अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं ये Rs. 15,000 से कम के स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Dec 23 2015
अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं ये Rs. 15,000 से कम के स्मार्टफोंस

अगर आप एक पॉवर बैंक लेने पर विचार कर रहे हैं तो अब आपको अलग से किसी पॉवर बैंक लेने की जरुरत नहीं है आप एक ऐसा स्मार्टफ़ोन ले सकते हैं जो पॉवर बैंक का काम करता हो... एक ऐसा स्मार्टफ़ोन जो आपके दूसरे फ़ोन को भी चार्ज कर सके, या ये कहें कि इस फ़ोन को लेने के बाद आपकी फ़ोन को बार बार चार्ज करने की समस्या हमेशा के लिए ही ख़त्म हो जाए... जरा सोचकर देखिये अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा! आप फ़ोन को एक दिन नहीं कई दिन तक अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में जो शानदार बैटरी लाइफ के साथ बाज़ार में लॉन्च हुए हैं, हाँ और ये एक पॉवर बैंक की तरह काम नहीं कर सकते हैं लेकिन इनकी बैटरी लाइफ अपने आप में बहुत ही ख़ास है. और इन स्मार्टफोंस की कीमत भी Rs. 15,000 के अंदर है. आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही स्मार्टफोंस के बारे में जो बढ़िया बैटरी के साथ बाज़ार में आये हैं.

अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं ये Rs. 15,000 से कम के स्मार्टफोंस

लेनोवो A6000 प्लस

इस फ़ोन में 5-इंच 720p ISP का डिस्प्ले है. साथ ही आपको मिलेगा 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है. फ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी ऑप्शन की अगर बात करें, तो फ़ोन 4G, ड्यूल सिम, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS से लैस है और 2300 mAh की बैटरी के साथ आपको मिलेगा. अभी तक कंपनी ने इस फ़ोन के मूल्य और लॉन्च के बारे में कुछ नहीं कहा है. पर कुछ रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि यह फ़ोन फ्लिप्कार्ट-एक्सक्लूसिव के तौर पर बिकने वाला है और इसका मूल्य लगभग Rs. 8,000 के आसपास हो सकता है. ज्यादा जानें

अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं ये Rs. 15,000 से कम के स्मार्टफोंस

कूलपैड डेज़न 1

कूलपैड भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आई नई कंपनी है, कंपनी भारत में चीन से अपने दो नए स्मार्टफोंस लेकर आई है. इसके दो नए स्मार्टफोंस हैं डेज़न 1 और डेज़न X7. हम आज बात कर रहे हैं. डेज़न 1 की है, जो एक बजट स्मार्टफ़ोन है और इसके स्पेक्स भी काफी बढ़िया हैं, इसके बाद बात करते हैं डेज़न X7 की जिसका डिजाईन काफी प्रीमियम है, इसके साथ ही इसकी कीमत के हिसाब से इसके स्पेक्स भी काफी प्रभावित करने वाले हैं. आइये डालते हैं डेज़न 1 पर...

अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं ये Rs. 15,000 से कम के स्मार्टफोंस

जिओनी मैराथन M4

स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर 64-बिट प्रोसेसर के साथ 5-इंच की एचडी AMOLED डिस्प्ले और जिओनी का एमिगो 3.0 यूआई भी है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एक फीचर के साथ आया है जिसका नाम है हॉटनोट, जो दो फोंस के मध्य इमेज और विडियो आदि को एक्सचेंज करने की स्वतंत्रता देता है. अगर स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए दिए दोनों कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया है इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाज़ार में उतारा गया है. और अगर आप इस स्टोरेज में इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें

अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं ये Rs. 15,000 से कम के स्मार्टफोंस

शाओमी Mi4i

श्याओमी Mi 4i की बॉडी की अगर बात करें तो यह पोलीकार्बोनेट बॉडी के साथ 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जो पूरी तरह से 441ppi (फुली लैमिनेटेड OGS) से लैस है. यह एंड्राइड लोलीपॉप के साथ नए MiUI 6 पर चलता है, जो इंडियन-सेंट्रिक फीचर्स के साथ आता है.  यह नया MIUI 6 भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह सेकंड जेनेरेशन के स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर के साथ साथ 2GB रैम से भी लैस है. इसके कैमरा पर अपनी नज़र करें तो हम देखते हैं कि इस नए स्मार्टफ़ोन में टू टोन फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस फ़ोन में 3120mAh की बैटरी है, जो कम्पनी के मुताबिक़ 1.5 दिन तक चलती है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल-सिम, 4G, 3G, 2G (दोनों सिम स्लॉट्स में), वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी है. ज्यादा जानें

अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं ये Rs. 15,000 से कम के स्मार्टफोंस

आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र

आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र, में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा के साथ ऑटो-फोकस फीचर भी दिया गया है ताकि आप बढ़िया से बढ़िया तसवीरें ले सकें. फ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: एक स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच और एक 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षा के साथ क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 और स्नेपड्रैगन 615 है. आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो यह आपको 2GB/3GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है. अगर 5.5-इंच  के साथ आने वाले स्मार्टफ़ोन की चर्चा करें तो यह 2GB की रैम और स्नेपड्रैगन 410 स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आया है. और इसकी कीमत Rs. 9,999 है, इसके अलावा अगर स्नेपड्रैगन 615 और 3GB रैम के साथ लॉन्च हुए आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 13,999 है, वहीँ अगर 6-इंच वाले आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 17,999 रखी गई है और यह इंटेल प्रोसेसर के साथ आ सकता है.  इसके साथ ही इसमें 3,000 mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी है. यह स्मार्टफ़ोन भी जेनयूआई के साथ एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. ज्यादा जानें

अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं ये Rs. 15,000 से कम के स्मार्टफोंस

Obi वर्ल्डफ़ोन SF1

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920पिक्सल है. यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर, एड्रीनो 405GPU, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट से लैस है. इसके अलावा इसमें ऑटो फोकस और LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. ओबी वर्ल्डफोन SF1 में मैटेलिक यूनिबॉडी है. फोन 4G LTE कनेक्टिविटी और 64GB के माइक्रो-SD कार्ड को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉइड 5.0.2 लॉलीपॉप वर्जन पर काम करता है. ज्यादा जानें 

अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं ये Rs. 15,000 से कम के स्मार्टफोंस

पैनासोनिक एलुगा आइकॉन

इस स्मार्टफ़ोन में 3500mAh क्षमता की एक बड़ी बैटरी दी गई है. जो इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक कही जा सकती है. इसके साथ ही इसकी दूसरी बड़ी खासियत है इस स्मार्टफ़ोन का 4G LTE सपोर्ट से लैस होना. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन लेनोवो के K3 नोट जिसकी कीमत Rs. 9,999 है, श्याओमी के रेड्मी नोट 4G जिसकी कीमत Rs. 7,999 और मोटोरोला के मोटो जी (जेन 3) जिसकी कीमत Rs. 11,999 (1GB रैम) है से कड़ी टक्कर लेने वाला है. ज्यादा जानें