIC 3

कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3 एक गेमिंग स्मार्टफोन है जो एक्टिव कूलिंग फैन के साथ लाया गया है। यह डिवाइस Qualcomm flagship Snapdragon 855 SoC और 8K recording से लैस है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें एक बड़ी डिस्प्ले दी है। गेमिंग स्मार्टफोन को तीन कलर वैरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें Black, Red और Camouflage कलर शामिल हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी कूलिंग सिस्टम के साथ  मिलती है जिसे Red Magic 3 लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी कहा गया है और इसमें इंटरनल टर्बो फैन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह हीट ट्रांसफर को 500% तक बढ़ा देता है। Red Magic 3, 30W क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आता है। आपे इसे 10 मिनट चार्ज करके एक घंटे गेमिंग सकते हैं।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

ONEPLUS 7

OnePlus 7 को हाल ही में अपडेट किया गया है। बेहतर ऑडियो क्वालिटी, ऑप्टिमाइज़ फोटो क्वालिटी और ऑटोमेटिक ब्राइटनेस के लिए ऑप्टिमाइज़ सेंस्टिविटी के साथ अब उपलब्ध है। फोन में आपको एक full-screen display डिजाईन देखने को नहीं मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको OnePlus 6T के जैसी एक वाटरड्राप नौच से लैस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि इसमें आपको एक 6.2-inch Full HD+ 60Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। इसमें भी आपको OnePlus 7 Pro की तरह ही क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट मिल रहा है।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

ONEPLUS 7 PRO

OnePlus 7 Pro में आपको एक मेटल बिल्ड मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको इसमें एक ऑल-ग्लास डिजाईन दिया गया है। मोबाइल फोन में आपको एक ‘Fluid’ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, आपको बता देते हैं कि किसी भी वनप्लस डिवाइस में इस तरह की स्क्रीन पहली दफा ही देखने को मिली है। यह एक QHD+ पैनल है, और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा इसमें आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 48MP का रियर कैमरा भी मिल रहा है। इसमें ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से एनीमेशन, नेविगेशन और विडियो प्लेबैक काफी स्मूद हो जाता है।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

OPPO RENO

ओप्पो के इस डिवाइस में 3765mAh की बैटरी मौजूद है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में हाइपर बूस्ट 2.0 को शामिल किया गया है जो गेम, एप्प और सिस्टम को बूस्ट करता है। स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर कोई नौच नहीं दिया गया है और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है। यह स्टैण्डर्ड एडिशन स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

OPPO RENO 10X ZOOM

अब अपडेट के ज़रिये इस डिवाइस में AI Night Mode का ऑप्शन आपको मिलता है। Oppo का यह दावा है कि low-light scenario में भी यह डिवाइस  अच्छा परफॉर्म करेगा। Oppo Reno 10X zoom edition में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10+ कॉन्टेंट सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत है। डिवाइस के फ्रंट पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस को ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है यह एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB/128GBऔर 8GB/256GB वैरिएंट्स में उतारा गया है।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

SAMSUNG GALAXY A70

सैमसंग के इस स्मार्टफोन को अपडेट मिलने के बाद इसमें कई बदलाव किये हैं, खासकर डिवाइस के कैमरा में जिससे यूज़र्स और भी बेहतर तरीके से फोटोग्राफी कर सकेंगे। फोन में आपको एक 32MP का प्राइमरी f/1.7 अपर्चर मिल रहा है और साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। फोन में आपको 25W तक की फ़ास्ट चार्जिंग मिल रही है। डिवाइस में आपको एक 11nm प्रोसेस से निर्मित ओक्टा-कोर 2.0GHz वाला क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 675 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिल रही है।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

SAMSUNG GALAXY A50

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको इस फ़ोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी U डिसप्ले फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ मिलती है। गैलेक्सी A50 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ मिलता है। यह डिवाइस 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है जो फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस सैमसंग के 'इंटेलीजेंट सीन ऑप्टिमाइज़'र के साथ आता है।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

SAMSUNG GALAXY M30

फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, साथ ही डिवाइस को 5000mAh क्षमता की बैटरी से लैस करके लॉन्च किया गया है। इसमें आपको एक super AMOLED स्क्रीन भी मिल रही है, मोबाइल फोन में मौजूद बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, फोन में एक 13MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी इसमें मौजूद है।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

SAMSUNG GALAXY S10 PLUS

इस सैमसंग फोन में आपको 6.4 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 3040 पिक्सल है। फोन में इस्तेमाल की गई डिस्प्ले डायनामिक AMOLED कैपसिटीव टच स्क्रीन है। डिवाइस के फ्रंट पर 10+8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है। बैक पैनल पर 12+12+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो सेंसर है और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है।

ये हैं भारत के लेटेस्ट OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

VIVO V15 PRO

सको के यह स्मार्टफोन मिडरेंज मोबाइल फोन के तौर पर यह दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल फोन है जिसे 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo V15 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अन्य कैमरा जो एक अल्ट्रा वाइड लेंस है भी मिल रहा है, साथ ही आपको एक 5MP का कैमरा डेप्थ सेंसर के तौर पर मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको इस कैमरा के साथ ड्यूल LED फ़्लैश भी मिल रही है।