मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jun 13 2016
मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

लेनोवो ने बाज़ार में अपने दो नए फोंस मोटो Z और Z फ़ोर्स पेश किए हैं. वैसे बता दें कि, यह एक ही फ़ोन के दो वर्जन माने जा सकते हैं. मोटो Z थोड़ा पतला है, वहीँ दूसरे में एक बड़ी बैटरी और एक शटरशील्ड स्क्रीन मौजूद है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह गिरने पर ब्रेक नहीं होगी. बता दें कि इन्हें भारत में सितम्बर में लॉन्च किया जा सकता है. आइये जानते हैं इनके बारे में...

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

आइये शुरू करते हैं मोटो Z से:

डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1440p
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 820
रैम: 4GB
स्टोरेज: 32/64GB
कैमरा: 13MP, 5MP
बैटरी: 2600mAh
ओएस: एंड्राइड: 6.0.1

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जिसके माध्यम से आप 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

साथ ही बता दें कि यह 5.5mm थिक है और काफी बढ़िया लग रहा है.

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

यहाँ आप फ़ोन में दिया गया है USB-type C पोर्ट देख सकते हैं.

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

आइये अब एक नज़र डालते हैं मोटो Z फ़ोर्स पर:

डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1440p
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 820
रैम: 4GB
स्टोरेज: 32/64GB
कैमरा: 21MP, 5MP
बैटरी: 3500mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

पिछले फ़ोन में मुकाबले इसमें बड़ी बैटरी दी गई है.

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

इसकी डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें शटरशील्ड डिस्प्ले दी गई है. 

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

इसके अलावा इसमें कैमरा भी 21MP का है जो पहली नज़र में काफी बढ़िया लग रहा है. 

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

और इनके साथ आपको मोटोमोड्स भी मिल रहे हैं जो काफी बढ़िया हैं.

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

आप यहाँ बहुत से मोटोमोड्स को देख सकते हैं.

मिलिए मोटो Z और इसके मोड्यूलर साथियों से...

आप यहाँ इस फ़ोन को प्रोजेक्टर मोड में देख सकते हैं, ये आपको 70-इंच की इमेज को प्रोजेक्ट करके दिखा सकता है.