ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Sep 27 2019
ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

Reliance JioFiber broadband आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। वादे के मुताबिक सर्विस को 1600 शहरों में पेश किया गया है। इसका मंथली (मासिक) सब्स्क्रिप्शन प्लान Rs 699 से शुरू होता है और न्यूनतम 100Mbps की स्पीड ऑफर करता है। जियोफाइबर प्लांस के अलावा, कंपनी ने कुछ आगामी जियो फाइबर सर्विसेज़ की जानकारी भी साझा की है जैसे फ्री फ़िक्स्ड लैंडलाइन, OTT ऐप का फ्री सब्स्क्रिप्शन आदि। आज हम आपको इन्हीं प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

Reliance JioFiber plans

JioFiber प्लान्स की कीमत Rs 699 से शुरू होती है और 100Mbps की स्पीड ऑफर करता है। नए उपभोक्ता को डिपॉज़िट चार्ज के तहत Rs 2,500 की वन-टाइम पेमेंट जमा करनी होगी, जिसमें Rs 1500 सेक्योरिटी डिपॉज़िट है और Rs 1,000 नॉन-रिफ़ंडेबल इन्स्टालेशन चार्जेस हैं। अगर यूजर Rs 699 वाला प्लान सबस्क्राइब करता है जो कि 'Bronze'  के नाम से आया है तो इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा लेकिन हाई स्पीड 100GB + 50 GB तक मिलेगी। यह डाटा खत्म होने के बाद यूज़र्स 1Mbps स्पीड पर इंटरनेट उपयोग कर सकते हैं। अतिरिक्त डाटा इंटरोडक्टरी बेनिफ़िट के तहत छह महीने तक ऑफर किया जाएगा। यह ध्यान दें कि, 1Mbps की FUP आगे बताए गए सभी JioFiber प्रीपैड रीचार्ज प्लान्स पर लागू होती है।

 

ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

JioFiber का अगला प्लान Rs 849 का प्रीपैड प्लान है जिसे 'Silver’ नाम दिया गया है। इस रीचार्ज ऑप्शन में 200GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। हाई-स्पीड ऑफर के तहत 200GB इंटरोडक्टरी ऑफर दिया जाएगा। Rs 699 के इस प्लान की तरह इस प्लान में भी 100Mbps स्पीड सेट की गई है।

ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

Rs 1,299 की कीमत में आया Gold प्रीपैड प्लान 500GB मंथली डाटा के साथ आता है और इसकी स्पीड 500GB रहती है। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत, कंपनी इस प्लान में 250GB डाटा ऑफर कर रही है।

ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

बात करें Rs 2,499 के प्लान की तो यह डायमंड JioFiber प्लान 1250GB मंथली डाटा के साथ आता है और इसकी स्पीड 500Mbps है। इस प्लान में इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत छह महीने के लिए अतिरिक्त 250GB डाटा में मिल रहा है।

ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

जो यूज़र्स हाई बैंडविड्थ और डाटा चाहते हैं वो Rs 3,999 वाला प्लैटिनम प्लान सब्सक्राइब कर सकते हैं जो 1Gbps स्पीड पर 2500GB डाटा ऑफर कर रहा है।

ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

इसके अलावा, Titanium JioFiber प्लान की बात करें तो Rs 8,499 का प्लान 1Gbps स्पीड के साथ 5000GB डाटा ऑफर करता है।

ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

ऊपर बताए गए JioFiber प्रीपैड प्लान्स में फ्री वॉइस बेनिफ़िट और TV विडियो कॉलिंग का लाभ मिलेगा। JioFiber  इंटरनेट सर्विस में ज़ीरो लेटेंसी गेमिंग और होम नेटवर्किंग सर्विस जैसे कंटैंट शेयरिंग आदि भी शामिल हैं। इसके अलावा, सर्विस में Norton डिवाइस सिक्योरिटी भी शामिल है जो 5 डिवाइसेज़ तक सीमित है। JioFiber Platinum और Titanium प्लांस में यूज़र्स VR कंटैंट एक्सैस कर सकते हैं और साथ ही फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो मूवीज़ और स्पेशल स्पोर्ट्स कंटैंट का भी मज़ा ले सकते हैं।

ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

Jio कुछ होम गेटवे डिवाइसेज़ भी दे रहा है और सभी जियो फाइबर प्लांस के साथ Jio 4K Set Top Box फ्री है। Bronze JioFiber सब्स्क्रिप्शन में यूज़र्स को तीन महीनों के लिए जियोसिनेमा और जियोसावन का एक्सैस मिलेगा। अगर यूज़र्स सिल्वर प्लान की ओर जाते हैं तो साथ ही तीन महीने का OTT ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलेगा, हालांकि अभी जियो ने इसके बारे में पूरा खुलासा नहीं किया है। Gold, Diamond और Platinum जियोफाइबर प्रीपैड प्लान सब्सक्राइबर्स को एक साल के लिए OTT ऐप्स का फ्री एनुयल सब्स्क्रिप्शन मिलेगा।

ये हैं Reliance JioFiber के सभी प्लान्स, Rs 699 से शुरू

JioFiber तीन, छह और 12 महीनों के लिए प्लांस ऑफर कर रहा है। Jio जल्द ही बैंक्स के साथ साझेदारी कर के EMI स्कीम की भी घोषणा कर सकता है।