सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Aug 17 2015
सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

सैमसंग ने अपने फोंस की बनावट में पिछले साल खासा बदलाव किया है, इन नए फोंस में मेटल और ग्लास ने एक अच्छी जगह बना ली है, अब इनके बिना फोंस को डिजाईन नहीं किया जाता है. और जिन प्लास्टिक से बने सैमसंग के फोंस को हम जानते थे, जिन्हें हमने देखा था वह धीरे धीरे कहीं विलुप्त से होते जा रहे हैं. और हाल ही में लॉन्च हुआ सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन इस नए डिजाईन परंपरा का सबसे नवीन उदाहरण लगता है. आइये जानते हैं सैमसंग के नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी A8 के बारे में...

सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

इससे पहले की हम शुरू करें आइये इसके स्पेक्स पर एक नज़र डाल लेते हैं.

प्रोसेसर: एक्सीनोस 5420

रैम: 2GB

डिस्प्ले: 5.7-इंच 1080p

कैमरा: 16 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल

स्टोरेज: 32GB

बैटरी: 3050mAh

ओएस: एंड्राइड 5.1

सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है, साथ ही इसकी स्क्रीन की अगर बात करें तो यह सुपर AMOLED पैनल से लैस है. साथ ही इसमें बढ़िया व्यइंग एंगल्स भी है.

सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

इसके टॉप में यहाँ कुछ सेंसर्स की ऐरे है, और साथ ही 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.

सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

और इसके साथ ही अगर इसके बॉटम पर ध्यान दें तो यहाँ एक ‘होम’ बटन दिया गया है जैसा कि आप यहाँ देख ही रहे हैं. इसे आप एक फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ देख सकते हैं कि यहाँ एक माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5mm का जैक भी देख सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

फ़ोन के बाहिनी और वॉल्यूम को घटाने और बढाने के लिए दो अलग अलग बटन दिए गए हैं, आप यहाँ देख सकते हैं. और साथ ही इसकी दाहिनी और फ़ोन का पॉवर बटन है.

सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

फ़ोन ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है, और आप इसकी सेकंड सिम को माइक्रोएसडी स्लॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं अगर आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज से ज्यादा स्टोरेज चाहिए.

सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

इसके अलावा फ़ोन में एक 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. और साथ ही यहीं पर इसके स्पीकर्स भी दिए गए हैं. 

सैमसंग गैलेक्सी A8 का फर्स्ट लुक

स्मार्टफ़ोन में एक 3050mAh क्षमता की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है, और इसका वजन महज़ 151 ग्राम है.