Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

द्वारा Ashwani Kumar | अपडेटेड Feb 21 2019
Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

सैमसंग की ओर से उसके सैन फ्रांसिस्को में हुए सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2019 में अपनी Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोंस के साथ अन्य कई डिवाइस भी लॉन्च किये गए हैं. कंपनी की ओर से उसके Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 Plus और Galaxy S10e मोबाइल फोंस के साथ एक फोल्डेबल फोन भी लॉन्च कर दिया गया है. हालाँकि यह डिवाइस किसी भी तरह से फोल्डेबल नहीं कहा जा सकता है. 

सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन को एक बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको पांच कैमरा मिलते हैं. सैमसंग गैलेक्सी S10 तीनों स्मार्टफोंस के बीच में एक सिंगल फ्रंट कैमरा कैमरा, छोटी स्क्रीन और एक छोटी बैटरी के साथ आता है, इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10e मोबाइल फोन की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि यह मोबाइल फोन iPhone XR को स्पेक्स के मामले में कड़ी टक्कर दे सकता है.

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एज-टू-एज स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसे एजेस से फोल्ड भी किया गया है. इसके अलावा स्क्रीन के अंदर ही आपको ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है. आप इसे राईट टॉप कार्नर पर देख सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की एज डिस्प्ले मिल रही है. हालाँकि अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 की चर्चा करें तो इसमें एक 6.1-इंच की स्क्रीन मौजूद है. दो पंच होल कैमरा के होने के कारण, इसे इनफिनिटी O डिस्प्ले कहते हैं. 

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

सैमसंग ने एक साल पहले अपने ड्यूल अपर्चर वाले सैमसंग गैलेक्सी S9 सीरीज को लॉन्च किया था, हालाँकि इस बार कंपनी की ओर से कुछ नया किया गया है. इस बार कंपनी ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज को अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ लॉन्च किया है. आपको बता देते हैं कि दोनों ही सैमसंग गैलेक्सी S10+ और Samsung Galaxy S10 में आपको एक 12MP का एक स्टैण्डर्ड वाइड और टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसके अलावा एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है. आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर जो एक फिक्स्ड फोकस f/2.2 अपर्चर वाला, और वाइड एंगल सेंसर f/1.5 और f/2.4 ड्यूल अपर्चर दिया गया है, जैसा Galaxy S9 में देखा गया था. इसके अलावा एक 12MP का टेलीफोटो लेंस PDAF और OIS के साथ f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ दिया गया है.

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

फोन के फ्रंट पर आपको Samsung Galaxy S10+ मोबाइल फोन में दो कैमरा मिल रहे हैं, हालाँकि Galaxy S10 म एयः संख्या मात्र एक ही है. अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 10MP का ड्यूल Pixel सेंसर और एक 8MP का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है. इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा सेंसर मिल रहा है. 

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन में आपको 7nm प्रोसेसर से निर्मित Exynos 9820 चिपसेट और 8GB के अलावा 12GB की रैम दी गई है, इसके अलावा अगर आप स्टोरेज की बात करें तो आपको बता देते हैं कि आपको लगभग 1TB तक के स्टोरेज भी मिल रही है. हालाँकि अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको वही प्रोसेसर जिसके बारे में अभी हमने ऊपर चर्चा की है, के साथ एक 8GB की रैम और लगभग 512GB तक की स्टोरेज मिल रही है. इसके अलावा आपको माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट भी मिल रही है.

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

अगर हम एक बड़े वैरिएंट यानी सैमसंग गैलेक्सी S10+ की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 4100 mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको एक 3400 mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. इसके अलावा दोनों ही मोबाइल फोंस की बैटरी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और लगभग 36 फीसदी सैमसंग गैलेक्सी S9 से ज्यादा तेज़ काम करने में सक्षम है. 

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और सैमसंग गैलेक्सी S10 5G कहीं न कहीं शोस्टॉपर कहे जा सकते हैं. लेकिन अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 की चर्चा करें तो यह भी कुछ कम नहीं है. सैमसंग गैलेक्सी S10 और Samsung Galaxy S10+ मोबाइल फोंस के साथ Samsung Galaxy S10e मोबाइल फोन को 21 फरवरी यानी आज से प्री-आर्डर किया जा सकता है. इसके अलावा फोंस को US में 8 मार्च से सेल के लिए लाया जाने वाला है.

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

अगर हम कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S10 मोबाइल फोन की कीमत 899 डॉलर यानी लगभग Rs 63,900 से शुरू होती है, इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत की बात करें तो यह लगभग 999 डॉलर यानी लगभग Rs 71,000 से शुरू होती है. इसके साथ ही अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10e मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसकी कीमत लगभग 749.99 डॉलर यानी लगभग Rs 53,300 से शुरू होती है. हालाँकि आपको यह भी बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज की भारतीय कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठा है. 

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज की कुछ और तस्वीरें

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज की कुछ और तस्वीरें

Samsung Galaxy S10 सीरीज को करीब से जानें इन तस्वीरों से...

सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज की कुछ और तस्वीरें