पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jun 29 2015
पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

स्मार्टफ़ोन बाज़ार पिछले सप्ताह भी कई बड़े लॉन्चेस से गुजरा, कई बड़ी और कई छोटी कंपनियों ने अपने कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस बाज़ार में उतारे. खासकर अगर बात करें तो स्पाइस और एचटीसी ने अपने कई स्मार्टफोंस लॉन्च किये. कहा जा सकता है कि पिछले सप्ताह कई बढ़िया और शानदार स्मार्टफोंस लॉन्च हुए, आइये जानते हैं आखिर कौन कौन से स्मार्टफोंस लॉन्च हुए और कौन कौन से कमाल के फीचर्स से लैस हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जान सकेंगे.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

एलजी बैंड प्ले

एलजी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन की घोषणा की है, और वह इसे जल्द ही लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है. इसे कोरिया में 356 डॉलर (लगभग Rs. 22,700) में लॉन्च किये जाने की योजना है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर भी होगा, इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें यहाँ.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

सोनी एक्सपिरिया Z3+

सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया Z3+ लॉन्च किया है. बता दें इस स्मार्टफ़ोन को Z4 के नाम से लॉन्च किया जाना था पर सोनी ने इसे इस नए नाम से लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन Z4 नाम से जापान में लॉन्च हुआ था. इसके साथ आपको बता दें कि Z3+ सोनी एक्सपिरिया Z4 का ग्लोबल वैरिएंट है. ज्यादा पढ़ें यहाँ.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

एचटीसी डिजायर 826 ड्यूल-सिम

एचटीसी ने भारत में अपना एक और स्मार्टफ़ोन एचटीसी डिजायर 826 ड्यूल-सिम लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 26,990 है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, और यह ओक्टा-कोर 1.7GHz स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें इसके साथ 2GB रैम भी है. इसके बारे में विस्तार से जानिएँ यहाँ.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

लेनोवो K3 नोट

लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन जिसका काफी समय से सभी को इंतज़ार था, K3 नोट लॉन्च किया है. यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है, इसके साथ ही कहा जा सकता है कि इस कीमत में यह एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. ज्यादा जानिएँ यहाँ.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

एचटीसी ‘वन मी’

एचटीसी ने कल अपना नया स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला वन मी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को एचटीसी ट्रेडमार्क डिजाईन दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 2.2GHz मीडियाटेक हेलिओ X10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही अगर बात करें इसकी बॉडी की तो इस स्मार्टफ़ोन में पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ इसके फ्रंट को मैटेलिक फिनिश दी गई है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन के निचली ओर ड्यूल-स्पीकर ग्रिल दी गई हैं. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. एचटीसी ने इस स्मार्टफ़ोन में बूमसाउंड तकनीक को डॉल्बी ऑडियो के साथ शामिल किया है. ज्यादा जानें.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

स्पाइस X लाइफ सीरीज़ के स्मार्टफोंस

स्पाइस ने Rs. 5,000 से कम कीमत ने आने वाले X लाइफ सीरीज़ के स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च किया है. इस सीरीज़ में यह स्मार्टफोंस शामिल हैं. इस सीरीज़ का पहला स्मार्टफोंस है X लाइफ 404, दूसरा है 431q, तीसरा है 431q Lite और 512 इनकी कीमत भी क्रमश: इस प्रकार है, Rs. 3190, Rs. 3999, Rs. 3850 और Rs. 4499. इनके बारे में ज्यादा जानिएँ.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

इनफोकस M530

इसके साथ ही अगर बात करें इनफोकस M530 की तो इसमें 5.5-इंच 720x1280p एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ साथ इसमें 2GHz मीडियाटेक MT6595 ओक्टा-कोर  प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा आपको इसमें 2GB की रैम भी मिल रही है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ इसके रियर कैमरा में f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन दिया गया है, इसके अलावा बता दें कि इसके साथ हमने जितना भी समय बिताया है उसमें इसने कुछ बढ़िया और आकर्षक तसवीरें ली. इसके रिव्यु तक आपको इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए अभी ठहरना होगा. इसकी कीमत Rs. 10,999 है. ज्यादा जानें यहाँ.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

इनफोकस M350

अगर इनफोकस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी 1280x720p रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ साथ यह स्मार्टफ़ोन में 294 ppi डेन्सिटी भी सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट 1.5 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ साथ 2GB DDR3 रैम भी दी गई है. इसके साथ साथ स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल मेमोरी है, और अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप इसमें एपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से लगभग 32GB का इजाफा कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम के साथ स्टैंडबाय मोड को सपोर्ट करता है. इसकी कीमत Rs. 7,999  है. और पढ़ें यहाँ.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ कमाल के स्मार्टफोंस

ज़ोलो क्यूब 5.0

ज़ोलो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश किया है. ज़ोलो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन ज़ोलो क्यूब 5.0 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन के कीमत Rs. 7,999 है, यह स्मार्टफ़ोन आपको ब्लैक और वाइट कलर में आसानी से उपलब्ध हो जायेगा. ड्यूल-सिम सपोर्ट से लैस ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720x1280p IPS डिस्प्ले है, इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन की पिक्सेल डेंसिटी की अगर बात करें तो इसमें 294ppi है. यह नया स्मार्टफ़ोन 1.3Ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M प्रोसेसर है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 1GB रैम भी दी गई है. विस्तार से यहाँ पढ़ें.