3GB की जबरदस्त रैम, ताकतवर प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन, कीमत 8K से शुरू

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jan 07 2016
3GB की जबरदस्त रैम, ताकतवर प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन, कीमत 8K से शुरू

बाज़ार में कई स्मार्टफ़ोन आपको ज्यादा कीमत में 4GB की रैम के साथ भी मिल जायेंगे, लेकिन अगर वह आपके बजट में ही नहीं है तो क्या आप उस स्मार्टफ़ोन की ओर रुख करेंगे...? शायद कभी नहीं... आप एक ऐसा स्मार्टफ़ोन लेना चाहेंगे जो सबसे पहले आपके बजट में हो उसके बाद आप शायद उसमें वह सभी फीचर्स के बारे में सोचा सकते हैं जो आपको एक हाई-एंड फ़ोन में ही मिलते हैं, जैसे ज्यादा रैम, फिंगरप्रिंट सेंसर, कुछ अन्य सेंसर्स, जानदार प्रोसेसर, शानदार बैटरी और सबसे बढ़िया कैमरा... क्यों सही कहा न...! तो आइये आपको आपके बजट में आने वाले कुछ ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में बताते हैं जो इन सभी खूबियों के साथ आते हैं.

3GB की जबरदस्त रैम, ताकतवर प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन, कीमत 8K से शुरू

लेनोवो K4 नोट

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी है. इस स्मार्टफ़ोन के साथ कंपनी AntVR के हेडसेट भी दे रही है, जिसकी कीमत Rs. 1,299 है. तो कुल मिलाकर AntVR हेडसेट और लेनोवो K4 नोट आपको सिर्फ Rs. 12,499 में मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन को आप ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न इंडिया के जरिए खरीद सकते हैं. अगर लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यइंग एंगल और 1080p क्लेअरिटी के साथ पेश की गई है. जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ फ़ोन में मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. स्मार्टफ़ोन में 64 बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali T 720-MP3 (up to 450MHz 3D graphics accelerator) GPU को 3GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. ज्यादा जानें

3GB की जबरदस्त रैम, ताकतवर प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन, कीमत 8K से शुरू

कूलपैड नोट 3

ड्यूल-सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन कूल UI 6.0 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यइंग एंगल के साथ आया है. स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. 4G LTE क्षमता के साथ भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर, 5 एलिमेंट HD लेंस और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन के दोनों ही कैमरा CMOS इमेज सेंसर से लॉस हैं ताकि इमेज की क्वालिटी बढ़िया हो सके. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि 10k के अन्दर ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप, 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है. ज्यादा जानें

अमेज़न पर Rs.8999 में coolpad note 3 खरीदें

3GB की जबरदस्त रैम, ताकतवर प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन, कीमत 8K से शुरू

इंटेक्स एक्वा ऐस

इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 720x1280 पिक्सल है, साथ ही यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से युक्त है. साथ ही यह प्रोटेक्शन फ्रंट और बैक पैनल पर भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 4G कनेक्टिविटी से लैस है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 3GB रैम मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए128GB तक बढ़ाया जा सकता है. ज्यादा जानें

फ्लिपकार्ट पर Rs10449 में Intex aqua ace खरीदें

3GB की जबरदस्त रैम, ताकतवर प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन, कीमत 8K से शुरू

माइक्रोमैक्स कैनवस 5

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड टच पैनल से लैस है, इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 एमपी2 जीपीयू मौजूद है.  इसके अलावा स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2900mAh की बैटरी से लैस है. ज्यादा जानें

 

फ्लिपकार्ट पर Rs.12000 में Micromax canvas 5 खरीदें

3GB की जबरदस्त रैम, ताकतवर प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन, कीमत 8K से शुरू

आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र

अब अगर बार करें आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र, में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा के साथ ऑटो-फोकस फीचर भी दिया गया है ताकि आप बढ़िया से बढ़िया तसवीरें ले सकें. फ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: एक स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच और एक 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षा के साथ क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 और स्नेपड्रैगन 615 है. आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो यह आपको 2GB/3GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है. अगर 5.5-इंच  के साथ आने वाले स्मार्टफ़ोन की चर्चा करें तो यह 2GB की रैम और स्नेपड्रैगन 410 स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आया है. और इसकी कीमत Rs. 9,999 है, इसके अलावा अगर स्नेपड्रैगन 615 और 3GB रैम के साथ लॉन्च हुए आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 13,999 है, वहीँ अगर 6-इंच वाले आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 17,999 रखी गई है और यह इंटेल प्रोसेसर के साथ आ सकता है.  इसके साथ ही इसमें 3,000 mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी है. यह स्मार्टफ़ोन भी जेनयूआई के साथ एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. ज्यादा जानें

फ्लिपकार्ट पर Rs.9999 में Asus zenfone 2 laser खरीदें

3GB की जबरदस्त रैम, ताकतवर प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन, कीमत 8K से शुरू

आसुस ज़ेनफोन मैक्स

यह स्मार्टफ़ोन अपनी इस शानदार 5000mAh क्षमता के साथ बाज़ार में मौजूद कई इसी बैटरी क्षमता वाले स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देने वाला है. बता दें कि जिओनी का मैराथन M4 स्मार्टफ़ोन इतनी ही बैटरी क्षमता के साथ Rs. 15,499 में उपलब्ध है. इसे बाज़ार में पिछले साल ही लॉन्च किया गया था, इस स्मार्टफ़ोन में 5000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही हाल ही में इसी कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 भी लॉन्च किया है जो Rs. 17,999 की कीमत में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 3110mAh क्षमता की दो बैटरियां दी गई हैं साथ ही इसका योग 6020 हो जाता है. इसके अलावा बाज़ार में एक और अन्य स्मार्टफ़ोन लेनोवो वाईब P1 भी मौजूद हैं जिसमें 4900mAh क्षमता की शानदार बैटरी दी गई है. और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 15,999 है, इसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा चुका है. ज्यादा जानें

फ्लिपकार्ट पर Rs.7999 में Asus zenfone Max खरीदें

3GB की जबरदस्त रैम, ताकतवर प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन, कीमत 8K से शुरू

लेनोवो K3 नोट

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. ज्यादा जानें

फ्लिपकार्ट पर Rs.9999 में Lenovo k3 note खरीदें