आजकल बाज़ार में नए नए स्मार्टफोंस नई नई खूबियों के साथ लॉन्च किये जा रहे हैं. कुछ स्मार्टफोंस काफी महंगे हैं लेकिन कुछ स्मार्टफोंस आपके बजट में ही शानदार फीचर्स के साथ आ जाते हैं. अभी हाल ही माइक्रोमैक्स ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोंस कैनवास 5 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको आपके बजट में ही शानदार फीचर मिल जाते हैं. आपको नए जमाने के शानदार फीचर भी इस स्मार्टफ़ोन में मिलेंगे कहा जा रहा है कि माइक्रोमैक्स एक बार फिर से सैमसंग को टक्कर देने के लिए अपना नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लाया है. लेकिन कुछ और एंड्राइड स्मार्टफोंस हैं जिन स्मार्टफोंस से यह नया स्मार्टफ़ोन मुकाबला कर सकता है... आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में.
इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 720x1280 पिक्सल है, साथ ही यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से युक्त है. साथ ही यह प्रोटेक्शन फ्रंट और बैक पैनल पर भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 4G कनेक्टिविटी से लैस है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 3GB रैम मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 145x71.5x6.7 मिलीमीटर है और वज़न 121.5 ग्राम. ज्यादा जानें
मोबाइल निर्माता कंपनी जोलो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन ब्लैक 1X भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई है और यह एक 4G LTE स्मार्टफ़ोन है. यह स्मार्टफ़ोन स्नेपडील पर 6 नवंबर से उपलब्ध होगा. वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें 1.3 GHz 64-बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 450MHz मली-T720 GPU और 3GB रैम दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. ज्यादा जानें
मोटोरोला का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफ़ोन मोटो जी 3rd जेन लॉन्च होने वाला है और आज ठीक अपने समय पर मोटो जी 3rd जेन लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन को 1GB और 2GB वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जीकी कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,999 रखी गई है. स्मार्टफ़ोन को आज भारत में लॉन्च किया गया है इसके बाद इसे यूके और अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में LTE सपोर्ट के साथ 1.4GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, बता दें स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 पर चलता है. स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, 1GB रैम और 8GB इन्टरनल स्टोरेज के साथ इसका पहला वर्ज़न लॉन्च किया गया है और 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दूसरा वर्ज़न. दोनों हो स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,999 रखी गई है. इसके अलावा अगर आप की मेमोरी में इजाफा करना चाहते हैं तो इसके लिए स्मार्टफ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन IPx7 जल अवरोधक है यह 3 फीट पानी में 30 मिनट तक बिना किसी नुक्सान के रह सकता है. स्मार्टफ़ोन में 2470mAh क्षमता की बैटरी भी है. ज्यादा जानें
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र, में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा के साथ ऑटो-फोकस फीचर भी दिया गया है ताकि आप बढ़िया से बढ़िया तसवीरें ले सकें. फ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: एक स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच और एक 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षा के साथ क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 और स्नेपड्रैगन 615 है. आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो यह आपको 2GB/3GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है. अगर 5.5-इंच के साथ आने वाले स्मार्टफ़ोन की चर्चा करें तो यह 2GB की रैम और स्नेपड्रैगन 410 स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आया है. और इसकी कीमत Rs. 9,999 है, इसके अलावा अगर स्नेपड्रैगन 615 और 3GB रैम के साथ लॉन्च हुए आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 13,999 है, वहीँ अगर 6-इंच वाले आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 17,999 रखी गई है और यह इंटेल प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसके साथ ही इसमें 3,000 mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी है. यह स्मार्टफ़ोन भी जेनयूआई के साथ एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. ज्यादा जानें
इस स्मार्टफ़ोन को आप अमेज़न के माध्यम से Rs. 8,999 में खरीद सकते हैं. अगर आप इस स्मार्टफ़ोन को लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसे 20 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से सेल किया जाएगा. स्मार्टफ़ोन को चीन में जुलाई में ही लॉन्च किया जा चुका है. ड्यूल-सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन कूल UI 6.0 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यइंग एंगल के साथ आया है. स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. 4G LTE क्षमता के साथ भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर, 5 एलिमेंट HD लेंस और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन के दोनों ही कैमरा CMOS इमेज सेंसर से लॉस हैं ताकि इमेज की क्वालिटी बढ़िया हो सके. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि 10k के अन्दर ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप, 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है. ज्यादा जानें