सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt स्मार्टफ़ोन कुछ समय पहले ही बाज़ार में पेश किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 18,490 है. यह स्मार्टफ़ोन दो रंगों- ब्लैक और गोल्ड में पेश किया गया है. सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt स्मार्टफ़ोन में मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है.
आइये एक नज़र डाल लेते हैं इसके स्पेक्स पर...
प्रोसेसर: सैमसंग एक्सीनोस 7870, ओक्टा-कोर, 1.6GHz
रैम: 3GB
स्टोरेज: 32GB
बैटरी: 3300mAh
कैमरा: 13MP (rear), 8MP (front)
डिस्प्ले: 5.5-inch, IPS LCD, 1080x1920 pixels
OS: एंड्राइड मार्शमैलो 6.0.1
कीमत: Rs. 18,490
उपलब्धता: फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध
इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिल्ला ग्लास के साथ दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है, इस कैमरे का अपर्चर f/1.9 है और यह LED फ़्लैश के साथ आता है. इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है, इसका अपर्चर f/1.9 है.
यह 1.6GHz ओक्टा-कोर एक्सनोस 7870 प्रोसेसर, ARM माली T830 MP1 GPU और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है, जिसे होम बटन पर दिया गया है.
यह फ़ोन 3300mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी से लैस है, कंपनी का दावा है कि यह 3G नेटवर्क पर 21 घंटों तक का टॉक टाइम देता है.
इसका साइज़ 151.7 x 75.0 x 8.0 mm और वजन 167 ग्राम है.
इस फ़ोन में पॉवर प्लानिंग फीचर भी मौजूद है, जिसके जरिये बैटरी को मैनेज किया जा सकता है, इसके तहत रिज़र्व बैटरी, एक्सटेंड बैटरी और जीरो बैटरी पर कॉल फोर्वार्डिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.
यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G LTE, वाईफाई (802.11 b/g/n 2.4GHz), वाईफाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.