साल 2016 शुरू हो गया है और कुछ कंपनियों ने अपने स्मार्टफोंस को साल के पहले सप्ताह में ही लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोंस बजट, मिड–रेंज और फ्लैगशिप रेंज में बाज़ार में उतारे गए हैं. आइये जानते हैं साल के पहले सप्ताह में लॉन्च हुए इन शानदार स्मार्टफोंस के बारे में आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान पाएंगे...
इस स्मार्टफ़ोन की खास बात है कि ये 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. वहीं, फोन कॉन्टेक्ट को 11 भारतीय भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है. इसके साथ ही कार्बन K9 स्मार्ट हैंडसेट में क्रिकबज़ ऐप पहले से इंस्टॉल है. इसमें न्यूज़हंट ऐप और 11 भाषाओं में मैगज़ीन भी उपलब्ध है. अगर कार्बन K9 स्मार्ट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2300mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड 4.4 किटकैट पर काम करता है. ज्यादा जानें
आसुस ने अपनी ज़ेनफोन सीरीज में इजाफा करते हुए एक नया स्मार्टफ़ोन आसुस ज़ेनफोन मैक्स लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 तय की गई है. इसे फ्लिप्कार्ट के माध्यम से प्री-आर्डर किया जा सकता है. सोमवार से इसके लिए आर्डर शुरू हो जायेंगे. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह 14 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफ़ोन की 5000mAh क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि स्मार्टफ़ोन में 38 घंटे का टॉक टाइम और 914 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देती है. ज्यादा जानें
मोबाइल निर्माता कंपनी TP-Link ने अमेरिका में चल रहे CES 2016 के दौरान अपने तीन नए स्मार्टफोंस को पेश किया है. इन स्मार्टफोंस का नाम हैं- Neffos C5 Max, Neffos C5, Neffos C5L.फ़िलहाल कंपनी ने इन स्मार्टफोंस की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि ये तीनों ही स्मार्टफ़ोन बहुत खास हैं. यह 4G को सपोर्ट करते हैं और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. ये तीन स्मार्टफोंस अच्छे कैमरे और बैटरी से लैस है. अगर बात करें Neffos C5 Max स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 3045mAh की बैटरी भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. ज्यादा जानें
आपको बता दें कि, फोनरेडार वेबसाइट के अनुसार जियोनी M5 लाइट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. इस फोन की कीमत Rs. 12,999 है, जबकि फोन पर MRP Rs. 13,909 दी गई है. जियोनी M5 लाइट स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफ़ोन में दी गई बैटरी है. स्मार्टफ़ोन में 4000mAh क्षमता की लिथियम-पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी 40 घंटे तक का टॉक टाइम और 68 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है. इस स्मार्टफ़ोन को एक पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ज्यादा जानें
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन K4 नोट भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी है. इस स्मार्टफ़ोन के साथ कंपनी AntVR के हेडसेट भी दे रही है, जिसकी कीमत Rs. 1,299 है. तो कुल मिलाकर AntVR हेडसेट और लेनोवो K4 नोट आपको सिर्फ Rs. 12,499 में मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन को आप ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न इंडिया के जरिए खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन की 19 जनवरी को होने वाले सेल के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगी. ज्यादा जानें
इस स्मार्टफ़ोन डिजायर 728 ड्यूल-सिम को पिछले साल सितम्बर माह ने चीन में लॉन्च किया जा चुका है. यह एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ HTC के सेंस UI पर चलता है. स्मार्टफोन में 5.5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है. याद दिला दें कि ऐसी ही डिस्प्ले हमने डिजायर 820G+ ड्यूल-सिम में देखी थी. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जबकि स्मार्टफ़ोन में अगर देखा जाए तो 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होना चाहिए था. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में एक दमदार ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.3Ghz की स्पीड पर चलता है और साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम भी मौजूद है. ज्यादा जानें