जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jun 08 2015
जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

अगर आप इस महीने कोई स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये स्मार्टफोंस अच्छी चॉइस कहे जा सकते हैं, इन स्मार्टफोंस का आपकी जेब पर भी कम असर पडेगा साथ ही आपको एक स्मार्टफोन मिलेगा वो भी आकर्षक फीचर्स के साथ... ये स्मार्टफोंस या तो पिछले महीने लॉन्च हुए हैं या कुछ समय पहले या हाल ही में, आइये आगे की स्लाइड्स में जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में.

जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

सोनी एक्सपिरिया M4 एक्वा

सोनी का यह नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया M4 एक्वा पानी और धुल रोधक है (IP64 और IP68 मान्यता भी इसे मिली हुई है) इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720p की डिस्प्ले है. इसके साथ ही यह एंड्राइड 5.0 लोलिपॉप पर चलता है, और ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम भी है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल रहा है.  इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की ROM है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2400mAh क्षमता वाली बैटरी भी है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको GPS के साथ ब्लूटूथ 4.1, 3.5 mm ऑडियो जैक (CTIA), DLNA मान्यता पत्र, NFC, GLONASS, मीराकास्ट, यूएसबी, यूएसबी हाई स्पीड 2.0 और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट के साथ साथ वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसी सुविधायें मिल रही हैं.

जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

श्याओमी Mi 4i

श्याओमी Mi 4i की बॉडी की अगर बात करें तो यह पोलीकार्बोनेट बॉडी के साथ 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जो पूरी तरह से 441ppi (फुली लैमिनेटेड OGS) से लैस है. यह एंड्राइड लोलीपॉप के साथ नए MiUI 6 पर चलता है, जो इंडियन-सेंट्रिक फीचर्स के साथ आता है.  यह नया MIUI 6 भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह सेकंड जेनेरेशन के स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर के साथ साथ 2GB रैम से भी लैस है. इसके कैमरा पर अपनी नज़र करें तो हम देखते हैं कि इस नए स्मार्टफ़ोन में टू टोन फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस फ़ोन में 3120mAh की बैटरी है, जो कम्पनी के मुताबिक़ 1.5 दिन तक चलती है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल-सिम, 4G, 3G, 2G (दोनों सिम स्लॉट्स में), वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी है.

जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

एचटीसी डिजायर 826

इस स्मार्टफोन में 4 मेगापिक्सेल अल्ट्रापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जो लगभग 13 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा जैसी क्वालिटी ही देता है. वैसे इस फोन का 13 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा वाला वेरिएंट भी उपलब्ध है. इस फोन में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप दिया गया है. डिजायर सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. इस फोन में फुल एचडी स्क्रीन क्वालिटी (1080X1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन) मिलती है. ये फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी से बना हुआ है. इसमें 64 बिट का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, 3G के साथ 4G LTE फीचर भी दिया गया है.

जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

सोनी एक्सपिरिया C4

सोनी एक्सपिरिया C4 की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 1080p की डिस्प्ले है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 16GB की ROM है, इसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2GB की रैम भी है. साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 2600mAh क्षमता वाली बैटरी मिल रही है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको GPS के साथ ब्लूटूथ 4.1, 3.5 mm का ओडियो जैक NFC, मीराकास्ट, माइक्रो यूएसबी सपोर्ट के साथ साथ वाई-फाई, और वाई-फाई हॉटस्पॉट की सुविधा भी मिल रही है.

जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

जीओनी ईलाइफ S7

इस फोन में 1.7GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये 64 बिट का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे मीडियाटेक कंपनी ने बनाया है. 2GB रैम के साथ ये फोन बेहतर मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस स्मार्टपोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.2 इंत की फुल एचडी (1080X1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन) स्क्रीन दी गई है. जिओनी ईलाइफ S7 में कंपनी ने अपना यूजर इंटरफेस एमिगो 3.0 (Amigo 3.0) इस्तेमाल किया है. इसके अलावा, एंड्रॉइड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. फोन के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी लवर्स को खुश करने के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है. जिओनी का ये फोन 2700 mAh की बैटरी पावर के साथ आता है.    

जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

सैमसंग गैलेक्सी S5

सैमसंग गैलेक्सी S5 में 5.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 1080X1920 पिक्सेल का रेजोल्यूशन क्वालिटी देती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 1.9 GHz + 1.3 GHz के क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है. गैलेक्सी S5 एंड्रॉइड के 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 16/32 GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है. कैमरा फीचर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्ली S5 में 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में कंपनी ने 2800 mAh पावर की बैटरी दी है.

जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

फिकॉम P660

यह स्मार्टफ़ोन 7.3mm पतला है और इसका वजन महज़ 110 ग्राम है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल रही है, इसके साथ ही इसपर गोरिला ग्लास सुरक्षा भी चढ़ी हुई है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आ रहा है. इसके साथ साथ यह एंड्राइड किटकैट पर चलता है, इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ साथ 2GB की रैम भी है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है. जो कि आपके लिए नानो सिम होल्डर का भी काम करती है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल सिम के साथ 4G, वाई-फाई (b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, GPS और NFC भी है. इसके साथ आपको इसके साथ 2300mAh की बैटरी भी मिल रही है.

जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

एचटीसी डिजायर 326 ड्यूल-सिम

डिजायर 326 ड्यूल-सिम एचटीसी डिजायर 526G+ सीरीज़ पर  आधारित है. यह स्मार्टफ़ोन 4.5-इंच डिस्प्ले 480x854 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में क्वाड-कोर 1.2GHz प्रोसेसर है और आपको 1GB की रैम भी मिल रही है. इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन 8GB ROM के साथ आ रहा है और अगर आप इसमें इजाफ़ा करना चाहते हैं रो आप इसमें 32GB तक का इज़ाफा कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा ऑटो-फोकस, BSI सेंसर, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग के साथ है, इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम के साथ, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई: 802.11 b/g/n (2.4GHz), 3.5mm स्टीरियो ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 (5-पिन) पोर्ट भी हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2000mAh की एक बैटरी भी मिल रही है.

जून में आप यह हाई-एंड फीचर्स से लैस जबरदस्त स्मार्टफोंस ले सकते हैं

एचटीसी वन  E9+

एचटीसी वन E9+ ड्यूल-सिम की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच WQHD 1440x2560 पिक्सेल) डिस्प्ले मिल रही है. इसके साथ हिन् बात दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड के साथ साथ एचटीसी सेंस यूआई पर चलता है और इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर पप्रोसेसर के साथ 3GB की रैम भी है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिल रहा है इसके साथ ही अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक का इजाफा कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 20 मेगापिक्सेल का कैमरा ऑटोफोकस और BSI सेंसर के साथ f/2.2, 27.8mm लेंस और 4K के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा BSI सेंसर के साथ f/2.0, 26.2mm लेंस और 4K विडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिल रहा है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में NFC, ब्लूटूथ 4.1 के साथ वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac (2.4 और 5GHz), DLNA, 3.5 mm स्टीरियो ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 (5-पिन) पोर्ट मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन में 2800mAh क्षमता वाली बैटरी भी है.