पिछले सप्ताह इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा करने के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपने सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस को भारत में लॉन्च कर ही दिया. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 57,990 तय की गई है, और यह आपको डॉन रंगों सिल्वर और गोल्ड में आसानी से मिल जाएगा. हम इसके लॉन्च इवेंट पर मौजूद थे इसलिए वहीँ से आपके लिए लायें हैं इसकी खुछ ख़ास तसवीरें और जानकारियाँ... आइये जानते है इसमें क्या है ख़ास इसके फर्स्ट इम्प्रैशन से.
आइये शुरू करते हैं इसके खास स्पेक्स से...
प्रोसेसर: एक्सीनोस 7420
रैम: 4GB LDDR4
डिस्प्ले: 5.7-इंच QHD
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 16 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड लोलीपॉप 5.1
स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की बड़ी सुपर AMOLED क्वाड-एचडी डिस्प्ले दी गई है जो सभी लाइट कंडीशन्स में कहीं भी बढ़िया काम करती है. इसके व्युविंग एंगल्स भी काफी शानदार हैं.
सैमसंग ने इसमें एक नया फीचर “एज” डिस्प्ले डाला है, तो आप अपने पसंदीदा ऐप्स को इस एज पर स्वाइप करके भी खोल सकते हैं. यह एक बढ़िया फीचर कहा जा सकता है.
डिस्प्ले पर अगर नीचे की ओर ध्यान दें, यहाँ एक होम बटन है जो सैमसंग के लगभग हर फ़ोन में आपको देखने को मिल जाएगा. यह फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है. बता दें कि इसकी परफॉरमेंस अपने आप में ख़ास है.
अगर फ़ोन के कोणों को देखें तो उन्हें ड्यूल एज कर्व्ड दिया गया है. यह सैमसंग के S6 एज से काफी मेल खाता है. फ़ोन की बनावट काफी बढ़िया है और यह हाथ में लेने पर पता चलता है कि क्जाफी हल्का भी है. अपनी मेटल की बनावट के बाद भी यह काफी हल्का मालूम पड़ता है.
इसमें भी S6 एज की तरह समान कैमरा दिया गया है. लेकिन कैमरा सॉफ्टवेयर में कुछ अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है. जिसका मतलब यह है कि अब तक स्मार्टफोंस में आ रहे कैमरा में यह कैमरा एक शानदार कैमरा कहा जा सकता है.
हालाँकि हमने सैमसंग के पहले भी कई स्मार्टफोंस ऐसे देखें है जिनकी स्क्रीन बड़ी है और जो रिमूवेबल बैटरी के साथ आते हैं लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में उस प्रथा को तोडा है. यह एक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
इसके साथ हमने एक कीबोर्ड कवर भी देखा है, जिसकी कीमत Rs. 3,599 है. इसके अलावा सैमसंग ने और कवर्स और केस की घोषणा भी की है इस स्मार्टफ़ोन के लिए... और अधिक जानें यहाँ से.