कुछ समय पहले सैमसंग ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस गैलेक्सी J5 और J7 के साथ एक्सपेरिमेंट किया था, जो कि बजट स्मार्टफोंस की फेहरिस्त में अपने आप को बढ़िया साबित कर चुके हैं और अब एक बार फिर से सैमसंग ने अपने दो मिड-रेंज स्मार्टफोंस के साथ बाज़ार में कदम रखा है. ये स्मार्टफ़ोन्स गैलेक्सी on5 और on7 हैं. इन दोनों स्मार्टफोंस को कल ही भारत में लॉन्च किया गया था. इन्हें आप फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आसानी से ले सकते हैं. हमें इन दोनों स्मार्टफोंस को कुछ समय के लिए इस्तेमाल करने का एक अवसर मिला तो हमने सोचा क्यों न इन्हें आपसे भी रूबरू करा दिया जाए. आइये जानते हैं क्या ख़ास है इन दोनों बजट स्मार्टफोंस में...?
आइये सबसे पहले जानते हैं कि आखिर गैलेक्सी on7 में क्या क्या स्पेक्स दिए गए हैं.
प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410
सीपीयू: 1.2GHz क्वाड-कोर
रैम: 1.5GB
डिस्प्ले: 5.2-इंच, 720p
स्टोरेज: 8GB
कैमरा: 13MP, 5MP
बैटरी: 3000mAh
कीमत: Rs. 10,990
आइये अब बात करते हैं गैलेक्सी on5 के स्पेक्स की...
प्रोसेसर: एक्सीनोस 3475
सीपीयू: 1.3GHz क्वाड-कोर
रैम: 1.5GB
डिस्प्ले: 5-इंच, 720p
स्टोरेज: 8GB
कैमरा: 8MP, 5MP
बैटरी: 2600mAh
कीमत: Rs. 8,990
दोनों ही स्मार्टफोंस में 720p HD रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है, साथ ही दोनों में ही TFT पैनल भी दिया गया है. लेकिन दोनों की डिस्प्ले साइज़ में थोडा अंतर जरुर है.
पहली नज़र में देखने पर दोनों स्मार्टफोंस की डिस्प्ले के रंग फीके लगते हैं. और इसके रंग एक पॉइंट पर जाकर देखने पर सही लगने लगते हैं, लेकिन पहली नज़र में यह काफी फीके लगते हैं.
दोनों स्मार्टफ़ोन में ऊपर की ओर एक 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जो कि सही लाइट में बढ़िया तस्वीरे लेने में सक्षम है.
सैमसंग अभी भी अपने उसी पुराने डिजाईन के साथ बाज़ार में फोंस उतारता जा रहा है. जैसे पिछले सभी स्मार्टफोंस में देखा गया है. होम बटन उभरा हुआ और उसके साथ दो नेविगेशन बटन. इसके साथ ही आने वाले कुछ स्मार्टफोंस की तरह सैमसंग के स्मार्टफोंस में अभी तक कोई USB-type C पोर्ट देखने को नहीं मिला है.
जैसा कि हम फीचर्स में पहले ही बता चुके हैं कि on5 में 8MP का रियर कैमरा और on7 में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोंस के कैमरा में ऑटोफोकस और सिंगल LED फ़्लैश दी गई है.
जैसा कि पहले के फोंस में देखा गया है इन स्मार्टफोंस में भी बैक पैनल प्लास्टिक से निर्मित है. बता दें कि स्मार्टफोंस में रिमूवेबल बैक पैनल दिया गया है. साथ ही इन्हें फौक्स लेदर फिनिश दी गई है. फोंस की साइड्स को मेटल की फिनिषा दी गई है जिससे स्मार्टफोंस शानदार दिखते हैं.
अगर बैटरी की बात करें तो on5 में 2600mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. और on7 को 3000mAh क्षमता की बैटरी के साथ बाज़ार में उतारा गया है. और कंपनी के अनुसार दोनों ही स्मार्टफोंस की बैटरी पूरे एक दिन तक चलने में सक्षम है. अगर आप उन्हें एक बार चार्ज केर लें तो...
इसके साथ ही बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस 4G सपोर्ट के साथ आये हैं. साथ ही दोनों ही ड्यूल-सिम को भी सपोर्ट करते हैं. माइक्रोएसडी सपोर्ट भी स्मार्टफोंस में दी गई है जिसके माध्यम से आप 128GB तक डाटा कैपेसिटी एक्सपैंड कर सकते हैं.