सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Dec 07 2015
सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

अगर आप अपनी भागदौड़ भरी दिनचर्या के चलते पिछले सप्ताह हुए शानदार लॉन्चेस से अनभिज्ञ हैं तो हम आपके लिए शानदार स्मार्टफोंस जो पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं एक ही जगह एक साथ ले आये हैं. आइये जानते हैं आखिर कौन से हैं ये स्मार्टफोंस और किन किन फीचर्स से हैं लैस... आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान पायेंगे.

सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

ZTE ब्लेड A1

अगर ZTE ब्लेड A1 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 293ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें रियर कैमरा लेंस के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो स्मार्टफोन की अहम खासियतों से एक है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल स्टैंडबाय स्मार्टफ़ोन है. ज्यादा जानें

सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

हुवावे एन्जॉय 5S

हुवावे के इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम स्टैंड सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन EMUI 3.1 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है, चलता है. आप इस स्मार्टफ़ोन में दिए गए दूसरे सिम स्लॉट को माइक्रोएसडी स्लॉट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में शानदार प्रोसेसर भी दिया गया है. इसमें 1.5GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753T प्रोसेसर दिया गया है. और स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम भी मौजूद है. ज्यादा जानें

सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

पैनासॉनिक एलुगा मार्क

पैनासॉनिक ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है. पैनासॉनिक ने अपना यह स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च किया है. साथ ही इसकी कीमत Rs. 11,990 तय की गई है. स्मार्टफ़ोन को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से ले सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी ख़ास बात इसका फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होना है. साथ ही कंपनी का कहना है कि आप इस स्मार्टफ़ोन में एक ही बार में 8 अलग अलग फिंगरप्रिंट्स को सेव कर सकते हैं. इस कीमत में जाहिर है कि यह स्मार्टफ़ोन लेनोवो के K3 नोट जिसकी कीमत Rs. 9,999 है और मोटोरोला के मोटो G (जेन 3) जिसकी कीमत Rs. 11,999 है से कड़ी टक्कर लेगा. इसका मुकाबला भी इन दोनों स्मार्टफोंस से ही होने वाला है. ज्यादा जानें

सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र

अगर आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ZE601KL) के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 (MSM8939) प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल स्टैंडबाय स्मार्टफ़ोन है. यह ज़ेनयूआई पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर बेस्ड है. ज्यादा जानें

सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

सैमसंग गैलेक्सी A7

इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080x1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर जो 1.6Ghz की स्पीड देता है दिया गया है और इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13-MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 5-MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके दोनों ही कैमरा में f/1.9 अपर्चर के लेंस के साथ आये हैं. ज्यादा जानें

सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

सैमसंग गैलेक्सी A5

कुछ बदलावों के साथ इस स्मार्टफ़ोन में सभी कुछ गैलेक्सी A7 जैसे ही हैं. इसमें 5.2-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 2GB की रैम और 2900mAh क्षमता की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. ज्यादा जानें

सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

सैमसंग गैलेक्सी A3

इस स्मार्टफ़ोन में 4.7-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की सुपर AMOLED डिस्प्ले, 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 2300mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई हैं. इसके साथ ही बता दें कि यह बाकी के दोनों स्मार्टफोंस से ज्यादा कॉम्पैक्ट नज़र आता है. ज्यादा जानें

सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

TCL Pride T500L

एक और चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ने कुछ ही दिनों के अंतराल में भारत में अपना स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, TCL ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Pride T500L लॉन्च किया है जिसे आप स्नेपडील के माध्यम से Rs. 10,499 में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि यह आईरिस (रेटिना) स्कैनर के साथ लॉन्च किया गया है. इसके माध्यम से आप अपनी रेटिना की मदद से अपना स्मार्टफ़ोन अनलॉक कर सकते हैं. साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि सुरक्षा की द्रष्टि से यह एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन है जो आपके रेटिना के माध्यम से ही अनलॉक होगा, और आपके बिना दूसरा कोई इसे अनलॉक नहीं कर पायेगा. ज्यादा जानें 

सैमसंग से लेकर विवो तक पिछले सप्ताह लॉन्च हुए हैं ये शानदार स्मार्टफोंस

एक्वा 3G 512

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो एक्वा 3G 512 स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की WVGA IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480x800 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz डुअल-कोर (कॉर्टेक्स-A7) मीडियाटेक MTK6572 प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 2100mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और एंबियट लाइट सेंसर को भी शामिल किया गया है. एक्वा 3G 512 का डाइमेंशन 115x61.5x9.7mm है और वज़न 113 ग्राम. ज्यादा जानें