Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jul 13 2015
Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

पिछले कुछ दिनों में बजट सेगमेंट में कुछ बढ़िया और जबरदस्त स्मार्टफोंस लॉन्च हुए हैं. अब चाहे आपका बजट Rs. 4,000 से कम हो या Rs. 8,000 से थोडा ऊपर आपको एक से बढ़कर एक बढ़िया स्मार्टफोंस मिल जायेंगे. और यहाँ हम आपके लिए ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस लायें हैं जो आपको आपके बजट अनुसार आसानी से मिल जायेंगे.

Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

ज़ेन सोनिक वन 

ज़ेन मोबाइल्स ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन सोनिक वन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. बता दें कि यह आपको ई-कॉमर्स साईट ईबे के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. इसके साथ ही यहाँ यह भी बता दें कि ज़ेन मोबाइल्स का यह नया स्मार्टफ़ोन श्याओमी के रेड्मी 2, मोटो ई (सेकंड जेन) यू यूफ़ोरिया और माइक्रोमैक्स के कैनवास स्पार्क से कड़ी प्रतिस्पर्धा करने वाला है. इस स्मार्टफ़ोन की खास बात यह है कि यह भी माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क की तरह ही कम कीमत में एंड्राइड लोलीपॉप के साथ आ आया है. ज्यादा जाने यहाँ से

Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

कार्बन औरा

कार्बन ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफ़ोन कार्बन औरा भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,990 रखी गई है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन माध्यम से रिटेल स्टोर्स के माध्यम से आप तक आसानी से पहुंचा जाएगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की चर्चा करें तो कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS डिस्प्ले है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 512MB के रैम भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 पर चलता है. ज्यादा जानें यहाँ.

Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

ज़ोलो  Era

ज़ोलो ने अपना एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन Era लॉन्च किया है, इसकी कीमत Rs. 4,444 है.  इस स्मार्टफ़ोन को आप एक्स्क्लुसिवली स्नेपडील के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई से आरम्भ हो रहा है. यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है जो आपको केवल काले रंग में ही मिल सकता है. इसके साथ ही आपको आ दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FWVGA 480x854 पिक्सेल रेजोल्युशन के साथ मिल रही है. बता दें कि यह बजट स्मार्टफ़ोन एंड्राइड v4.4 पर चलता है. अगर इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर अगुर करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम भी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, और अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा पढ़ें यहाँ 

Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

माइक्रोमैक्स बोल्ट D303 

अब टाइप करें उस भाषा में जो आप भली प्रकार से जानते हैं. और यह संभव हुआ है माइक्रोमैक्स के नए स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स बोल्ट D303 के माध्यम से, माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है जो 10 क्षेत्रीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है. अब आपको जिस भाषा का ज्ञान है आप उसी में टीपी कर सकते हैं. और अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत पर गौर करें तो यह महज़ Rs. 3,499 का है. इसके साथ साथ आपको बता दें माइक्रोमैक्स की यूनाइट सीरीज़ भी इसी खूबी के साथ बाज़ार में आई थी. ज्यादा पढ़ें यहाँ

Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

विडियोकॉंन  Z51 प्लस 

विडियोकॉंन ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Z51 प्लस लॉन्च किया है. और कंपनी द्वारा इसकी कीमत महज़ Rs. 5,400 रखी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह नया स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, इसके साथ ही इसमें एंड्राइड किटकैट 4.4.2 भी है. विडियोकॉंन का यह नया स्मार्टफ़ोन 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिल रहा है और अगर आप इसमें इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे लगभग 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ आपको बता दें कि फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटो-फोकस के साथ दिया गया है इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. यहाँ पढ़ें विस्तार से

Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

हुवावे स्मार्टफोंस

हुवावे ने इंडिया में अपने नए 4 स्मार्टफोंस को बाज़ार में उतारा है. कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बेचने की योजना बना रही है. और कंपनी ने इसे अपना टारगेट भी बनाया है. ये 4 नए स्मार्टफोंस हैं, Y336, Y541 और Y625 ये तीनों स्मार्टफोंस हुवावे की Y सीरीज़ के स्मार्टफोंस हैं इसके अलावा कंपनी ने एक और स्मार्टफोंस बाज़ार में उतारा है जो इस प्रकार हैं, G620s जो कि G सीरीज़ से है. इन स्मार्टफोंस की कीमत Rs. 5,499 और Rs. 9,499 के बीच है और यह लगभग 1,000 रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बेचे जायेंगे. यह स्मार्टफोंस हुवावे की हॉनर सीरीज़ से अलग ऑफलाइन माध्यम से बेचे जायेंगे जबकि होनर को ऑनलाइन माध्यम से बेचा जा रहा है. ज्यादा जानें यहाँ

Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

पैनासोनिक P55 नोवो

इस स्मार्टफ़ोन में 5.3-इंच की एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही इसमें एक समेकित इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर है, जो इस डिवाइस को इस बात की स्वतंत्रता देता है कि वह किसी भी इन्फ्रारेड टीवी, सेट टॉप बॉक्स, एसी और किसी उपकरण को बहुत से कमांड भेज सकता है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में पील स्मार्ट रिमोट कण्ट्रोल भी समेकित है जिसके माध्यम से आप अपने घर के सभी कण्ट्रोल को अपने फ़ोन में रख सकते हैं. पैनासोनिक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शर्मा ने कहा कि, “जैसे जैसे उपभोक्ताओं की जरूरतें बदल जाती हैं, हम आशा करते हैं कि हम यूजर्स को एक ऐसा एक्सपीरियंस दे पाएं जो उनके लिए समय बदलने के साथ जरुरी हो.” ज्यादा जानें यहाँ से 

Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आने वाले शानदार फोंस

इंटेक्स एक्वा Y4 

इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफ़ोन शामिल कर लिया है. बता दें कि इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा Y4 लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,190 रखी है. डिजिटल इंडिया सप्ताह की शुरूआत हो गई है, क्या आप जानते है इसके बारे में? अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की 480x854p की FWVGA IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.2 पर चलता है, हालाँकि आज ज़माना एंड्राइड के नए वर्ज़न का है लेकिन इसके दाम के हिसाब से इसे स्वीकार किया जा सकता है. हमने देखा है इससे थोड़ी और मामूली सी ज्याद कीमत यानी लगभग Rs. 5,000 में हमें एंड्राइड लोलीपॉप से लैस स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क भी मिल रहा है. लेकिन शायद इंटेक्स अपने इस स्मार्टफ़ोन को बजट सेगमेंट में केवल उन लोगों के उतारना चाहती थी जो मोबाइल फ़ोन का मामूली इस्तेमाल ही करते हैं. यहाँ ज्यादा जानें