हमने कल ही 4GB रैम से लैस स्मार्टफोंस के बारे में आपको बताया था लेकिन उन स्मार्टफोंस की कीमत थोड़ी ज्यादा थी, हर एक व्यक्ति उसे अफोर्ड नहीं कर सकता था. तो हमने सोचा कि क्यों न कुछ ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में आपको बताये जो आपके बजट में तो आते ही हों इसके साथ ही बढ़िया स्पेक्स भी हों इन स्मार्टफोंस में... तो हम आपके लिए 3GB रैम के साथ 15K में आने वाले शानदार स्मार्टफोंस ले आये हैं... आप इनके बारे में जानकार इन्हें ख़रीदे बिना नहीं रह पाएंगे. आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 3GB के रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 2,500mAh की बैटरी भी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह 7-8 घंटे का टॉकटाइम और 400-500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. ज्यादा जानें
ड्यूल-सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन कूल UI 6.0 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यइंग एंगल के साथ आया है. स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड टच पैनल से लैस है, इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 एमपी2 जीपीयू मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2900mAh की बैटरी से लैस है. ज्यादा जानें
अगर ज़ोपो स्पीड 7 प्लस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट मीडियाटेक प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. यह एक ड्यूल सिम 4G LTE स्मार्टफ़ोन है. यह एंड्राइड 5.1ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके रियर कैमरे से 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग रेजोल्यूशन मिलता है. गौरतलब हो कि, यह स्मार्टफ़ोन 21 अक्टूबर से ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि 25 अक्टूबर से इसे ऑनलाइन ख़रीदा जा सकेगा. ज्यादा जानें
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें इसमें 5.5-इंच की IPS OGS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी है 401ppi है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753M चिपसेट, 3GB रैम और ARM माली-T720 GPU से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की एक अहम खासियत फिंगरप्रिंट सेंसर है जो '360 डिग्री रिकॉग्निशन' फ़ीचर से लैस है. यह सेंसर रियर पैनल पर कैमरे के नीचे मौजूद है. यह एक डुअल-सिम डुअल-स्टैंडबाय डिवाइस है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ज्यादा जानें
अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें 1.3 GHz 64-बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 450MHz मली-T720 GPU और 3GB रैम दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. ज्यादा जानें
इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 720x1280 पिक्सल है, साथ ही यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से युक्त है. साथ ही यह प्रोटेक्शन फ्रंट और बैक पैनल पर भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 4G कनेक्टिविटी से लैस है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 3GB रैम मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए128GB तक बढ़ाया जा सकता है. ज्यादा जानें