सैमसंग भारत में अपनी गैलेक्सी A सीरीज 2017 को पेश करने के लिए बिलकुल तैयार बैठा है. बहुत जल्द ही भारतीय बाज़ार में सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017), A5 (2017) और A3 (2017) दस्तक दे सकते हैं.
अब इन फोंस को एक भारतीय ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट पर देखा गया है, अब इसे देख कर तो यही उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फोंस बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में पेश हो सकते हैं. हालाँकि अभी तक इन स्मार्टफोंस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी इस वेबसाइट पर नहीं दी गई है.
अभी हाल ही में इन फ़ोन को रूस की कई ऑनलाइन रिटेलर्स साइट पर देखा गया था. अगर रूसी वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर नज़र डालें तो सैमसंग गैलेक्सी A3 (2017) की कीमत RUB 22,990 (लगभग Rs 25,976), A5 (2017) की कीमत RUB 27,990 (लगभग Rs 31,619 ) और A7 (2017) की कीमत RUB 32,990 (लगभग Rs 37,250) है.
सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज 2017 में मेटल बॉडी और 3D ग्लास बैक मौजूद है, जो इन फोंस को बहुत ही अच्छा लुक देता है. इसके साथ ही यह IP68 सर्टिफाइड है, जो इसे वाटर और डस्ट प्रूफ बना देता है. यह सारे स्मार्टफोंस USB टाइप-C पोर्ट, एक्सपेंडेबल स्टोरेज से लैस है. इन फ़ोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.
गैलेक्सी A7 (2017) में 5.7-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 1.9GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह 3600mAh की बैटरी से लैस है. वहीँ गैलेक्सी A5 (2017) स्मार्टफोन में 5.2-इंच की फुल HD सुपर AMOLDED डिस्प्ले और 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसके बाकी स्पेक्स गैलेक्सी A7 (2017) के जैसे ही हैं.
वहीँ अगर बात की जाये, गैलेक्सी A3 (2017) स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4.7-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 2350mAh की बैटरी भी दी गई है.