सैमसंग ने हाल ही अपने दो नए स्मार्टफोंस की घोषणा की है. यह स्मार्टफोंस हैं गैलेक्सी J5 और J7. यह दोनों ही स्मार्टफोंस 10-15K की कीमत में आपको आसानी से मिल जायेंगे. गैलेक्सी J5 की कीमत 11,999 है और गैलेक्सी J7 की कीमत 14,999 रखी गई है. इन दोनों ही स्मार्टफोंस के कुछ फीचर्स को छोड़कर ज्यादाटार आपस में मेल खाते हैं. आइये आगे की स्लाइड्स में इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
यहाँ आपके सामने है सैमसंग गैलेक्सी J7, यह स्मार्टफ़ोन इन दोनों में से बड़ा है.
मुख्य स्पेक्स:
प्रोसेसर: 1.5GHz ओक्टा-कोर एक्सीनोस 7580
रैम: 1.5GB
डिस्प्ले: 5.5-इंच 720p
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल
बैटरी: 3000mAh
इस स्मार्टफ़ोन का वजन 170 ग्राम है. बता दें कि फ़ोन कुछ भारी लग रहा है. इसके साथ साथ इसकी स्क्रीन भी कुछ बड़ी है.
जहां आपको बता दें कि सैमसंग के नए A सीरीज के स्मार्टफ़ोन में प्लास्टिक और मेटल की शैल है. इस स्मार्टफ़ोन में चारों ओर प्लास्टिक ही है. कहना आसान है कि यह स्मार्टफ़ोन पूरी तरह प्लास्टिक से बना हुआ है. इसके साथ ही इसकी बैक भी रिमूवेबल है.
सैमसंग गैलेक्सी J7 में इसके बायीं ओर वॉल्यूम रॉकर बटन्स हैं. यहाँ आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं.
इसके साथ ही बता दें फ़ोन के दायीं ओर इसके पॉवर और लॉक बटन को स्थान दिया गया है. इसके साथ ही इसकी साइड्स को प्लास्टिक के ऊपर मेटल फ़िनिश दी गई है. जैसा कि हमने पहले के कई सैमसंग फोंस में देखा है. आप यहाँ इसकी तस्वीर में देख सकते है.
स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके व्युविंग एंगल्स काफी बढ़िया हैं इसका कंट्रास्ट भी काफी शार्प है. डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 720P एचडी है.
इसमें आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है, जो बढ़िया सेल्फी लेने में सक्षम है.
इसका नेविगेशन कीस का बटन लेआउट फिर से पूरी तरह से सैमसंग का पारंपरिक डिजाईन ही है. इस स्मार्टफ़ोन में बायीं की एक मल्टी-टास्किंग की है. इसका होम बटन इस बार भी फिजिकल रखा गया है
स्मार्टफ़ोन में बैक में आपको एक 13 मेगापिक्सेल का बढ़िया रियर कैमरा मिल रहा है. इससे तस्वीरे लेने में कुछ लैग जरुर सामने आये हैं लेकिन कुलमिलाकर इसे बढ़िया कहा जा सकता है.
स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 पर चलता है, इसके साथ ही इसे सैमसंग के नए टचवीज़ यूआई से भी कपल किया गया है.
और चलिए अब बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी J5 की, तो बता दें यह है गैलेक्सी J5 यह इन दोनों स्मार्टफोंस में कुछ छोटा है. आइये एक नज़र डालते हैं इसके कुछ मुख्य स्पेक्स पर:
मुख्य स्पेक्स:
प्रोसेसर: 1.2GHz क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410
रैम: 1.5GB
डिस्प्ले: 5-इंच 720p
स्टोरेज: 8GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल
बैटरी: 2600mAh
यह स्मार्टफ़ोन भी पहले वाले की तरह ही प्लास्टिक से बना है. इसकी बैक भी रिमूवेबल है. इसके अलावा इसके पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन भी J7 की तरह ही उसी स्थान पर रखे गए हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इसके स्पेक्स J7 से काफी मिलते जुलते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन का वजन महज़ 150 ग्राम है. जो अगर कुछ अन्य फोंस से इसकी तुलना करें तो यह काफी भारी है. हालाँकि इसकी 5-इंच की डिस्प्ले के कारण इसे आसानी से होल्ड किया जा सकता है.
स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की 720p की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके व्युविंग एंगल्स भी काफी बढ़िया है.
स्मार्टफ़ोन में कैमरा भी बिलकुल एक जैसा है. 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा इस स्मार्टफ़ोन में है.