इस्राइल की स्टार्टअप सिरिन लैब्स ने अपना नया हाई-एंड स्मार्टफ़ोन 14,000 डॉलर की कीमत में लॉन्च किया है, इसकी कीमत अगर भारतीय रुपयों में देखें यह लगभग Rs. 9 लाख के ऊपर का है. यह एंड्राइड स्मार्टफ़ोन आपको चिप-टू-चिप 256-बिट एन्क्रिप्शन का वादा करता है जैसे मिलिट्री के कम्युनिकेशन के लिए होता है. इसे “स्मार्टफोंस का रोंल्स रॉयस” कहा जा रहा है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन का असली नाम सोलारिन है. इसे लन्दन में मंगलवार को लॉन्च किया गया था. आइये इस स्मार्टफ़ोन को हर एंगल से जानते हैं... आगे की स्लाइड्स में आप इसके बारे में जान सकते हैं.
यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन को इसके बैक से देख सकते हैं... वाकई ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन है.
स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें आपको 23.8MP के कैमरा के साथ 5.5-इंच की IPS LED 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिल रही है.
इस स्मार्टफ़ोन की एक और तस्वीर आप यहाँ देख सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन में 23.8MP का कैमरा मौजदू है जिसे आप यहाँ देख सकते हैं.
इसमें सबसे एडवांस प्राइवेसी तकनीक मौजूद है. कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन को दुनिया के सबसे शानदार मटेरियल से बनाया गया है. और इसमें प्राइवेसी के लिए शानदार से शानदार तकनीकें दी गई हैं.
यह एंड्राइड स्मार्टफ़ोन आपको चिप-टू-चिप 256-बिट एन्क्रिप्शन का वादा करता है जैसे मिलिट्री के कम्युनिकेशन के लिए होता है. इसे “स्मार्टफोंस का रोंल्स रॉयस” कहा जा रहा है.
एक अन्य रंग में आप इस स्मार्टफ़ोन को देख सकते हैं, इसे गोल्ड रंग में भी ख़रीदा जा सकता है.
इसकी डिस्प्ले भी एक नज़र में काफी बढ़िया लग रही है.
एक और रंग में आप इसे खरीद सकते हैं, यहाँ आप इसे सफ़ेद रंग में देख रहे हैं.