स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां ट्रेंड को देखते हुए स्मार्टफोन्स में कम बेज़ेल देने के साथ यूज़र्स को फुल-व्यू डिस्प्ले देने में लगीं हैं। आपको बता दें कि बिना बेज़ेल या पतले बेज़ेल के साथ डिस्प्ले आपका कमज़ोर हो सकता है। साथ ही अगर बेज़ेल्स कम हैं तो फिंगरप्रिंट सेंसर, सेल्फी कैमरा और इयरपीस देने की जगह भी आपको नहीं मिलती है। ऐसे में यूज़र्स की सुविधा के लिए डिस्प्ले पैनल के नीचे ही अब फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाने लगा है और यह अब चलन में भी आ चुका है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन्स लेकर आ रहे हैं जो परफॉरमेंस के मामले में भी आपको निराश नहीं करेंगे और एक बेहतर एक्सपीरियंस देंगे।
Samsung Galaxy S10+
Samsung Galaxy S10+ एक 7-nanometre Exynos 9820 chipset और 12GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy S10+ Android 9.0 Pie out of the box पर रन करता है और 4,100mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको 6.4 के साथ 1440 x 3040 pixels रेसोल्यूशन की डिस्प्ले मिलती है। Samsung Galaxy S10+ को भारत में 6 मार्च में 73,990 रुपए की शुरूआती कीमत में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। डिवाइस को मिले अपडेट में fingerprint recognition में भी सुधार किया गया है और डिफ़ॉल्ट कैमरा ऐप की स्टेबिलिटी पर भी काम किया गया है।
Samsung Galaxy S10
इस फ़ोन में आपको Ultrasonic Fingerprint सेंसर मिलता है जो इनबिल्ट डिस्प्ले के साथ आता है। इससे आप फोन को अनलॉक और लॉक कर सकते हैं और खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला सेक्युरिटी फीचर है जिसे किसी फोन में लगाया गया है। Galaxy S10 में आपको Pro Grade Camera मिलता है। ड्यूल OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ आपको अल्ट्रा-वाइड एंगल के अलावा फिक्स्ड ऑटोफोकस और 10X digital Zoom इस डिवाइस में मिलता है।
Huawei P30 Pro
Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है। इसमें आपको P30 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
OnePlus 7 Pro
फोन में आपको स्टीरियो स्पीकर्स भी बढ़िया और नई तकनीकी वाले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने इसके लिए डॉल्बी के साथ मिलकर बढ़िय गहनता से काम किया है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। फोन को OxygenOS 9 के अलावा एंड्राइड 9 Pie के साथ लॉन्च किया गया है।
OnePlus 7
OnePlus 7 मोबाइल फोन में आपको एक full-screen display डिजाईन देखने को नहीं मिल रहा है।इस मोबाइल फोन में आपको OnePlus 6T के जैसी एक वाटरड्राप नौच से लैस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि इसमें आपको एक 6.2-inch Full HD+ 60Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। फोन में आपको एक 3700mAh क्षमता की बैटरी के साथ एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।
Nokia 9 Pureview
पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च हो चुके इस फोन में 5.99 इंच की p-OLED डिस्प्ले दी गई है। HDR10 सर्टिफाइड डिस्प्ले को 2K रेज़ोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है और डिस्प्ले है। डिवाइस को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाने के लिए IP67 रेटिंग दी गई है और फोन की डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डिवाइस AI आधारित फेस अनलॉक फीचर से लैस होगा।
Xiaomi Mi 9
Xiaomi Mi 9 Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसे 2.4Ghz पर क्लॉक किया गया है। गेमिंग एक्सपीरिएंस को पहले से बेहतर करने के लिए फोन में Adreno 640 GPU चिप का इस्तेमाल हुआ है जो गेम लॉन्च होने साथ ही एक्टिवेट हो जाती है। शाओमी के इस फोन के रियर साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने 3,500mAh की बैटरी इसमें दी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OPPO K1
फोन को स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट और 25MP का सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को मात्र 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले के अंदर आपको इसका फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन को एक सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy A80
सैमसंग फ़ोन एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले में आता है। फोन को एल्युमीनियम केस और दोनों किनारों पर ग्लास से निर्मित किया गया है और रियर ग्लास पैनल बेहतर ग्रिप के लिए किनारों पर से कर्व बनाया गया है। Galaxy A80 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट से लैस है जो कि गेमिंग, ओवरलोक्ड GPU और HDR गेमिंग के सपोर्ट के लिए बेस्ट है। इसमें आपको अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो Galaxy S10 में देखने को मिलता था।
Vivo V15 Pro
V15 Pro में कंपनी ने सेक्युरिटी फीचर के तौर पर फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में आपको माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी मिलती है। वीवो का यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC के साथ 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज पर रन करता है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड भी सपोर्ट करता है।