पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 06 2015
पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस

हमारे देश में पिछले सप्ताह भी कई बढ़िया स्मार्टफोंस लॉन्च हुए. लगभग ज्यादातर देशी और विदेशी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोंस भारत में लॉन्च किये आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में विस्तार से... आखिर कौन से स्मार्टफोंस हैं ये और किन किन फीचर्स से लैस हैं... आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में बारीकी से पढ़ सकते हैं.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस

एलजी बैंडप्ले 

एलजी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन की घोषणा की है, और वह इसे जल्द ही लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है. इसे कोरिया में 356 डॉलर (लगभग Rs. 22,700) में लॉन्च किये जाने की योजना है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर भी होगा, इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जाने यहाँ.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस

आईबॉल एंडी अवोंटे 5

अगर बात करें कैमरा केंद्रित स्मार्टफोंस की तो बाज़ार में बहुत से स्मार्टफोंस उपलब्ध हैं जिनमें शानदार कैमरा से लेकर दमदार और असरदार कैमरा हैं. इसके साथ ही आजकल बढ़िया कैमरा फोंस का मानो मेला सा लगा हुआ है. और इसकी चलन को आगे बढ़ाते हुए आईबॉल ने अपना नया स्मार्टफ़ोन आईबॉल एंडी अवोंटे 5 भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड किटकैट पर आधारित है और इसकी सबसे खासियत यह है कि आपके बजट में इस स्मार्टफ़ोन में आपको रोटेटिंग कैमरा दिया जा रहा है, जो 180 डिग्री पर घूमता है. ज्यादा जाने यहाँ से
 

Advertisements
पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस

मिज़ू MX5

चीनी स्मार्टफोंस निर्माता कंपनी ने बीजिंग में हुए अपने एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम MX5 है. यह स्मार्टफ़ोन कम्पनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसे कंपनी द्वारा मेटल की बॉडी से बनाया है इसके साथ ही इसके चरों और प्लास्टिक की एक स्ट्रिप दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आपको तीन रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, जैसे डीप ग्रे, सिल्वर और गोल्ड इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन के तीन वैरिएंट भी होंगे अलग अलग क्षमता के अनुसार, बता दें कि इसका 16GB वैरिएंट आपको CNY 18,00 (लगभग Rs. 18,500) में, 32GB CNY 1,999 (लगभग Rs. 20,600) में और आख़िरी 64GB वैरिएंट CNY 2,399 (लगभग Rs. 24,700) में मिलेगा. यहाँ पढ़ें विस्तार से 

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस

हुवावे हॉनर 7

चीन में कल हुए अपने एक प्रेस इवेंट में हवावे ने अपना हॉनर रेंज का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया. यहाँ कम्पनी ने अपने हॉनर 7 से पर्दा उठाया. यह फ़ोन भी पिछले हॉनर फोंस से काफी मेल खाता है. जैसे हॉनर 6 और 6 प्लस. इसके साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में एल्युमीनियम यूनीबॉडी डिजाईन दिया गया है. यह सैमसंग के A सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन से काफी मेल खाता है. इसके साथ ही आपको बता दें यह आपको तीन रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, जैसे गोल्ड, सिल्वर और ग्रे. यहाँ पढ़ें अधिक

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस

इंटेक्स एक्वा Y4

इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफ़ोन शामिल कर लिया है. बता दें कि इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा Y4 लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,190 रखी है. ज्यादा जानें यहाँ 

Advertisements
पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस

पैनासोनिक P55 नोवो 

इस स्मार्टफ़ोन में 5.3-इंच की एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही इसमें एक समेकित इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर है, जो इस डिवाइस को इस बात की स्वतंत्रता देता है कि वह किसी भी इन्फ्रारेड टीवी, सेट टॉप बॉक्स, एसी और किसी उपकरण को बहुत से कमांड भेज सकता है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में पील स्मार्ट रिमोट कण्ट्रोल भी समेकित है जिसके माध्यम से आप अपने घर के सभी कण्ट्रोल को अपने फ़ोन में रख सकते हैं. पैनासोनिक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शर्मा ने कहा कि, “जैसे जैसे उपभोक्ताओं की जरूरतें बदल जाती हैं, हम आशा करते हैं कि हम यूजर्स को एक ऐसा एक्सपीरियंस दे पाएं जो उनके लिए समय बदलने के साथ जरुरी हो.” यहाँ पढ़ें विस्तार से

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस

विडियोकॉंन Z51 प्लस

विडियोकॉंन ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Z51 प्लस लॉन्च किया है. और कंपनी द्वारा इसकी कीमत महज़ Rs. 5,400 रखी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह नया स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, इसके साथ ही इसमें एंड्राइड किटकैट 4.4.2 भी है. विडियोकॉंन का यह नया स्मार्टफ़ोन 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिल रहा है और अगर आप इसमें इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे लगभग 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ आपको बता दें कि फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटो-फोकस के साथ दिया गया है इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. विस्तार से पढ़ें यहाँ