IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Sep 01 2015
IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

IFA 2015 का सालाना समारोह अब बस कुछ ही दिन दूर है. सितम्बर 4 से शुरू होने जा रहा ये इवेंट एक बहुत ही बड़ा टेक इवेंट है और कई कंपनियाँ यहाँ अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती हैं. यहाँ हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बात रहे है जो की IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं.

IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

सोनी

काफी समय से ऐसे ख़बरें है की सोनी एक्सपीरिया Z5, एक्सपीरिया Z5 कॉम्पैक्ट और एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम को बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है. एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम में हार्डवेयर अपडेट की भी संभावना जताई जा रही है. खबरों के अनुसार एक्सपीरियाZ5 प्रीमियम में 4K वाली 5.5-इंच डिस्प्ले दी जा सकती है.

IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

आसुस

फ़ोन निर्माता आसुस हर महीने कोई न कोई नया जेनफ़ोन बाज़ार में लॉन्च करती रहती है. फिलहाल जेनफ़ोन 2 रेंज के 15 फोंस बाज़ार में उपलब्ध हैं और अगर बाज़ार में एक और जेनफ़ोन लॉन्च किया तो उसमें आखिर अलग क्या होगा.

IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

हुवावे 

हावेई IFA में कुछ नये फ़ोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. ख़बरों की माने तो हावेई अपनी अस्संड रेंज के तहत दो नए फ़ोन लॉन्च कर सकता है. हो सकता है की कंपनी अस्संड मेट 7S और मेट 8 को लॉन्च करे. इसके साथ ही ख़बरें तो ये भी हैं की हावेई नेक्सस फ़ोन पर भी काम कर रहा है, लेकिन गूगल IFA में इसे नहीं लॉन्च करने वाला.

IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

माइक्रोसॉफ्ट

विंडोज 10 के लॉन्च के साथ ही, ऐसी सम्भावना है की माइक्रोसॉफ्ट IFA में एक स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकता है. हल ही में लुमिया950 और 950XL की तस्वीरें लीक हुई थीं. ख़बरों की मानें तो ये फ़ोन स्नेपड्रैगन 808 और स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. हो सकता है की इसमें 5.2-इंच और 5.7-इंच की QHD रेसलूशन वाली डिस्प्ले दी गई हो. जबकि सबकी नज़रें तो विंडोज 10 मोबाइल पर ही रहेंगी.

IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

एलजी

एलजी ने IFA में कोई भी लॉन्च करने की बातों पर अभी राज़ ही बना रखा है और इस बारे में ख़बरें काफी काम हैं. हालाँकि ऐसी सम्भावना की जा रही है की इस इवेंट में एलजी एक नए सुपर प्रीमियम फ़ोन के बारे में घोषणा कर सकता है, साथ ही एकOLED टीवी भी लॉन्च कर सकता है. क्या ये एलजी G4 प्रो हो सकता है.

IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

मोटोरोला

मोटोरोला ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोंस प्ले और स्टाइल को लॉन्च किया था. ख़बरें है की IFA में मोटोरोला अपनी ड्रोइड सीरीज के कुछ नए फोंस को लॉन्च करे. अगर ये ख़राब सही निकली तो हम सब जल्दी ही इस डिवाइस का एक वैश्विक संस्करण देख सकेंगे.

IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

लेनोवो

ऐसी ख़बरें हैं की भविष्य में लेनेवो मोबाइल्स मोटोरोला मोबिलिटी में शामिल हो जाए, लेकिन IFA में लेनोवो विबे  P1 को लॉन्च कर सकती है. हो सकता है की कंपनी इसके साथ ही विबे Z3 को भी पेश करे लेकिन फिलहाल इस बारे में काम ही ख़बरें है.

IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

एचटीसी

भले ही 2015 एचटीसी के लिए एक अच्छा साल न रहा हो. लेकिन ख़बरों के अनुसार कंपनी एक नये फ्लैगशिप फ़ोन पर काम कर रही है. फिलहाल इस फ़ोन को O2 के नाम से जाना जा रहा है और इसमें 6-इंच की QHD डिस्प्ले दी जा सकती है. इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर हो सकता है, इसके साथ ही एचटीसी डिजायर सीरीज का एक नया फ़ोन भी IFA के दौरान पेश किया जा सकता है.

IFA 2015 में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोंस

ब्लैकबैरी

काफी समय से चर्चा की जा रही है की जल्दी ही ब्लैकबैरी बाज़ार में अपना एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन पेश कर सकता है और इसका कोड नाम वेनिस रखा गया है. ये एक एंड्राइड फ़ोन होगा जिसमें स्लाइड-आउट QWERTY कीबोर्ड हो सकता है. ख़बरों की माने तो इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर होगा.