दुनिया में चुनने के लिए न जाने कितने ही स्मार्टफोंस हैं, भरमार है स्मार्टफोंस की, और इन्हें देखकर आपके मन में भी कई ख़याल आते हैं कि कौन सा आपके बजट में बढ़िया होगा, और किसमें इसी बजट में बढ़िया स्पेक्स होंगे... लेकिन यहाँ हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोंस लाये हैं जिनकी कीमत Rs. 25,000 से नीचे है, तो आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में... आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान पाएंगे.
शाओमी के Mi5 स्मार्टफ़ोन को तीन वर्ज़न में लॉन्च किया गया है. इसका स्टैण्डर्ड एडिशन 3GB की LPDD4 रैम से लैस है और यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 1,999 यानी लगभग Rs. 21,000 है; इसके अलावा हाई वर्ज़न में 3GB की LPDD4 रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, और इसकी कीमत CNY 2,299 है यानी लगभग Rs. 24,000, और इसी स्मार्टफ़ोन के एक्सक्लूसिव एडिशन में 4GB की LPDD4 रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत CNY 2,999 है यानी इसे आप लगभग Rs. 31,500 में खरीद सकते हैं.
अगर बात करें, एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन की तो इसमें5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1080x1920 पिक्सल है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.8GHz हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन f/2.0 एपरचर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे (4k रेजोल्युशन) और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2700mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट मौजूद है. 10 मिनट के चार्ज में यूज़र को 3.8 घंटे तक का बैटरी पावर मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन कार्बन ब्लैक, क्वार्ट्ज़ व्हाइट और आइस ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
बता वनप्लस के द्वारा आने वाले स्मार्टफोंस का डिजाईन पहले से ही बढ़िया होता है. इस स्मार्टफ़ोन में भी इस डिजाईन को बनाए रखा है. इस स्मार्टफ़ोन में मेटल फ्रेम और रिमूवेबल बैक कवर दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920x1080p) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम भी दी गई है. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का कैमरा ड्यूल-फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इस कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और ऑटो फोकस भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर और 4K विडियो सपोर्ट भी है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन यूएसबी-टाइप-C भी दिया गया है जैसा कि इसकी आ रही अफवाहों में कहा जा रहा था कि वह इसमें होगा. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इसके हार्डवेयर में ही कुछ बदलाव किये गए है. स्मार्टफ़ोन में बायीं ओर एक स्लाइडर बटन है. जिसके माध्यम से आपको नोतिफ़िकतिओन प्राप्त होंगी. साथ ही इसमें होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया गया है. यह पांच फिंगरप्रिंट्स को अपने में स्टोर कर सकने में सक्षम है.
अगर यू यूटोपिया स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 565 ppi है और यह 16 M रंगों के सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्टफ़ोन 2GHz A57 क्वैड कोर के साथ ही 1.5GHz A53 क्वैड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जो की LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन के एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप (Cyanogen OS 12.1) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
इसकी 5.2-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सेल के साथ आपको मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा IMX230 सोनी सेंसर के साथ f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ मिल रहा है. फ़ोन का कैमरा फेज-डिटेक्शन ऑटोफोकस मैकेनिज्म का इस्तेमाल करता है. जो कम और अनियमित रौशनी में भी सही और बढ़िया तरीके से काम करता है. हालाँकि स्मार्टफ़ोन में OIS की कमी दिख रही है. इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है. और अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट पर ध्यान दें तो इसमें 8 मेगापिक्सेल का कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसकी बैटरी नॉन-रिमूवेबल 3100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप के साथ हॉनर के कस्टम इमोशन UI 3.1 पर चलता है.
आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में जैसे कि हमने आसुस ज़ेनफोन 2 में देखा था, कि वह बहुत से रियर कवर्स के साथ आया था यह भी कई अलग अलग रियर कवर्स के साथ लॉन्च हुआ है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर इंटेल Z3580 प्रोसेसर के साथ पॉवरवीआर G6430 GPU के साथ आया है. इसके अलावा आपको आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स में 4GB की LPDDR3 रैम मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 3,000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है, बता दें कि यह भी जेनयूआई पर आधारित एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 22,999 में बाज़ार में उतारा गया है.
इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है इसके साथ साथ कंपनी द्वारा इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया है इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम भी है. जैसा की हमेशा से होता आ रहा है सोनी ने इस स्मार्टफ़ोन में भी फोटोग्राफी के लिए 20.7 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा एक्समोर R1/2.3 सेंसर के साथ और बिओंज़ इमेज प्रोसेसर के साथ रखा है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल BSI सेंसर के साथ वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. सोनी एक्सपिरिया Z3+ में 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज है इसके साथ ही अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते है तो आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसमें 128GB तक का इजाफ़ा कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह अपने पिछले स्मार्टफोंस की तरह पानी और धूल रोधक है इसके लिए इसे IP65/68 प्रमाण पत्र भी दिया गया है. इसके साथ ही सोनी कहता है कि यह स्मार्टफ़ोन ‘हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो’ सपोर्ट करता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को भी सपोर्ट करता है जैसे: NFC, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई ac, LTE, DLNA, GPS और GLONASS. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 2930mAh क्षमता की बैटरी भी है.
मोटो X प्ले में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है की यह स्मार्टफ़ोन 30 घंटो की बैटरी लाइफ देगा. इसमें 3630mAh की बैटरी दी गई है. आज रात से ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकर्ट पर इस स्मार्टफ़ोन की बिक्री शुरू हो जिएगी. मोटोरोला मोटो X प्ले में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले (403ppi) दी गई है जो की गोरिला ग्लास 3 से लैस है. इसमें 1.7GHzस्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर (अड्रेनो 405 @ 550 MHz GPU) दिया गया है. इसमें 2 GB की रैम दी गई है.
इस स्मार्टफ़ोन से कंपनी ने चीन में इसी साल मार्च में पर्दा उठाया था. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच IPS CGS डिस्प्ले 1290x1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 441ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर 64-बिट स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2GB की रैम भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ जीओ टैगिंग, f/2.0 अपर्चर, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा,के साथ मिल रहा है, इसके साथ ही आपको इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 80 डिग्री वाइड व्युविंग एंगल लेंस के साथ मिल रहा है. अगर इसके कनेक्टिविटी आप्शन्स में अगर देखें तो नूबिया Z9 मिनी में आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ ड्यूल-स्टैंडबाय फंक्शनलिटी, 4G LTE, 3G, वाई-फाई ब्लूटूथ और यूएसबी मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में इनबिल्ट असेलेरोमीटर है, इसके साथ ही प्रोक्सिमिटी और कम्पास सेंसर भी इसमें मौजूद हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2900mAh क्षमता वाली बढ़िया बैटरी भी मिल रही है, जो कम्पनी के मुताबिक लगभग 43 घंटे का टॉकटाइम और 600 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 और नूबिया यूआई पर चलता है.