अगर आप लेना चाहते हैं एक बढ़िया स्मार्ट फ़ोन और आपका बजट है महज़ Rs. 15,000 या उससे कम, तो आप इस लिस्ट में मौजूद कोई भी स्मार्टफोंस ले सकते हैं. ये स्मार्टफ़ोन पिछले महीने ही बाज़ार में आये हैं और इन्होने अपने स्पेक्स और लुक के चलते बाज़ार में बहुत वाह वाही भी बटोरी है. आइये एक नज़र डालते हैं इन स्मार्टफोंस पर...
HTC 10
HTC ने भारत में अपना 2016 का फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन HTC 10 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 5.2-इंच की क्वाड HD सुपर LCD 5 डिस्प्ले मौजूद है. फ़ोन में 4GB की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 52,999 है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस कैमरे में सोनी Exmor R IMX377 इमेज सेंसर मौजूद है. यह कैमरा OIS और लेज़र-असिस्टेड ऑटोफोकस और f/1.8 लेंस से लैस है. रियर कैमरा 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है
सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016)
गैलेक्सी J5 (2016) की बात करें तो इसमें आपको 5.2-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही हैक. साथ ही इसमें आपको 1.2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 3100mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
फ्लिपकार्ट पर Rs.13990 में Samsung Galaxy j5 2016 edition खरीदें
मोटोरोला मोटो G4 प्लस
मोटो G4 प्लस स्मार्टफोन में आपको 16MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेज़र ऑटोफोकस के साथ ड्यूल-LED कलर बैलेंसिंग फ़्लैश दिया गया है, इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
लेनोवो ZUK Z1
लेनोवो ZUK Z1 Smartphone 5.5 -इंच Full HD IPS LCD Capacitive touchscreen के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 1920 है और इसकी 401 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 2.5 GHz Quad कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 3 GB रैम के साथ आता है. लेनोवो ZUK Z1 Android 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इंटेक्स एक्वा जॉय
स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की WVGA 480x800 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. और बता दें कि यह डिस्प्ले 233ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आ रही है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. साथ ही यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz का क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC7731C प्रोसेसर दिया गया है और इसमें आपको 512MB की रैम भी मिल रही है. फ़ोन में आपको 4GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है. इसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन के 0.3 मेगापिक्सेल रियर कैमरा के साथ LED फ़्लैश लाइट भी दी गई है.
रिलायंस लाइफ फ्लेम 3
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है कि इसमें VoLTE के साथ 4G LTE सपोर्ट मौजूद है. यह फ़ोन 4G VoLTE से लैस देश में मिलने वाले सबसे सस्ते फोंस में से एक है. अगर रिलायंस डिजिटल LYF फ्लेम 3 स्मार्टफ़ोन के दूसरे फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4-इंच की WVGA IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800 x 480 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसमें 512MB की रैम दी गई है. यह फ़ोन 4GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है और माइक्रो-SD कार्ड के जरिए इस फ़ोन की स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इंटेक्स एक्वा लायंस 3G
ये भी एक शानदार स्मार्टफोन है.
इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग HD
इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग HD स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की ppi 294 पिक्सल पर इंच है. यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्राम SC9832A प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 1GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
माइक्रोमैक्स बोल्ट सेल्फी
भारतीय मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कम्पनी माइक्रोमैक्स ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन बोल्ट सेल्फी पेश किया है. कम्पनी ने फ़िलहाल इस फ़ोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. वैसे इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकेगा. इस फ़ोन की कीमत Rs. 4,999 है. यह फ़ोन वाइट और शैम्पेन रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
लावा A79
भारत में मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कम्पनी लावा ने अपना नया फ़ोन A79 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो इसका सबसे खास फीचर है. कम्पनी ने भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 5,699 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन भारत में रिटेल स्टोर्स के जरिये सेल के लिए उपलब्ध होगा और यह गोल्ड और ग्रे रंग में मिलेगा. अभी तक कंपनी ने इस फ़ोन की उपलब्धता की डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है.
रिलायंस विंड 4
यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन होगा. इसमें 4,000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. यह फ़ोन 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें एक DTS सराउंड टेक्नोलॉजी भी मौजूद होगी, फ़ोन 5-इंच की LCD डिस्प्ले के साथ आएगा. यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आएगा. इसमें VoLTE सपोर्ट भी मौजूद होगा. फ़िलहाल LYF ब्रांड के तहत भारत में जो स्मार्टफ़ोन उपलब्ध हैं वह Rs. 5,599 और Rs. 19,499 की कीमत के साथ आते हैं. गौरतलब हो कि, रिलायंस ने अभी हाल ही में भारत में आम जनता के लिए अपनी 4G सेवा शुरू की है, लेकिन इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी रिलायंस कर्मचारी की तरफ से इनवाइट मिलना चाहिए.
अल्काटेल पॉप स्टार
अल्काटेल ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन पॉप स्टार पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,999 रखी गई है. इस फ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 16 M रंगों को सपोर्ट करती है. इस फ़ोन में मीडियाटेक MT6580 चिपसेट दिया गया है जो कि क्वाड-कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है. इसमें माली 400 MP2 भी दिया गया है.
इंटेक्स एक्वा शाइन 4G
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी इंटेक्स ने भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन एक्वा शाइन 4G पेश किया है. कंपनी ने भारत में अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 7,699 रखी है. फ़िलहाल इस फ़ोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालाँकि यहाँ इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह फ़ोन सेल के लिए कब तक उपलब्ध होगा. इंटेक्स एक्वा शाइन 4G स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कूलपैड नोट 3 प्लस
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया फ़ोन नोट 3 प्लस पेश किया है. भारत में कंपनी ने अपने इस डिवाइस की कीमत Rs. 8,999 रखी है. यह नया स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर 13 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा. अगर कूलपैड नोट 3 प्लस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह नया फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6753 प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है.
पैनासोनिक इलुगा A2
अगर पैनासोनिक इलुगा A2 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन में 1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. यह फ़ोन 3GB रैम से लैस है. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. अगर इस पहने के कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें एक 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह कैमरा LFD फ़्लैश के साथ आता है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजदू है. फ़ोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. इस फ़ोन का साइज़ 143.8mm x 72mm x 8.9mm है. इसका वजन 167.5 ग्राम है. यह मैटेलिक गोल्ड और मैटेलिक सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G सपोर्ट भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो USB जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
मिज़ू M3 नोट
यह स्मार्टफ़ोन फ्लाईमी ओएस जो एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. साथ ही इसमें आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट भी मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 5.5-इंच की 1080x1920 पिक्सेल LTPS डिस्प्ले 403 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8GHz की स्पीड देता है. साथ ही बता दें कि इसमें 2GB और 3GB की LPDDR3 रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें दी गई इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. अगर इसमें दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और PDAF ऑटोफोकस के साथ दिया गया है इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक mTouch 2.1 तकनीक से लैस फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. बता दें कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर कंपनी के अनुसार बहुत ही ज्यादा तेज़ है. इसके अलावा इसमें 4100mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.
रिलायंस LYF वाटर 5
रिलायंस ने अपनी LYF सीरीज के तहत एक नया फ़ोन LYF वाटर 5 पेश किया है. कंपनी ने बाज़ार में अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 11,699 रखी है और यह अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है और यह VoLTE को सपोर्ट करता है. रिलायंस LYF वाटर 5 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में अगर बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर काम करता है. यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, हालाँकि इस फ़ोन में स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन नहीं है.