MWC में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S7 और S7 एज को लॉन्च करने के बाद, सैमसंग अपने इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को भारत में भी ले आया है. आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोंस के बारे में इन तस्वीरों से...
इसे भी देखें: [Hindi - हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
आइये पहले बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी S7 के बारे में...
इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 48,900 रखी गई है, और यह कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है; आइये जानते हैं इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद स्पेक्स के बारे में...
डिस्प्ले: 5.1-इंच, 2560x1440 पिक्सेल
प्रोसेसर: एक्सीनोस 8890
रैम: 4GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 12MP, 5MP
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
यह स्मार्टफ़ोन देखने में गैलेक्सी S6 जैसा ही लगता है, सिम ट्रे के चरों और आप देख सकते हैं कि एक मेटल फ्रेम भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन वाटरप्रूफ है.
इन दोनों ही स्मार्टफोंस को IP68 का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है इसका मतलब है कि यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ हैं, पानी में गिरने पर भी इन स्मार्टफ़ोन का कुछ नहीं बिगड़ने वाला है. गैलेक्सी S7 1.5 मीटर गहरे पानी में लगभग 30 मिनट तक रहने के बाद भी ख़राब नहीं होने वाला है.
इस स्मार्टफ़ोन में सुपर AMOLED 5.1-इंच की डिस्प्ले दी गई है. आप यहाँ इसकी शानदार डिस्प्ले को देख सकते हैं.
पीछे की ओर दिया गया ग्लास बैक पैनल बढ़िया लग रहा है, लेकिन इस पर उँगलियों के निशान भी आप देख सकते हैं. फोन काफी बढ़िया है.
आइये अब बात करते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S7 एज की... इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 56,900 है. और इसके स्पेक्स भी काफी मिलते जुलते हैं पिछले स्मार्टफ़ोन S7 से... लेकिन फिर भी एक बार जान लेते हैं इसके स्पेक्स के बारे में भी...
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 2560x1440 पिक्सेल
प्रोसेसर: एक्सीनोस 8890
रैम: 4GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 12MP, 5MP
बैटरी: 3600mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
इसे भी देखें: [Hindi - हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
इसकी भी डिस्प्ले शानदार है. यह देखने में भी काफी बढ़िया है आप इसे यहाँ देख ही सकते हैं.
फ़ोन में 5MP का बढ़िया फ्रंट फेसिंग कैमरा f/1.77 अपर्चर के साथ दिया गया है, यह दोनों ही फोंस में एक जैसा है.
साथ ही बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में 12MP का रियर कैमरा मौजूद है वहीँ अगर बात करें S6 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 16MP का कैमरा था.
दोनों ही स्मार्टफोंस में पीछे की ओर उँगलियों के निशान आ जाते हैं. जो देखने में अच्छे नहीं लग रहे हैं.
इन दोनों ही स्मार्टफोंस के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है जो 17 मार्च तक चलने वाली है. और साथ ही बता दें कि जो इन स्मार्टफोंस के लिए प्री-बुकिंग कर रहे हैं उन्हें गियर VR हेडसेट फ्री में दिए जायेंगे.