पढ़ें: कौन से 5 शानदार स्मार्टफोंस दे सकते हैं नेक्सस 5X को टक्कर

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Oct 13 2015
पढ़ें: कौन से 5 शानदार स्मार्टफोंस दे सकते हैं नेक्सस 5X को टक्कर

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गूगल ने आज भारत में अपने दो नए नेक्सस स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपना नेक्सस 5X बाज़ार में उतारा है, और इसकी कीमत Rs. 31,990 रखी गई है. बता दें कि इस कीमत में इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स को देखते हुए इसे एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन माना जा रहा है. जहां इसमें एंड्राइड का नया ऑपरेटिंग स्य्तेम दिया गया है, वहीँ इसके मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर इसे और ख़ास बना देते हैं. लेकिन शायद आप भी जानते हैं कि यह इस कीमत में एक इकलौता बढ़िया स्मार्टफ़ोन नहीं कहा जा सकता, आपको इस कीमत में ही इससे बेहतर स्मार्टफोंस भी मिल जायेंगे. तो आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में जो इसी कीमत में शानदार स्पेक्स के साथ आते हैं और इस स्मार्टफ़ोन से टक्कर ले सकते हैं... आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में विस्तार से जान पायेंगे. 

पढ़ें: कौन से 5 शानदार स्मार्टफोंस दे सकते हैं नेक्सस 5X को टक्कर

वनप्लस 2

इसके 64GB वर्ज़न की कीमत Rs. 24,999 रखी गई है. इस कीमत के होने से यह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में तहलका मचा सकता है.  इसे आप अमेज़न के माध्यम से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें इस स्मार्टफ़ोन का 16GB वैरिएंट जिसमे 3GB रैम है इस साल के अंत तक आ सकता है, इसके फीचर्स के बारे में अभी किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है. ज्यादा जानें 

पढ़ें: कौन से 5 शानदार स्मार्टफोंस दे सकते हैं नेक्सस 5X को टक्कर

मोटोरोला मोटो X स्टाइल

मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन मोटो X स्टाइल लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के 16GB मॉडल की कीमत Rs. 29,999 रखी गई है और इसके 32GB मॉडल की कीमत Rs. 31,999 तय की गई है. इन दोनों ही स्मार्टफोंस को आप फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आसानी से ले सकते हैं. ये स्मार्टफोंस बुधवार से प्री-आर्डर किये जा सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.7–इंच की QHD डिस्प्ले (1440x2560 पिक्सेल) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 808 हेक्सा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz की स्पीड देता है. स्मार्टफोन में आपको 3GB की रैम भी ऑफर की गई है. अगर स्टोरेज क्षमता की बात करें फ़ोन में 16GB और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप दोनों ही स्मार्टफोंस में माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें

 

पढ़ें: कौन से 5 शानदार स्मार्टफोंस दे सकते हैं नेक्सस 5X को टक्कर

सैमसंग गैलेक्सी S6

प्रोसेसर: 1.5GHz ओक्टा-कोर

रैम: 3GB

डिस्प्ले: 5.1-इंच 1440x2560 पिक्सेल

स्टोरेज: 32GB

कैमरा: 16MP, 5MP

ओएस: एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप

पढ़ें: कौन से 5 शानदार स्मार्टफोंस दे सकते हैं नेक्सस 5X को टक्कर

एचटीसी न M9+

HTC ने अपना नया स्मार्टफ़ोन वन M9+ सुप्रीम कैमरा के साथ लॉन्च किया है. यह वन M9+ स्मार्टफ़ोन ही है लेकिन इसके कैमरा सेटअप में कुछ बदलाव करके इसे जापान के बाहर के बाजारों में लॉन्च किया गया है. अगर स्मार्टफोंस के स्पेक्स के बारे में चर्चा करें तो पहले स्मार्टफ़ोन बटरफ्लाई 3 में 5.2-इंच की QHD IPS LCD 3 डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसकी डिस्प्ले की पिक्सेल रेजोल्यूशन 2560x1440 है. स्मार्टफ़ोन IPX5 और IPX7 द्वारा प्रमाणित है. और यह पानी  और धूल आदि में ख़राब नहीं होता है. ज्यादा जानें

 

पढ़ें: कौन से 5 शानदार स्मार्टफोंस दे सकते हैं नेक्सस 5X को टक्कर

गूगल नेक्सस 6

प्रोसेसर: 2.7GHz क्वाड-कोर

रैम: 3GB

डिस्प्ले: 6-इंच 1440x2560 पिक्सेल

स्टोरेज: 32GB

कैमरा: 13MP, 2MP

ओएस: एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप